Nojoto: Largest Storytelling Platform
ujjwal6385299178197
  • 80Stories
  • 8Followers
  • 588Love
    688Views

Ujjwal

  • Popular
  • Latest
  • Video
0cfb28b7e3e9114bb4da3b60701efe05

Ujjwal

सोचता हूँ अब हमेशा को ही चुप हो जाऊँ 
एक लम्बी ज़िन्दगी सिर्फ़ बोला किया हूँ मैं

©Ujjwal 
  #hillroad
0cfb28b7e3e9114bb4da3b60701efe05

Ujjwal

उसे हमने बहुत चाहा था पर पा न सके,

उसके सिवा ख्यालो में किसी और को ला न सके,

आँखों के आँसू तो सूख गये उन्हें देख कर,

लेकिन किसी और को देख कर मुस्कुरा न सके...

©Ujjwal #GoldenHour
0cfb28b7e3e9114bb4da3b60701efe05

Ujjwal

❛❛शायरी भी लफ्जों की पेचीदा शतरंज  होती है,


निशाना किसी पर होता है और घायल कोई और होता है।❜❜

©Ujjwal #love
0cfb28b7e3e9114bb4da3b60701efe05

Ujjwal

कोई बुक ऐसी मिलती जिस पे दिल लुटा देते
हर सब्जेक्ट ने दिमाग़ खाया किसी 1 को निपटा देते
अब syllabus देख कर ये सोचते हैँ की
एक महीना होता तो दुनिया हिला देते
🤪🤪🤪

©Ujjwal #STUDY_TABLE
0cfb28b7e3e9114bb4da3b60701efe05

Ujjwal

जनवरी की सर्द रात है,

©Ujjwal 
  #लोवे
0cfb28b7e3e9114bb4da3b60701efe05

Ujjwal

जनवरी की सर्द रात है, 
           शॉल तो उसने ओढी होगी... 
आधी चाय पी ली होगी, 
                    आधी आदतन छोड़ी होगी... 
उसे मेरी याद आती होगी और.... 
         अरे नहीं नहीं , 
इतनी फुर्सत उसे थोड़ी न होगी 
😊😊☺️
❤️💐

©Ujjwal #coldwinter
0cfb28b7e3e9114bb4da3b60701efe05

Ujjwal

पतंग उड़ती आकाश में,  
इसकी डोर पर ध्यान दो।
ना ढीली हो, ना तनी हो,
इस बात का संज्ञान लो

संतुलित हो तभी 
आकाश में फहराती है 
उड़ती गोते लगाती
और लहराती है।

जीवन भी जब संतुलित हो, 
तभी आगे कदम बढ़ाता है।   
नव- निर्माण का वरण  कर   
उन्नतिशील हो पाता है।

साधना होती तभी 
सन्मान भी मिलता है।
जीवन पथ  का मार्ग 
प्रशस्त  हो पाता है।

हे मानव! तुम  इसलिए 
संतुलन  का संज्ञान  लो।
अपने कदम  को आगे बढ़ा
नव-विहान में उड़ान लो।

©Ujjwal 
  #makarsakranti
0cfb28b7e3e9114bb4da3b60701efe05

Ujjwal

पतंग उड़ती आकाश में,  
इसकी डोर पर ध्यान दो।
ना ढीली हो, ना तनी हो,
इस बात का संज्ञान लो

संतुलित हो तभी 
आकाश में फहराती है 
उड़ती गोते लगाती
और लहराती है।

जीवन भी जब संतुलित हो, 
तभी आगे कदम बढ़ाता है।   
नव- निर्माण का वरण  कर   
उन्नतिशील हो पाता है।

साधना होती तभी 
सन्मान भी मिलता है।
जीवन पथ  का मार्ग 
प्रशस्त  हो पाता है।

हे मानव! तुम  इसलिए 
संतुलन  का संज्ञान  लो।
अपने कदम  को आगे बढ़ा
नव-विहान में उड़ान लो।

©Ujjwal #makarsankranti
0cfb28b7e3e9114bb4da3b60701efe05

Ujjwal

*खुश रहकर गुजारो...*
       *तो मस्त है जिदंगी* 
*दुखी रहकर गुजारो...*
       *तो त्रस्त है जिंदगी*
*तुलना में गुजारो...*
       *तो पस्त है जिंदगी*
*इतंजार में गुजारो...* 
       *तो सुस्त है जिंदगी*
*सीखने में गुजारो...*
      *तो किताब है जिंदगी* 
*दिखावे में गुजारो...*
       *तो बर्बाद है जिदंगी* 
*मिलती है एक बार...*
      *प्यार से बिताओ जिदंगी*
*जन्म तो रोज होते हैं* 
    *यादगार बनाओ जिंदगी..!!*

©Ujjwal #Pattiyan
0cfb28b7e3e9114bb4da3b60701efe05

Ujjwal

तू जिंदा है तो ज़िन्दगी की जीत में यकीन कर
अगर कहीं है स्वर्ग तो उतार ला ज़मीन पर. तू जिंदा है ….

ये ग़म के और चार दिन, सितम के और चार दिन,
ये दिन भी जायेंगे गुज़र, गुज़र गए हज़ार दिन.
कभी तो होगी इस चमन पे भी बहार की नज़र,
अगर कहीं है स्वर्ग तो उतार ला ज़मीन पर. तू जिंदा है…

हमारे कारवां को मंजिलों का इंतज़ार है,
ये आँधियों, ये बिजलियों की पीठ पर सवार है.
तू आ कदम मिला के चल, चलेंगे एक साथ हम,
अगर कहीं है स्वर्ग तो उतार ला ज़मीन पर. तू जिंदा है …

ज़मीं के पेट में पली अगन, पले हैं ज़लज़ले,
टिके न टिक सकेंगे भूख रोग के स्वराज ये,
मुसीबतों के सर कुचल चलेंगे एक साथ हम,
अगर कहीं है स्वर्ग तो उतार ला ज़मीन पर. तू जिंदा है..

बुरी है आग पेट की, बुरे हैं दिल के दाग ये,
न दब सकेंगे, एक दिन बनेंगे इन्कलाब ये,
गिरेंगे ज़ुल्म के महल, बनेंगे फिर नवीन घर,
अगर कहीं है स्वर्ग तो उतार ला ज़मीन पर. तू जिंदा है…

©Ujjwal #yogaday
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile