#जब भी आप उदास महसूस करें तो छोटे बच्चे के साथ खेले उसकी मुस्कान आपके सारे दर्द दूर कर देंगी। #Life
भारद्वाज
#Sad_Status#सब कुछ नहीं मिलता जिंदगी में कुछ चीजें मुस्कुराते हुए छोड़ देनी चाहिए।। #Life
भारद्वाज
#तेरी बनाई दुनिया में कोई तेरे जैसा मिला ही नहीं।। #Life
भारद्वाज
#sad_shayari#ज़रूरत से ज़्यादा सोच कर हम ऐसी समस्या खड़ी कर लेते हैं जो असल में हैं भी नहीं।। #Life
भारद्वाज
#love_shayari#पुराने जमाने में जब हॉस्पिटल नहीं होते थे.. तो बच्चे की नाभि कौन काटता था,
मतलब पिता से भी पहले कौनसी जाति बच्चे को स्पर्श करती थी?
आपका मुंडन करते वक्त कौन स्पर्श करता था?
शादी के मंडप में नाईं और धोबन भी होती थी।
लड़की का पिता, लड़के के पिता से इन दोनों के लिए साड़ी की मांग करता था।
वाल्मीकियों के बनाये हुए सूप से ही छठ व्रत होता हैं!
आपके घर में कुँए से पानी कौन लाता था?
भोज के लिए पत्तल कौन सी जाति बनाती थी? #Life
भारद्वाज
#cg_forest #,एक डोली चली एक अर्थी चली.......
बात दोनों में कुछ इस तरह से चली ........
बोली डोली तुम्हें किसने धोखा दिया ,
कहां तू चली...?
अर्थी बोली
चार तुझमें लगे , चार मुझमें लगे
( कंधे )
फूल तुझ पर सजे,फूलों मुझ पर सजे,