Nojoto: Largest Storytelling Platform
tarachandrakandp6970
  • 356Stories
  • 151Followers
  • 3.9KLove
    3.7LacViews

Tara Chandra

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
0da057f45553b9444abcca4098bdf67f

Tara Chandra

तुम अनगिन सूर्य से उजले हो,
तुम हृदयकमल, तुम प्रसन्नमन, 
अंजन से युक्त नेत्र सुन्दर,
बाणों सी चोट करती चितवन,
तुम विरह अग्नि पीने वाले,
तुम किशोर कांति अंग वाले,
श्रीजी संग सदा विहार करें,
श्रीकृष्णचन्द्र! शत–शत प्रणाम।। श्री.....

©Tara Chandra
  श्रीकृष्ण_स्तुति 8/8

श्रीकृष्ण_स्तुति 8/8 #समाज

0da057f45553b9444abcca4098bdf67f

Tara Chandra

तुम गुण की खान, आनंदज्ञान,
देवों पे कृपा तुम करते हो,
तुम दैत्य नाश भी करते प्रभु,
सृष्टि को नाच नचाते हो,
पूर्ति करते, अभिलाषा की,
तुम ही निकुंज में विराजते,
हे नृत्य नाट्य के मूल स्रोत,
घनश्याम! मेरा शत–शत प्रणाम।। श्री.....

©Tara Chandra
  श्रीकृष्ण _स्तुति 7/8

श्रीकृष्ण _स्तुति 7/8 #समाज

0da057f45553b9444abcca4098bdf67f

Tara Chandra

धरती का भार, तुम उतारते,
भवसागर से तुम उबारते,
तुमसे क्या छुपा? अन्तर्यामी,
सम्पूर्ण कला के तुम स्वामी,
सेवित हो दिव्य सखी से तुम,
गीताज्ञानी तुम नित्य नए, 
कमनीय कटाक्ष चलाने में,
हे दक्ष कृष्ण! शत–शत प्रणाम।। श्री.....

©Tara Chandra
  श्रीकृष्ण_स्तुति 6/8

श्रीकृष्ण_स्तुति 6/8 #समाज

0da057f45553b9444abcca4098bdf67f

Tara Chandra

स्थापित हैं तुम्हारे चरणकमल,
मेरे मनरूप सरोवर में,
अति सुन्दर अलक हैं माथे पर,
दर्शन में नित खो जाता मैं,
तुम भय, विषाद हरने वाले,
मन दोषों को दलने वाले,
जग का पोषण करने वाले,
श्री कृष्णचन्द्र! शत–शत प्रणाम।। श्री.....

©Tara Chandra
  श्रीकृष्ण_स्तुति 5/8

श्रीकृष्ण_स्तुति 5/8 #समाज

0da057f45553b9444abcca4098bdf67f

Tara Chandra

कानों में कदम्बपुष्प कुंडल,
मनमोहक छवि, कपोल सुन्दर,
तुम एकमात्र बृज प्राणाधार,
तुम नन्द बाबा के दुलार,
तुम एकमात्र आनंददायक,
तुम ग्वालसखा, तुम गोपालक,
तुम निकट अति तुम दुर्लभतम,
गोपाल! मेरा शत–शत प्रणाम।। श्री.....।

©Tara Chandra
  श्रीकृष्ण_स्तुति 4/8

श्रीकृष्ण_स्तुति 4/8 #समाज

0da057f45553b9444abcca4098bdf67f

Tara Chandra

तुम इन्द्र! मान मर्दन करते,
गिरिराज! धार, बृज दुःख हरते,
रतिपति! की प्रतिष्ठाभंग करते,
गोपी में ’प्रेम–प्राण’ भरते,
महारास रचाते निधिवन में,
हर गोपी को निज संग दिखते।
गजराज सदृश मत्त धुन वाले,
श्रीपति! तुमको शत–शत प्रणाम।। श्री.....

©Tara Chandra
  #श्रीकृष्ण_स्तुति 3/8
0da057f45553b9444abcca4098bdf67f

Tara Chandra

मेरी प्रीत वही नन्दनन्दन, हैं,
जिन मस्तक मोरमुकुट सोहे,
अधरों पे सुरीली बंशी स्वर,
जो प्रेम-तरंगित सागर हैं,
मेरे असंख्य जन्मों के, तुम
सारथी! रहे मेरे माधव,
देवकी, यशोदा के तारे,
हे वासुदेव! शत–शत प्रणाम।। श्री.....

©Tara Chandra
  श्रीकृष्ण_स्तुति 2/8

श्रीकृष्ण_स्तुति 2/8 #समाज

0da057f45553b9444abcca4098bdf67f

Tara Chandra

हे! व्रजधाम के आभूषण, 
पापों का अन्त करने वाले,
भक्तों के चित्त, आनन्दकर्ता,
ले हाथ पकड़, चलने वाले,
हर युग में, धरा आने वाले,
संताप, शोक हरने वाले,
सुन्दर चंचल नेत्रों वाले,
श्री कृष्ण! मेरा शत–शत प्रणाम।। श्री.....

©Tara Chandra
  श्रीकृष्ण_स्तुति1/8

श्रीकृष्ण_स्तुति1/8 #समाज

0da057f45553b9444abcca4098bdf67f

Tara Chandra

वो कौन है?
जो दर्पण में, 
सदा मेरे पीछे खड़ा होता है।

मेरे मुखमंडल को निहारता है; नयनों को पढ़ता है,
मेरे केश संवारता है,
साड़ी का एक एक सिरा ध्यान से सजाता है,
कभी पल्लू दाएं से तो कभी बाएं से रखकर ध्यान से देखता है।।
कोई कमी रह जाए तो संकेत देता है।।

वो कौन है?
जो वस्त्रों के रंगों का चयन करवाता है,
सही होंठलाली का रंग बताता है,
काजल, कर्णफूल और मेरे श्रृंगार का संपूर्ण विशेषज्ञ है,
जो अपने हाथ से मेरे माथे की बिंदिया एकदम स्थान पर सजाता है,
सिन्दूर तो वो सदैव अपने ही हाथों से भरता है।।

वो कौन है?
जो मेरे मन, तन में एक अलग सी हलचल! पैदा करता है,
जब सजना संवरना उसके अनुरूप हो जाता,
तभी निकलने देता है,
वही तो एक है जो मेरे साथ, मेरे अति गोपनीय श्रृंगार कक्ष में होता है,
मेरे अति कड़क व्यवहार के विपरीत,
उसके प्रवेश पर कोई निषेध तक नहीं लगा पाई मैं आजतक।।

लेकिन बाहर की दुनियां कितनी अलग है,
स्वभावों में धरती–आसमान का अंतर है,
अपनेपन में भी भारी मिलावट देख व्यथा से मन भर जाता है,
क्या दर्पण सत्य नहीं बोलता?
या दर्पण यह दुनियां को सही से समझ नहीं पाता,
एक व्यक्ति इतने प्रकार का कैसे हो सकता है?
पर ऐसा है,
और इस होने का मेरे पास,
केवल दर्पण ही एक प्रमाण है।
इसलिए... मैं दर्पण के आगे,
बैठी ही रह जाती हूं।।

©Tara Chandra
  मन_दर्पण

मन_दर्पण #शायरी

0da057f45553b9444abcca4098bdf67f

Tara Chandra

सनातन_मार्ग

सनातन_मार्ग #कविता

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile