Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser2713448204
  • 14Stories
  • 69Followers
  • 149Love
    297Views

सूरज गुप्ता

क्या लिखूं मै अपने बारे में जब मेरी #मां ने मुझे लिखा..........

  • Popular
  • Latest
  • Video
000cf71f6d8b998d93147ce91ffd777e

सूरज गुप्ता

मलाल नहीं करना अब
जो मिल गया ओ अपना हैं
और जो नहीं मिला ओ सपना हैं
मगर एक दिन उस सपने को भी
     जरूर अपना बनाना हैं
19-04-2023.....

©सूरज गुप्ता
000cf71f6d8b998d93147ce91ffd777e

सूरज गुप्ता

देखो गुरु कुछ ज्यादा तो नहीं
मगर कुछ तो जरूर 
अपने बारे में बतायेगे
विहार से बिहार होने का
गाथा आज आपको जरूर सुनायेगे 
पूर्व ऐतिहासिक युग से लेकर आधुनिक युग
        तक का हैं हमरा इतिहास
उत्तर में नेपाल पूर्व में बंगाल 
पश्चिम में U. P से लेकर दक्षिण में
झारखंड तक फैला हैं हमरा
    भौगौलिक विस्तार 
 बृहद्रथ, बिम्बिसार, शिशुनाग, चंद्रगुप्त
से लेकर चद्रगुप्त द्वितीय तक था
        हमरा वंश विस्तार  
बुद्ध, महावीर, चाणक्य और अश्वघोष
जैसे विचारक हैं हमरी पहचान
गंगा, सोन, पुनPUN से लेकर
गंडक, बुढी गंडक, कोसी और महानंदा
जैसी नदियाँ हैं हमरा जीर्णोद्धार
अधिशेष और भी हैं हमरी पहचान
 लेकिन लिट्टी- चोखा के साथ बस
करते हैं अपना आज गुणगान
🇮🇳जय बिहार जय बिहार जय बिहार🇮🇳

©सूरज गुप्ता बिहार दिवस

बिहार दिवस #कविता

000cf71f6d8b998d93147ce91ffd777e

सूरज गुप्ता

मैंने उसे हँसते देखा हैं
साथ ही रोते भी देखा हैं
हर मुश्किल हालत से
  गुजरते भी देखा हैं
ये दौर- ए- मुश्किल भी
        गुजर जाएगा
बस अपना आत्मविश्वास बनाए रखो

©सूरज गुप्ता
  #daur_e_mushkil
000cf71f6d8b998d93147ce91ffd777e

सूरज गुप्ता

बद से बत्तर हो गईं
      हैं जिंदगी
कभी खुद की समस्या
कभी पारिवारिक समस्या
कभी समाज क्या कहेगा
  इसकी समस्या
साला समस्या अब ये
 आम समस्या नहीं रह गयी हैं
बल्कि BPSC के Question पैटर्न 
की तरह दिन- प्रतिदिन 
update ही होती जा रही हैं

©सूरज गुप्ता
  #aspirant की समस्या.....

#aspirant की समस्या..... #विचार

000cf71f6d8b998d93147ce91ffd777e

सूरज गुप्ता

हे मेरी जगत जननी
हे मेरी पालनकर्ता
हे मेरी छत्रछाया
हे मेरी दुखों की समाहर्ता
क्या क्या बखान करू मैं तेरा
शब्द बने नहीं है इस संसार में
जो तेरे गुणगान को महिमामंडित कर सके
कितने ही मुश्किलों से 
शब्दो की इस मोती को
माग उधार लाया हूं 
तेरे इस गुणगान को महिमामांडित करने को
जमी पर आकाश के सूरज चांद और सितारे लाया हूं
 🎂जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं मां🎂

©सूरज अग्रवाल मां 🙏🙏🙏🙏🙏

#navratri2020

मां 🙏🙏🙏🙏🙏 #navratri2020 #कविता

000cf71f6d8b998d93147ce91ffd777e

सूरज गुप्ता

ये दिल है तेरा या किराए का मकान कोई
किश्त ज़्यादा मिली तो किरायेदार ही बदल डाला !!! #दिल ♥️

#दिल ♥️

000cf71f6d8b998d93147ce91ffd777e

सूरज गुप्ता

मलाल इस बात का नहीं था की
मैं उसे पा ना सका
बल्कि मलाल इस बात का है की
ओ अब इस दुनिया की भी नहीं रही......... 
Miss uhhhh @Mahi Gupta 😭😭😭 #मलाल♥️♥️

मलाल♥️♥️ #कविता

000cf71f6d8b998d93147ce91ffd777e

सूरज गुप्ता

देखा था उसे जब पहली दफा
क्या थी वो कोई खूबसूरती की मिसाल
 या थी कोई #अप्सरा स्वर्ग की
 हा हा शब्दो के इसी जाल में फंसा गई थी वो
 जब मैंने उससे पूछा कि
शब्दों का यह जाल कहां से सीखी हो
 तो वो अपने ही अंदाज में जवाब दे कर चली गई
अनजान शहर की अनजान गलियों में
आज की दुनिया में जो प्यार की परिभाषा है
उसे वह सिरे से खारिज कर गई थी वो
बदले में प्यार की नई परिभाषा बतला गई थी वो
हां हां बिल्कुल ऐसी थी वो
चेहरे में चमक आखों में प्यार
स्वाभाव की नादान और मन की चंचल
बिल्कुल इस दुनिया में नई थी वो
हा हा मेरा पहला प्यार थी वो
यादों की एक सुनहरी पोटली 
और उस पोटली में यादों को
कुछ अपने है अंदाज़ में समेट गई थी वो
हा हा मेरा पहला प्यार #Mथी वो.. पहला प्यार#M

पहला प्यारM #कविता #अप्सरा #Mथी

000cf71f6d8b998d93147ce91ffd777e

सूरज गुप्ता

देखा तो तुम्हें कभी नहीं
ये तलब ताउम्र रहेगी
फिर भी प्यार तुमसे ही किया
ये बात तुम्हे भी याद ज़रूर रहेगी.... देखने की#तलब....

देखने कीतलब.... #कविता

000cf71f6d8b998d93147ce91ffd777e

सूरज गुप्ता

बिडमना ये देखिए देखना ये पड़ रहा
देश का प्रधानमंत्री देश के खातिर
नदमस्तक अपने ही प्रजा के सामने खड़ा #Lockdown 2.0
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile