Nojoto: Largest Storytelling Platform
alokraj5585
  • 16Stories
  • 41Followers
  • 84Love
    65Views

Alok Raj

मिट्टी का तन ,मस्ती का मन क्षण भर जीवन ,मेरा परिचय

  • Popular
  • Latest
  • Video
05293825d4bef34eeb9cb835a6eab251

Alok Raj

मेरे हृदय का आलिंद 
तुमको मौला के मानिंद
हरदम याद करता है

मैं कीचड़ तू अरविंद
तेरे यमुना का कालिंद 
तुमपे यार मरता है

तुमको आती कैसे नींद
है बिन राधा के गोविंद 
तुमसे प्यार करता है।
आलोक(गीत) #गीत
05293825d4bef34eeb9cb835a6eab251

Alok Raj

मेरे हृदय का आलिंद 
तुमको मौला के मानिंद
हरदम याद करता है

मैं कीचड़ तू अरविंद
तेरे यमुना का कालिंद 
तुमपे यार मरता है

तुमको आती कैसे नींद
है बिन राधा के गोविंद 
तुमसे प्यार करता है।
आलोक(गीत) #गीत
05293825d4bef34eeb9cb835a6eab251

Alok Raj

यूं कॉफी पकड़ा के हाथ में 
मत पूछो जात क्या है 
कभी चाय पर आओ तो 
देख लेना औकात क्या है। 
आलोक(गीत ) #चाय
05293825d4bef34eeb9cb835a6eab251

Alok Raj

मुझसे दो साल छोटी लड़की 
इक बात पे हमेशा अड़ी रहती है 
तुम मत बात करो औरों के साथ 
वो लड़ने के लिए खड़ी रहती है

यूं तो बातों से है नादान बहूत
जो मेरे अंदर हर घड़ी रहती है
पर गर्दिश में होता हूं जब भी 
वो मुझसे कई वर्ष बड़ी रहती है।आलोक(गीत) #मेरागीत
05293825d4bef34eeb9cb835a6eab251

Alok Raj

आंखें मूंदा तो तेरा ख्याल आया 
तेरा दीप कहां है ये सवाल आया
मैं इतनी रौशनी से घिरा हूआ हूं 
तेरे पास दिये तक नहीं ,मलाल आया। आलोक (गीत) #diwali
05293825d4bef34eeb9cb835a6eab251

Alok Raj

मैं दीपक नहीं मैं कवि हूं 
मैं आग नहीं मैं रवि हूं 
तब तक ये दूनिया रौशन होगी
जब तक मैं जलता जाउंगा । आलोक (गीत) #diwali
05293825d4bef34eeb9cb835a6eab251

Alok Raj

किताबों के पन्नो पे ईश्वर का अंश है इश्क , 
उद्यानों की झाड़ियों में सांप का दंश है इश्क।आलोक(गीत ) #ishq
05293825d4bef34eeb9cb835a6eab251

Alok Raj

तुम क्यों आये थे
क्या लेकर जाओगे
कैसे मुंह दिखाओगे
अपने पापा को जो 
पहले से सर झूकाए होंगे
कैसे बात करोगे भाई से 
जिनके दोस्त जेब में तेरे 
किए हुए प्यार का वीडियो लेकर 
घूमते हैं देखते हैं सोचते हैं
तुम समझ रहे हो न 
प्यार हूआ तुमको 
हो जाता है सबको
पर मर्यादा का क्या
एक दीवार है 
जिसे लांघना सही नहीं 
पर वह अक्सर टूटते 
देखा है मैनें यहां पे 
अपने कॉलेज में 
लड़के लड़कियों की बातों में
उनके प्यार कह कर 
किए गये मुलाकातों में।आलोक (गीत) #वीडियो
05293825d4bef34eeb9cb835a6eab251

Alok Raj

खोजने में तुमको जमाने लगे है
अब शायद ऐब मुझमें आने लगे है
यूं तो टूटते फूल कुछ न कहते होंगे
तेरे बालों में लगकर वो इतराने लगे हैं

कल तलक आंखों में बातें होती थी 
अब मेरे होंठ बूदबूदाने लगे है
हमने बस दोस्ती तक सोच रक्खा था
नींद में अब खाब तेरे आने लगे हैं

जो दूर तलक भी न दिखते हैं सितारे
अब घर के आंगन में मेरे जाने लगें है 
मैं जब उतरा हूं एक चिराग बन कर 
सोच कर आग सब बूझाने लगे हैं 

इश्क और मौत से बेहतर कुछ भी नहीं
अब पता नहीं सब क्यूं दिखावे में लगे हैं 
फरेब है जिनमें उनको इश्क समझाएं कैसे 
आजकल श्मशानों पे ग़ज़ल सुनाने लगे हैं

परिंदों को  बंद कर के रखता था मैं भी 
अब वो अपना विरोध दिखाने लगे हैं
जब से मैनें उड़ा दिया है घर का तोता 
गौरैये भी घर में चहचहाने लगे हैं

कुछ वक्त पहले तक भागमभाग थी दूनिया 
अब कुछ प्यार कुछ करूणा मन में आने लगे हैं
यूं तो बहूत कुछ और भी लिख सकता हूं मैं
पर लोग कहते हैं हम बकबकाने लगे हैं ।आलोक(गीत) #तुम
05293825d4bef34eeb9cb835a6eab251

Alok Raj

#तुम्हेछूके
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile