#girl#rahultiwariबेटियाँ आंगन की चिड़िया
कही मिट्टी, कही सोने, कही कागज की गुड़िया हैं
मेरी नन्ही सी बेटी तो मेरे आंगन की चिडिया हैं ॥ 1॥
मेरी धड़कन में रहती हैं मेरी साँसो में बसती हैं।
वो माँ का नूर लगती हैं पिता के प्राण लगती हैं॥2॥
#कविता
#Love
मैंने कल एक झलक जिंदगी को देखा,
वो मेरी राह में गुनगुना रही थी ...
मैं ढूंढ़ रहा था उसे इधर उधर,
वो ऑंख मिचोली कर मुस्कुरा रही थी ...
एक अरसे के बाद आया मुझे करार,
राहुल तिवारी
#Isolated
मतलब की दुनिया थी
फरेब का जमाना था
दिल मे दुश्मनी थी
ओर दोस्ती का बहाना था..
समय की कीमत अखबार से पूछो,
राहुल तिवारी
#Moon
1) वक्त होता है बदलने के लिए,
ठहरते तो बस लम्हे ही हैं ....!!
2) मजदूर था वो मजबूर हो गया
रोजगार उससे ही दूर हो गया
सरहदें तो लांघी थी अमीरों ने
राहुल तिवारी
#sunlight
घर गुलज़ार,सूने शहर,
बस्ती बस्ती मे क़ैद हर हस्ती हो गई
आज फिर ज़िंदगी महँगी
और दौलत सस्ती हो गई।
भेजते रहीये
राहुल तिवारी
LastDayfamily
...दुनिया में यूँ ही होता है...
जब जब दर्द का बादल छाया,
जब गम का साया लहराया...
जब आँसू पलकों तक आया,
जब ये तनहा दिल घबराया... #NojotoFamily
राहुल तिवारी
#Fire#covid19#stayhomestaysafe
तस्वीर में साथ होने में और तकलीफ मे
साथ होने में बहुत फर्क होता है।
ना तुम दूर जाना ना हम दूर
जाएंगे
राहुल तिवारी
#sunlight
घर गुलज़ार,सूने शहर,
बस्ती बस्ती मे क़ैद हर हस्ती हो गई
आज फिर ज़िंदगी महँगी
और दौलत सस्ती हो गई।
भेजते रहीये