Nojoto: Largest Storytelling Platform

सैर कर दुनिया की गाफिल जिंदगानी फिर कहाँ , जिन्दगा

सैर कर दुनिया की गाफिल जिंदगानी फिर कहाँ ,
जिन्दगानी गर रही तो नौजवानी फिर कहाँ ।
अभी वक़्त है सैर कर लो ,
गर आ गयी रात तो शाम सुहानी फिर कहाँ । 
कभी बैठो हवाई जहाज़ में और लो सपनों की उड़ान ,
कभी देखो उस फ्लाइट स्टीवरडेस की प्यारी मुस्कान। 
कभी हज़ारों फ़ीट की ऊँचाईं पर जहाज में खाना खा के देखो ,
कभी पहाड़ की चोटी पर खड़े होके गाना गा के देखो ।
कभी जाओ समंदर किनारे और ठंडी हवा लो ,
खुद को उस हवा में पूरा बहा दो ।
कभी रेत पर नंगे पाव चलके देखो ,
दुनिया कितनी हसीन है निकल के देखो। 
अगर नही देखा तुमने कुछ भी तो ये कहानी फिर कहाँ ,
सैर कर दुनिया की गाफिल जिंदगानी फिर कहाँ। 

सफर में रहो । 😊 सफर में रहो
सैर कर दुनिया की गाफिल जिंदगानी फिर कहाँ ,
जिन्दगानी गर रही तो नौजवानी फिर कहाँ ।
अभी वक़्त है सैर कर लो ,
गर आ गयी रात तो शाम सुहानी फिर कहाँ । 
कभी बैठो हवाई जहाज़ में और लो सपनों की उड़ान ,
कभी देखो उस फ्लाइट स्टीवरडेस की प्यारी मुस्कान। 
कभी हज़ारों फ़ीट की ऊँचाईं पर जहाज में खाना खा के देखो ,
कभी पहाड़ की चोटी पर खड़े होके गाना गा के देखो ।
कभी जाओ समंदर किनारे और ठंडी हवा लो ,
खुद को उस हवा में पूरा बहा दो ।
कभी रेत पर नंगे पाव चलके देखो ,
दुनिया कितनी हसीन है निकल के देखो। 
अगर नही देखा तुमने कुछ भी तो ये कहानी फिर कहाँ ,
सैर कर दुनिया की गाफिल जिंदगानी फिर कहाँ। 

सफर में रहो । 😊 सफर में रहो