Nojoto: Largest Storytelling Platform
kajalagrawal7688
  • 61Stories
  • 1.2KFollowers
  • 1.2KLove
    5.1KViews

Ka'jal' Agrawal✍

🎂born on 13 Dec. 2000 📚student ✍published writer 🎨artist 😇optimistic 👉insta account-@the_creative_poetess 👉Co author- 'zindagi ek safar vol.2' madhya pradesh, india

https://www.youtube.com/channel/UCIu5fQYbbaC677yCfNPOvkA

  • Popular
  • Latest
  • Video
0cf1c6aa743fe0bf226eb00cad2bec6f

Ka'jal' Agrawal✍

तुमने नही देखा मुझे बिलखते हुए, 
तुमने नही देखा मुझे सिसकते हुए
तुमने देखा भी तो मुझमें बस क्रोध को है, 
तुमने नही देखा मुझे तुमसे प्रेम करते हुए...❤

©Ka'jal' Agrawal✍ "तुमने नही देखा" by Ka'jal' Agrawal || the_creative_poetess || thoughts_shayri_story
#writer #Thoughts #Love #shayri #gazal #story 
#Emotional

"तुमने नही देखा" by Ka'jal' Agrawal || the_creative_poetess || thoughts_shayri_story #writer Thoughts Love #shayri #gazal #story #Emotional

0cf1c6aa743fe0bf226eb00cad2bec6f

Ka'jal' Agrawal✍

दूर शहर का एक लड़का, 
इक रोज शहर मेरे आया था
आया आकर यही बस गया, 
और इसे भी अपना बनाया था
कच्ची उम्र मे एक रोज मुझसे, 
एक रास्ते पर वो यूँ टकराया था
टकराकर ठहरे जो कुछ वक्त हम, 
उस वक्त ने मुझे उसका बनाया था
गिरते वक्त देकर सहारा अपना, 
उसने मुझे हर बार सम्भाला था 
मैंने भी तो हर कदम पर उसका, 
हर हाल में हमेशा साथ निभाया था
प्यार से समझा हर बात उसने, 
मुझे प्यार का मतलब समझाया था
और बनकर प्यार फिर उसने मेरा, 
एक दिन मुझको ही ठुकराया था
दूर शहर का एक लड़का, 
इक रोज शहर मेरे आया था...❤

©Ka'jal' Agrawal✍ "दूर शहर का एक लड़का" by Ka'jal' Agrawal || the_creative_poetess || thoughts_shayri_story
#Thoughts #shayri #story #writer #Poet

"दूर शहर का एक लड़का" by Ka'jal' Agrawal || the_creative_poetess || thoughts_shayri_story Thoughts #shayri #story #writer #Poet

0cf1c6aa743fe0bf226eb00cad2bec6f

Ka'jal' Agrawal✍

अब इस रात के अंधेरे में, 
अकेले रहकर इस कमरे में
तेरी याद को सिराने रखकर, 
थोड़ा हंसकर और बहुत रोकर
हर रोज खुद को सजा देती हूँ, 
हाँ,अब बीमार पड़ने पर भी मैं 
कोई दवा नहीं लेती हूँ...❤

©Ka'jal' Agrawal✍ ''सजा'' by Ka'jal' Agrawal || the_creative_poetess || thoughts_shayri_story
#Poetry #shayri #story #writer #poetess

''सजा'' by Ka'jal' Agrawal || the_creative_poetess || thoughts_shayri_story Poetry #shayri #story #writer #poetess

0cf1c6aa743fe0bf226eb00cad2bec6f

Ka'jal' Agrawal✍

उसकी मोहब्बत में ताकत तो देखो, 
मेरे रोम-रोम को अपने नाम कर गई
कमी तो मेरी ही मोहब्बत में रह गई, 
जो तमाम कोशिशों के बाद भी उसे मेरा न कर सकी...

©Ka'jal' Agrawal✍ ''तेरी मेरी मोहब्बत" by Ka'jal' Agrawal || the_creative_poetess || thoughts_shayri_story
#Poet #shayri #story #Love #Emotions

''तेरी मेरी मोहब्बत" by Ka'jal' Agrawal || the_creative_poetess || thoughts_shayri_story #Poet #shayri #story Love #Emotions

0cf1c6aa743fe0bf226eb00cad2bec6f

Ka'jal' Agrawal✍

हाँ झूठ ही तो है... 
तुझे एक मरतबा देखने की आस में मेरा, 
तेरी गली के नुक्कड़ पर आकर खड़े होना
रातों को गहरी नींद में भी मेरा, 
तेरा नाम को बड़बड़ाते रहना
खाने का निवाला तोड़ने से पहले, 
तुझे याद कर मेरी आँख का भर आना
ख्वाब में तुझे मुझसे दूर होता देख, 
मेरा चौंक कर नींद से जाग जाना
तेरी याद में मेरा बेहिसाब रोते-रोते, 
मेरी साँस का बीच में अटक जाना
तुझसे बात करने के इंतजार में मेरा, 
तेरी मर्जी का हमेशा इंतजार करना
तेरी Absence में बैठकर अकेले मेरा, 
तुझे महसूस कर तुझसे ढेरों बातें करना
और तुझे पाने की तड़प में हर रोज मेरा, 
बिन आवाज निकले चीख-चीखकर रोना
हाँ, सब झूठ ही तो है....

©Ka'jal' Agrawal✍ ''झूठ'' by Ka'jal' Agrawal || the_creative_poetess || thoughts_shayri_story
#writer #shayri #Thoughts #Emotion #Poet #poetess #lekhika

''झूठ'' by Ka'jal' Agrawal || the_creative_poetess || thoughts_shayri_story #writer #shayri Thoughts #Emotion #Poet #poetess #lekhika

0cf1c6aa743fe0bf226eb00cad2bec6f

Ka'jal' Agrawal✍

उसे शिकायत है मुझसे कि, 
मैं उसे अपने करीब नहीं आने देती
मुझे शिकायत है खुद से कि, 
मैं उसके करीब ही नहीं आ सकती
इन शिकायतों के चलते ही तो, 
बस हम दोनों के बीच दूरी हो गई
और इस तरह हम दोनों की कहानी
पूरे होने की चाहत में भी अधूरी रह गई...

©Ka'jal' Agrawal✍ ''शिकायत'' by Ka'jal' Agrawal || the_creative_poetess || thoughts_shayri_story
#writer #thought #story #shayri #Emotion

''शिकायत'' by Ka'jal' Agrawal || the_creative_poetess || thoughts_shayri_story #writer #thought #story #shayri #Emotion

0cf1c6aa743fe0bf226eb00cad2bec6f

Ka'jal' Agrawal✍

वो लम्हा कुछ ऐसा होगा, 
सोचो तो जरा वो कैसा होगा
मैं आऊं एक रोज मिलने तुमसे, 
उस समय वक्त भी थोड़ा थमा होगा
मैं जब देखूँ आँखों में तुम्हारी, 
तब मेरी आंखों में शायद आंसू होगा
तुम्हारे गले से लगते ही मैं शायद, 
कुछ पल को दुनिया भूल चुका होउंँगा
फिर बांहों में बैठूं मैं कुछ वक्त तुम्हारी, 
उस वक्त मैं तुमसे मिल पूरा होउंँगा
खत्म हो गया वक्त हमारे मिलने का, 
चलो अब हमे फिर अलग होना होगा
वो लम्हा कुछ ऐसा होगा, 
सोचो तो जरा वो कैसा होगा...

©Ka'jal' Agrawal✍ ''वक्त'' by Ka'jal' Agrawal || the_creative_poetess || thoughts_shayri_story
#thought #shayri #story #Poet #story

''वक्त'' by Ka'jal' Agrawal || the_creative_poetess || thoughts_shayri_story #thought #shayri #story #Poet #story

0cf1c6aa743fe0bf226eb00cad2bec6f

Ka'jal' Agrawal✍

आज का तेरा बर्ताव कल तुझे याद आएगा, 
सब कुछ पाकर भी तू कल बेहद पछताएगा
कोई रहमत नहीं है तेरे अंदर मेरे लिए, 
इस बात को जान कर भी आज मैं अंजान हूँ
आखिर कमी कहाँ रह गयी तुझे चाहने में मुझसे, 
कुछ वक्त से इस बात से मैं बहुत परेशान हूँ
अब खुली आंखों में तेरा झूठा ख्बाब बसाए रखती हूँ, 
मैं अब अपनी रातें तेरे इंतजार में जागकर बिताया करती हूँ
खबर है मुझे कि तू इन्ही रातों में सुकून की नींद सोया करता है, 
सुनने में आया है अब तेरे हाथों में किसी ओर का हाथ हुआ करता है
तुझे भूल पाने की मेरी हर एक कोशिश नाकाम रही, 
और मेरी बेपनाह मोहब्बत आज भी तेरे नाम रही
उम्मीद है आने वाला वक्त तुझे मुझसे रिहा कर देगा, 
तब शायद तू भी तो मुझे खुद से आजाद कर देगा
तेरे बिना जीना अब शायद मेरे बस में नहीं, 
पर तेरी ज़िंदगी पर भी तो मेरा कोई हक नहीं 
तुझे मिले दुनिया की तमाम दौलत और शोहरत, 
तेरे लिए आज मैं तेरे रब से यह दुआ करती हूँ
और बदले में आज मैं घुटने टेक कर अपने तुझसे, 
अपनी दुनिया में अपनी दुनिया को तुझसे मांगा करती हूँ..

©Ka'jal' Agrawal✍ ''मेरी दुनिया'' by Ka'jal' Agrawal || the_creative_poetess || thoughts_shayri_story
#Poet #lekhak #writer #Shayar #stories #Emotions

''मेरी दुनिया'' by Ka'jal' Agrawal || the_creative_poetess || thoughts_shayri_story #Poet #lekhak #writer #Shayar #Stories #Emotions

0cf1c6aa743fe0bf226eb00cad2bec6f

Ka'jal' Agrawal✍

सबसे पहले बात करना कम किया तुमने, 
फिर किया तुमने बात करना बंद मुझसे, 
फिर एक दिन मिलने से भी मना कर दिया तुमने,
फिर देख एक लड़की को मेरा नाम दिया उसे तुमने, 
फिर फेर ली एक दिन मुझे देख नजरें तुमने, 
फिर टकरा कर इक दिन अनदेखा किया मुझे तुमने,
और फिर मेरा अस्तित्व ही नहीं बचा बिल्कुल तुझमें,
सालों का रिश्ता खत्म हो गया सिर्फ कुछ दिन में
हाँ, जानती हूँ तू थक गया है अब बहुत मुझसे, 
चल आज रिहा ही किया मैने तुझे खुद से....

©Ka'jal' Agrawal✍ ''रिहा'' by Ka'jal' Agrawal || lthe_creative_poetess || thoughts_shayri_story
#Shayar #shayri #story #Love #Emotion

''रिहा'' by Ka'jal' Agrawal || lthe_creative_poetess || thoughts_shayri_story #Shayar #shayri #story Love #Emotion

0cf1c6aa743fe0bf226eb00cad2bec6f

Ka'jal' Agrawal✍

घर कहलाने वाला यह मकान, 
एक दिन खण्डर बनकर रह जाएगा
यहाँ जिन चेहरों को आज रूलाया गया है
कल उन्ही के इंतजार में यह तरस जाएगा
आज की हर एक चीख की गूँज, 
कल यहाँ सन्नाटे में भी सुनाई देगी
तब जाकर इस घर के लोगों को
अपने अपनी की कीमत समझ आएगी ...

©Ka'jal' Agrawal✍ ''अपनों की कीमत'' by Ka'jal' Agrawal || the_creative_poetess || thoughts_shayri_story
#Poetry #shayri #story #Emotions #Broken

''अपनों की कीमत'' by Ka'jal' Agrawal || the_creative_poetess || thoughts_shayri_story Poetry #shayri #story #Emotions #Broken

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile