Nojoto: Largest Storytelling Platform
akshaychauhan4744
  • 303Stories
  • 5.0KFollowers
  • 909Love
    250Views

Akshay Chauhan

I want to be a man who doesn't need any bio "A Part Time Writer A Struggler An Aspirants" Books Lover Music Lover Plants Lover

https://instagram.com/the_name_is_akshay17?utm_medium=copy_link

  • Popular
  • Latest
  • Video
0e1cfa99d95d8c844b0f074294a23502

Akshay Chauhan

खुद को आसान किया हमने बड़ी दुश्वारी से 
अपना दर्द छुपाये रखा अपनी अदाकारी से 

अब तो गलत को देख के हम मुंह फेर लेते हैं
दरबदर से हो गये थे हम अपनी वफ़ादारी से 

हमारी मोहब्बत की कोशिशें नाकाम ही रही 
कयी रिश्ते जल गए थे नफरत की चिंगारी से

हम ईमानदारी की राह पकड़ पिछड़े रह गये
लोग बुलंदियाँ छू गये चापलूसी की सवारी से

पहले हर रोज़ मरते थे जिंदगी जीने के लिए 
जीना सीख गये हम मरने की कुछ तैयारी से
— % & खुद को आसान किया हमने बड़ी दुश्वारी से 
अपना दर्द छुपाये रखा अपनी अदाकारी से 

अब तो गलत को देख के हम मुंह फेर लेते हैं
दरबदर से हो गये थे हम अपनी वफ़ादारी से 

हमारी मोहब्बत की कोशिशें नाकाम ही रही 
कयी रिश्ते जल गए थे नफरत की चिंगारी से

खुद को आसान किया हमने बड़ी दुश्वारी से अपना दर्द छुपाये रखा अपनी अदाकारी से अब तो गलत को देख के हम मुंह फेर लेते हैं दरबदर से हो गये थे हम अपनी वफ़ादारी से हमारी मोहब्बत की कोशिशें नाकाम ही रही कयी रिश्ते जल गए थे नफरत की चिंगारी से #Motivation #Trending #Hindi #yqbaba #yqdidi #akshaypoetry

0e1cfa99d95d8c844b0f074294a23502

Akshay Chauhan

जिस्म इनके गोरे दिल इनके काले हैं
हसीन दिखते ये लोग नकाबों वाले हैं

तुम फकत मंजिल की चमक देख रहे
इसको पाने में रूह पर भी पड़े छाले हैं

उम्र दर्द चीखने में निकली है इन की 
यूं ही नहीं इन की जुबान पे ताले हैं    

इक पल में बेरंग हो जाती है दुनिया 
इस जिंदगी के भी ढंग बड़े निराले हैं
 
किसे कहे सितमगर किसे रकीब कहे
इसलिए हर इल्जाम खुदपे ही डाले हैं  

आँखें ज़ख़्मी हैं पिछले टूटे ख़्वाबों से
देखो फिर भी नए नए ख्वाब पाले हैं जिस्म इनके गोरे दिल इनके काले हैं
हसीन दिखते ये लोग नकाबों वाले हैं

तुम फकत मंजिल की चमक देख रहे
इसको पाने में रूह पर भी पड़े छाले हैं

उम्र दर्द चीखने में निकली है इन की 
यूं ही नहीं इन की जुबान पे ताले हैं

जिस्म इनके गोरे दिल इनके काले हैं हसीन दिखते ये लोग नकाबों वाले हैं तुम फकत मंजिल की चमक देख रहे इसको पाने में रूह पर भी पड़े छाले हैं उम्र दर्द चीखने में निकली है इन की यूं ही नहीं इन की जुबान पे ताले हैं #Trending #Hindi #yqbaba #yqdidi #viral #akshaypoetry

0e1cfa99d95d8c844b0f074294a23502

Akshay Chauhan

मेरी हर दुआ बे असर हो गयी 
जिंदगी ऐसे दर ब दर हो गयी

जिसे आंसुओं से सींचा था वो 
रिश्तों की जमीं बंज़र हो गयी   

मुझे हर वक़्त तनहा देख कर 
मेरी परछाई हमसफ़र हो गयी 

जो आँखें घर थी ख्वाहिशों की 
वो अब दर्द का समंदर हो गयी

रौशनी बांटते- बांटते अपनों को 
जिंदगी अंधेरों का घर हो गयी
 #yqbaba #yqdidi #yqtales #trending #viral #shayari #hindi #akshaypoetry
0e1cfa99d95d8c844b0f074294a23502

Akshay Chauhan

उसकी कुटिलता, नकाबी और फरेब के देखो राग कितने हैं 
दूसरों पर ऊँगली उठाने वाली के चरित्र पे देखो दाग कितने हैं #yqbaba #yqdidi #yqquotes #hindi #shayari #akshaypoetry
0e1cfa99d95d8c844b0f074294a23502

Akshay Chauhan

हर शाम सिर्फ तेरे इंतज़ार में गुजारी है 
मेरी जान हर इक सांस सिर्फ तुम्हारी है

रात भर उससे हुई थी गुफ्तगू ख्वाबों में 
इसलिए रात से छायी हम पर खुमारी है 

वो जमाने से लड़ जाएगा इश्क़ के लिए
उसकी रग रग में प्यार और वफादारी है 

वो बिछड़ते वक़्त मुझसे मुस्कुरा रहा था 
ये हकीकत नहीं है उस की अदाकारी है 

अब तो आर-पार होकर हो कर ही रहेगा
इस बार तुझे पाने की मेरी बड़ी तैयारी है 

हारी होगी मोहब्बत कई दफ़ा समाज से 
अब हारेगा समाज अब इश्क़ की बारी है 

हम मिलके नफरतों का समंदर करेंगे पार
हौसला और सच्चाई ही हमारी सवारी है 

दुश्मनों के मनसूबों को जला कर देगी राख 
नफरतों पर हावी अब प्यार की चिंगारी है 

तुझको मुकद्दर से लड़ के अपना बनाऊंगा
कोशिश व जिद मेरी मुकद्दर पर भी भारी है #yqbaba #yqdidi #hindi #hindipoetry #longform #shayari #trending #akshaypoetry
0e1cfa99d95d8c844b0f074294a23502

Akshay Chauhan

मुझे देख धीरे से उसके शरमाने पर फिदा हूँ मैं 
पलकें झुका कर उसके मुस्कुराने पर फिदा हूँ मैं 

एक तड़प सी रहती है उससे मिलने की हर वक्त 
हकीकत ना सही ख्वाबों में आने पर फिदा हूँ मैं 

अक्सर डर जाता हूँ उसे खोने के ख्याल मात्र से 
वो ताउम्र मेरी है ये यकीन दिलाने पर फिदा हूँ मैं 

यूँ तो तेज़ आवाज़ में भी कभी बात नहीं करती 
पर मेरी लापरवाही पर चिल्लाने पर फिदा हूँ मैं

सहम जाती है मेरे साथ वो जमाने की भीड़ में 
पर उस भीड़ में उसके हक जताने पर फिदा हूँ मैं 

उस की हर मासूमियत पागल बना देती है मुझे 
चेहरे पे आती लट को प्यार से हटाने पर फिदा हूँ मैं 

यूँ तो हर मुलाकात पर वो प्यार से देखती रहती है 
पर जाते समय मुझे गले से लगाने पर फिदा हूँ मैं 

उस का हसना ही मेरे लिए जन्नत का एहसास है 
हाँ कुछ इस तरह से उसके मुस्कारने पर फिदा हूँ मैं Mai us par kyu fida hu

#yqbaba #yqdidi #hindi #hindipoetry #shayari #trending #love #akshaypoetry

Mai us par kyu fida hu #yqbaba #yqdidi #Hindi #hindipoetry shayari #Trending love #akshaypoetry

0e1cfa99d95d8c844b0f074294a23502

Akshay Chauhan

है जरूरी टूटा हुआ दिल, दर्द, जख्म और तन्हाई 

महज़ शब्दों को पिरो कर कोई शायर नही बनता 


@Ash #yqbaba #yqdidi #hindipoetry #shayari #trending #akshaypoetry
0e1cfa99d95d8c844b0f074294a23502

Akshay Chauhan

हर मुश्किल राह भी आसां हो जो साथ तेरा हो 
उलझनें सुकूँ बन जाएं जो हाथ में हाथ तेरा हो  #yqbaba #yqdidi #shayari #hindipoetry #trending #akshaypoetry
0e1cfa99d95d8c844b0f074294a23502

Akshay Chauhan

हवाओं को ओढ़ कर मैं एहसासों में तेरा हाथ थाम लेता हूँ 
बादलों में दिखता है तेरा नाम मैं कुछ इस तरह तेरा नाम लेता हूँ 

दरिया का बहता सा पानी तेरा पैगाम लेकर आता है हर रोज 
पैगाम को चूमकर तेरे लबों का मैं कुछ इस तरह से जाम लेता हूँ 

जब भी याद करता हूँ मैं मेरी आंखें धुएं में तस्वीर बना देती हैं 
मैं कुछ इस तरह से अपनी आंखों से ये हसीन काम लेता हूँ 

रात में तेरे होने का एहसास मुझे हौले से छूकर गुजरता है 
मैं ख्वाब छोड़कर नींद में भी तेरा एहसास पहचान लेता हूँ 

मैं रात भर चांद तारों फरिश्तों को तेरे चंचल किस्से सुनाता हूँ 
उम्र भर का तेरा साथ उनसे मांग हर रोज मैं ये ईनाम लेता हूँ 

मुस्तक़िल सा मिजाज़ है मेरा तेरे इश्क़ में तेरे इश्क़ के जुनून में 
तू उम्रभर मेरी रहे अपनी दुआओं से हर रोज़ ये काम लेता हूँ #yaadein #yqbaba #yqdidi #hindi #hindipoetry #trending #viral #akshaypoetry
0e1cfa99d95d8c844b0f074294a23502

Akshay Chauhan

जहन्नुम सा एक जहान है मुझमें 
जैसे दफन एक शमशान है मुझमें 

उम्र गुजरी झूठ फरेब के साये में 
धुआं का झूठा आसमान है मुझमें 

अंदाज़ा नहीं इंतिहा-ए-सितम का 
जख्मों के लाखों निशान है मुझमें 

हर अपने ने फायदा उठाया है मेरा 
जैसे कि मुनाफे की दुकान है मुझमें 

ये जो तुम्हें लाचार सा दिख रहा हूँ
क्योंकि मुद्दतों की थकान है मुझमें 

अब तो जर्रा जर्रा मर गया है मेरा 
फिर भी बाकी मेरा ईमान है मुझमें

मैं हार कर भी कभी भी नहीं हारा 
क्योंकि जिंदा मेरा इंसान है मुझमें 
 जहन्नुम सा एक जहान है मुझमें 
जैसे दफन एक शमशान है मुझमें 

उम्र गुजरी झूठ फरेब के साये में 
धुआं का झूठा आसमान है मुझमें 

अंदाज़ा नहीं इंतिहा-ए-सितम का 
जख्मों के लाखों निशान है मुझमें

जहन्नुम सा एक जहान है मुझमें जैसे दफन एक शमशान है मुझमें उम्र गुजरी झूठ फरेब के साये में धुआं का झूठा आसमान है मुझमें अंदाज़ा नहीं इंतिहा-ए-सितम का जख्मों के लाखों निशान है मुझमें #Trending #yqbaba #hindipoetry #yqdidi #yqquotes #akshaypoetry

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile