Nojoto: Largest Storytelling Platform
rktiwari3619
  • 21Stories
  • 278Followers
  • 219Love
    0Views

राहुल तिवारी

तुमको छुले जो हवा उसे छूना चाहूँ मैं, तू जो संग चले न होंगे तनहा रास्ते, कब तक मैं अकेले…

  • Popular
  • Latest
  • Video
04682588a87feaf705b523dfd6be4a97

राहुल तिवारी

(भाई बहन  पुनीत रिश्ते को  समर्पित )

    ----भैया मै बहन तुम्हारी हूँ----
 
मै बाबुल की प्यारी हूँ   माँ की राज दुलारी  हूँ ।
नाजो से पली बड़ी मै   भैया बहन तुम्हारी हूँ ॥ 

दादी की जादू की पूड़ियां 
नानी की फुलकारी हूँ 
जो गूंजी थी सबसे पहले 
वो प्यारी  सी किलकारी हूँ ॥ 
सुन भौजी अब तुम बेटी हो  औऱ मै ननद तुम्हारी हूँ ॥ नाजो में पली बड़ी हूँ      भैया बहन तुम्हारी हूँ ॥ 

                  ॥2॥
खेल खेल में बड़ी हो गयी 
चिंता क्यूँ ये खड़ी जो गयी 
मेरी भोली माँ की आंखो में 
असुवन की क्यूँ झड़ी हो गयी 
मै उड़ती  तितली हूँ बाबुल   मै तेरी फुलवारी हूँ ॥ 
नाजो से पली बड़ी हूँ ॥ भैया बहन तुम्हारी हूँ ॥

               ॥3॥
अब तो एक  दस्तूर ही गयी 
मै   कैसे   मजबूर  हो   गयी 
ज्यूँ     चौखट   से पार   हुई मै
तुम    से   कितनी   दूर हो गयी 
आन बान औऱ शान बनी अब।  पीहर की दुनियादारी हूँ 
॥नाजो से पली बड़ी हूँ ॥


               ॥4॥
भैया   तू   भी  रीत   निभाना 
रोली  चावल    चंदन की
जिस   मौली से  बंधी कलाई 
उस   रक्षा  के   बंधन  की ॥ 
 तू    है   मेरा है  कृष्ण   कन्हैया 
मै    द्रौपदी  बहन   तुम्हारी   हूँ  ॥ 
मै बाबुल की प्यारी गुड़िया  माँ की राज दुलारी हूँ
नाजो से पली बड़ी हूँ       मै भैया बहन तुम्हारी  हूँ॥॥
writer-राहुल तिवारी #Bhaidooj #rahultiwari #nojota
04682588a87feaf705b523dfd6be4a97

राहुल तिवारी

बेटियाँ आंगन की चिड़िया

कही मिट्टी, कही सोने,  कही कागज की गुड़िया हैं 
मेरी नन्ही सी बेटी तो मेरे   आंगन की चिडिया हैं ॥ 1॥

मेरी धड़कन में रहती हैं   मेरी साँसो  में बसती हैं। 
वो  माँ का नूर लगती हैं   पिता  के प्राण लगती  हैं॥2॥

  कभी दादी , कभी नानी, कभी भैया की बहना हैं । 
 वो हीरा सी दमकती हैं  चमकते मोती  की लड़ियां हैं॥3॥
कभी झुमकी  कभी कंगन कभी  पहने नथनीयां  हैं।
पहन कर सोने की पैंजनिया  रुकमण सी दुल्हनियां हैं ॥4॥
कभी  वंदन कभी चंदन कभी कंठी की माला हैं ।
जो पंखो से उतरती हैं पावन सी वो परियां है। ॥5॥

संभालो बेटियो को "सत्य "गीता कुरान वालों  वो।
 आब ए जमजम की मटकी हैं अमृत की गगरिया हैं ॥6॥ #girl #rahultiwariबेटियाँ आंगन की चिड़िया

कही मिट्टी, कही सोने,  कही कागज की गुड़िया हैं 
मेरी नन्ही सी बेटी तो मेरे   आंगन की चिडिया हैं ॥ 1॥

मेरी धड़कन में रहती हैं   मेरी साँसो  में बसती हैं। 
वो  माँ का नूर लगती हैं   पिता  के प्राण लगती  हैं॥2॥

#girl #rahultiwariबेटियाँ आंगन की चिड़िया कही मिट्टी, कही सोने, कही कागज की गुड़िया हैं मेरी नन्ही सी बेटी तो मेरे आंगन की चिडिया हैं ॥ 1॥ मेरी धड़कन में रहती हैं मेरी साँसो में बसती हैं। वो माँ का नूर लगती हैं पिता के प्राण लगती हैं॥2॥ #कविता

04682588a87feaf705b523dfd6be4a97

राहुल तिवारी

Anhoni ko honi kar
#Dhoni hu ye bata diya 
Desh ka parcham lehra ke 
Jabaz jigar hai dika diya

Desh videsh me naam tere
Tere Kaam ka dnaka baja diya
Tut rahi thi ashaye jab
Tune #world #cup ko utha liya
 
22gaj ke daud se 
Tune asman ko chum liya
Har dil me samman bhra 
Desh ka tujkho saath milla

Googly yorker anee do 
Helicopter sabka baap khada
Palak jhphkte stump kre
Naam #captioncool pada
 
Tune khel ko choda hai
Par khel tujme bakki hai
Balla chalana chod diya 
Bandook chalani bakki hai
 
A SMALL TRIBUTE TO #MSD

Poem:- Rahul Tiwari

MISS YOU MSD🙏 #MSDhoni Anhoni ko honi kar
#Dhoni hu ye bata diya 
Desh ka parcham lehra ke 
Jabaz jigar hai dika diya

Desh videsh me naam tere
Tere Kaam ka dnaka baja diya
Tut rahi thi ashaye jab

#MSDhoni Anhoni ko honi kar #Dhoni hu ye bata diya Desh ka parcham lehra ke Jabaz jigar hai dika diya Desh videsh me naam tere Tere Kaam ka dnaka baja diya Tut rahi thi ashaye jab #Mahi #world #cup #captioncool #msdhoni7 #truelegend

04682588a87feaf705b523dfd6be4a97

राहुल तिवारी

मैंने कल एक झलक जिंदगी को देखा,
वो मेरी राह में गुनगुना रही थी ... 

मैं ढूंढ़ रहा था उसे इधर उधर,
वो ऑंख मिचोली कर मुस्कुरा रही थी ... 

एक अरसे के बाद आया मुझे करार,
वो थपकी दे मुझे सुला रही थी ... 

हम दोनों क्यों ख़फा हैं एक दुसरे से,
मैं उसे और वो मुझे बता रही थी ...

मैंने पुछा तूने मुझे इतना दर्द क्यों दिया ? 
उसने कहाँ मैं जिंदगी हू ...

"तुजे जीना सीखा रही थी" #Love #Nojoto 
मैंने कल एक झलक जिंदगी को देखा,
वो मेरी राह में गुनगुना रही थी ... 

मैं ढूंढ़ रहा था उसे इधर उधर,
वो ऑंख मिचोली कर मुस्कुरा रही थी ... 

एक अरसे के बाद आया मुझे करार,

#Love मैंने कल एक झलक जिंदगी को देखा, वो मेरी राह में गुनगुना रही थी ... मैं ढूंढ़ रहा था उसे इधर उधर, वो ऑंख मिचोली कर मुस्कुरा रही थी ... एक अरसे के बाद आया मुझे करार,

04682588a87feaf705b523dfd6be4a97

राहुल तिवारी

मतलब की दुनिया थी
फरेब का जमाना था 
दिल मे दुश्मनी थी 
ओर दोस्ती का बहाना था.. 


समय की कीमत अखबार से पूछो,
जो सुबह चाय के साथ होता है,
वही रात को रद्दी हो जाता है।

ज़िन्दगी मे जो भी हासिल करना हो,
उसे वक्त पर हासिल करो,
क्योंकि ज़िन्दगी मौके कम और
अफसोस ज्यादा देती हैं। #Isolated #Nojoto 
मतलब की दुनिया थी
फरेब का जमाना था 
दिल मे दुश्मनी थी 
ओर दोस्ती का बहाना था.. 


समय की कीमत अखबार से पूछो,

#Isolated मतलब की दुनिया थी फरेब का जमाना था दिल मे दुश्मनी थी ओर दोस्ती का बहाना था.. समय की कीमत अखबार से पूछो,

04682588a87feaf705b523dfd6be4a97

राहुल तिवारी

1) वक्त होता है बदलने के लिए, 
ठहरते तो बस लम्हे ही हैं ....!!

2) मजदूर था वो मजबूर हो गया 
रोजगार उससे ही दूर हो गया

सरहदें तो लांघी थी अमीरों ने 
इसमें गरीब का क्या कसूर हो गया

3) "ज़िन्दगी गुज़र जाती है ये ढूँढने में कि, 
ढूंढना क्या है अंत में तलाश सिमट जाती है 
इस सुकून में कि, जो मिला वो भी कहाँ साथ 
लेकर जाना है " #Moon#Nojoto
1) वक्त होता है बदलने के लिए, 
ठहरते तो बस लम्हे ही हैं ....!!

2) मजदूर था वो मजबूर हो गया 
रोजगार उससे ही दूर हो गया

सरहदें तो लांघी थी अमीरों ने

#Moon 1) वक्त होता है बदलने के लिए, ठहरते तो बस लम्हे ही हैं ....!! 2) मजदूर था वो मजबूर हो गया रोजगार उससे ही दूर हो गया सरहदें तो लांघी थी अमीरों ने

04682588a87feaf705b523dfd6be4a97

राहुल तिवारी

घर गुलज़ार,सूने शहर,
बस्ती बस्ती मे क़ैद हर हस्ती हो गई
आज फिर ज़िंदगी महँगी
और दौलत सस्ती हो गई।


भेजते रहीये
अपनेपन के रंग
एक दूसरे तक,
मुलाक़ात चाहे
जब भी हो,
अपनेपन का
एहसास तो रोज़
महसूस होता रहे....
स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें...


मिट्टी के इतिहास में मिट्टी के खिलौने हैं
खिलौनों के इतिहास में हैं बच्चे
और बच्चों के इतिहास में बहुत से स्वप्न हैं
जिन्हें अभी पूरी तरह देखा जाना शेष है #sunlight 
घर गुलज़ार,सूने शहर,
बस्ती बस्ती मे क़ैद हर हस्ती हो गई
आज फिर ज़िंदगी महँगी
और दौलत सस्ती हो गई।


भेजते रहीये

#sunlight घर गुलज़ार,सूने शहर, बस्ती बस्ती मे क़ैद हर हस्ती हो गई आज फिर ज़िंदगी महँगी और दौलत सस्ती हो गई। भेजते रहीये

04682588a87feaf705b523dfd6be4a97

राहुल तिवारी

...दुनिया में यूँ ही होता है...

जब जब दर्द का बादल छाया,
जब गम का साया लहराया...

जब आँसू पलकों तक आया, 
जब ये तनहा दिल घबराया...

हमने दिल को ये समझाया, 
दिल आखिर तू क्यों रोता है...

...दुनिया में यूँ ही होता है...

ये जो गहरे सन्नाटे हैं,
वक्त ने सब को ही बांटे हैं...

थोडा गम है सबका किस्सा,
थोड़ी धुप है सब का हिस्सा...

आँख तेरी बेकार ही नम है, 
हर पल एक नया मौसम है...

क्यूँ तू ऐसे पल खोता है,
दिल आखिर तू क्यूँ रोता है...

...दुनिया में यूँ ही होता है... #LastDay#Nojotofamily
...दुनिया में यूँ ही होता है...

जब जब दर्द का बादल छाया,
जब गम का साया लहराया...

जब आँसू पलकों तक आया, 
जब ये तनहा दिल घबराया...

LastDayfamily ...दुनिया में यूँ ही होता है... जब जब दर्द का बादल छाया, जब गम का साया लहराया... जब आँसू पलकों तक आया, जब ये तनहा दिल घबराया... #NojotoFamily

04682588a87feaf705b523dfd6be4a97

राहुल तिवारी

तस्वीर में साथ होने में और तकलीफ मे
 साथ होने में बहुत फर्क होता है।


      ना तुम दूर जाना ना हम दूर
                    जाएंगे 

          अपने अपने हिस्से की
              दोस्ती निभाएंगे ,

     बहुत अच्छा लगेगा जिंदगी
               का ये सफर 

        आप अपने घर से याद
                    करना

            हम अपने घर से
               मुस्कुरायेंगे ,

          ऐसे ही "कोरोना "को
            भारत से भगायेंगे

          तन से NEGATIVE
          मन से POSETIVE
                   रहें !!

             स्वस्थ रहेंगे हम 
                    और
        स्वस्थ रहेगा हमारा देश #Fire #covid19#stayhomestaysafe
तस्वीर में साथ होने में और तकलीफ मे
 साथ होने में बहुत फर्क होता है।


      ना तुम दूर जाना ना हम दूर
                    जाएंगे

#Fire #covid19#stayhomestaysafe तस्वीर में साथ होने में और तकलीफ मे साथ होने में बहुत फर्क होता है। ना तुम दूर जाना ना हम दूर जाएंगे

04682588a87feaf705b523dfd6be4a97

राहुल तिवारी

घर गुलज़ार,सूने शहर,
बस्ती बस्ती मे क़ैद हर हस्ती हो गई
आज फिर ज़िंदगी महँगी
और दौलत सस्ती हो गई।


भेजते रहीये
अपनेपन के रंग
एक दूसरे तक,
मुलाक़ात चाहे
जब भी हो,
अपनेपन का
एहसास तो रोज़
महसूस होता रहे....
स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें...


मिट्टी के इतिहास में मिट्टी के खिलौने हैं
खिलौनों के इतिहास में हैं बच्चे
और बच्चों के इतिहास में बहुत से स्वप्न हैं
जिन्हें अभी पूरी तरह देखा जाना शेष है #sunlight 
घर गुलज़ार,सूने शहर,
बस्ती बस्ती मे क़ैद हर हस्ती हो गई
आज फिर ज़िंदगी महँगी
और दौलत सस्ती हो गई।


भेजते रहीये

#sunlight घर गुलज़ार,सूने शहर, बस्ती बस्ती मे क़ैद हर हस्ती हो गई आज फिर ज़िंदगी महँगी और दौलत सस्ती हो गई। भेजते रहीये

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile