Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser5818441963
  • 396Stories
  • 1.2KFollowers
  • 8.8KLove
    4.5KViews

मोहम्मद मुमताज़ हसन

कवि, लेखक बालसाहित्यकार

  • Popular
  • Latest
  • Video
0e900faa43e017a482fb1da9ebf42317

मोहम्मद मुमताज़ हसन

26 जनवरी की शुभ सुबह आई
ये वतन जाग उठा!

जम्हूरियत का परचम लहराई
ये वतन जाग उठा!!

©मोहम्मद मुमताज़ हसन #RepublicDay #वतन #जम्हूरियत
0e900faa43e017a482fb1da9ebf42317

मोहम्मद मुमताज़ हसन

मैं जब भी पुराना मकान देखता हूं!
थोड़ी बहुत ख़ुद में जान देखता हूं!

लड़ाई वजूद की वजूद तक आई,
ख़ुदा का येभी इम्तिहान देखता हूं!

उजड़ गया आपस के झगड़े में घर,
गली- कूचे में नया मकान देखता हूं!

तल्ख़ लहजे में टूट गई रिश्तों की  डोर,
दीवारें आंगन के दरमियान देखता हूं!

लगी आग नफ़रत की ऐसी जहां में, 
हर शख़्स हुआ परेशान  देखता हूं!

ज़ख्म गहरा दिया था भर गया लेकिन,
सरे-पेशानी पे मेरे निशान देखता हूं!

किसी सूरत ज़मीर का सौदा नहीं किया,
मेरे ईमान से रौशन मेरा जहान देखता हूं!

©मोहम्मद मुमताज़ हसन #पुराना मकान #जान #जहान 

#पुराना मकान #जान जहान  #शायरी

0e900faa43e017a482fb1da9ebf42317

मोहम्मद मुमताज़ हसन

चलो ये हुनर हम आजमा कर देखते हैं
मुहब्बत का इक शहर बसा कर देखते हैं

©मोहम्मद मुमताज़ हसन #मोहब्बत #शहर
0e900faa43e017a482fb1da9ebf42317

मोहम्मद मुमताज़ हसन

मत बोल मत बोल मत बोल
रोटी आलू प्याज़ भी है गोल
आधा पुल आधी आधी पोल
मत बोल मत बोल मत बोल

सोना हुआ तेल रुक गई रेल
खा गई अंग्रेजी बच्चों का खेल
बज रहा घर घर पैसे का ढोल
मत बोल मत बोल मत बोल

आग मिट्टी पेड़ पानी और हवा
गरीबों की लूट ली गई ये दवा
झूट कैसे होता है सच देख ले
बिकता हुआ अखबार खोल

तेरे बाग़ का तो गुलाब टूटा
यहाँ आँखों का ख़्वाब टूटा
हो गई मुहब्बत भी बेमोल
मत बोल मत बोल मत बोल

रौशनी तमाम अंधेरी हो गई
पत्थरों की सूरत है नई नई
भाई भाई में फूट बढ़ रही है
ऐ सियासत ज़हर कम घोल
मत बोल.......

दहशत दर्द और खड़ी दीवार
के बेवफ़ा ही तो है वफ़ादार
ख़ूब फूले फलेगा आगे बढ़ेगा
लुटेरों के आगे पीछे और डोल
मत बोल मत बोल मत बोल

    नदीम हसन चमन

©मोहम्मद मुमताज़ हसन # मत बोल #गीत

# मत बोल #गीत #कविता

0e900faa43e017a482fb1da9ebf42317

मोहम्मद मुमताज़ हसन

दर्द सीने में तेरा मुझको सताता बहुत है
ख़ुद तड़पता है मुझको तड़पाता बहुत है

कह के हवाओं से चरागों ने खुदकुशी की है
अंधेरा सियासत का अब डराता बहुत है

टूट कर कभी जिसको बहुत चाहा था मैंने
नज़र से बेवफ़ा हुआ दूर जाता बहुत है

इश्क़ का यही अक्सर अंजाम हुआ साक़ी
ज़िंदा बहुत कम रखता है मार जाता बहुत है

तमाम रात मैं उसके ख़्वाबगाह में रहा लेकिन
आँख जो खुली हर ख़्वाब सताता बहुत है
....     ..... ..... ...    ....  ....

©मोहम्मद मुमताज़ हसन #दर्द #दिल #शायरी

दर्द दिल शायरी

0e900faa43e017a482fb1da9ebf42317

मोहम्मद मुमताज़ हसन

तुम भी खूबसूरत कलाम लिख दो न
मेरे  दिल  पे तुम्हारा नाम लिख दो न

( मोहम्मद मुमताज़ हसन ) #Heart #कलाम #नाम
0e900faa43e017a482fb1da9ebf42317

मोहम्मद मुमताज़ हसन

दर्द ए दिल की निशानी रह गई
लम्हा गुज़र गया कहानी रह गई

ग़म सहे हैं ज़ख़्म निखरने तक
आते आते दर पे शादमानी रह गई

सब हक़ीक़त ही थे किस्से तमाम
ज़िन्दगी मुकम्मल कहानी रह गई

वक़्त ने वक़्त की मोहलत लूटी
बाक़ी हालात की मेहरबानी रह गई

उधर सैलाब में डूब गई थी बस्ती
इधर नदी प्यासी बिन पानी रह गई

झूट - फ़रेब- नफ़रत और सितम
यही इंसान की कारस्तानी रह गई
( मोहम्मद मुमताज़ हसन ) #दर्ददिलोंके #ग़जल
0e900faa43e017a482fb1da9ebf42317

मोहम्मद मुमताज़ हसन

Sad love quotes in Hindi अपना ग़म ले के कोई अब कहां जाए
घर का चराग़ जब घर को आग लगाए

-मोहम्मद मुमताज़ हसन #_ग़म #चिराग़ #घर…
0e900faa43e017a482fb1da9ebf42317

मोहम्मद मुमताज़ हसन

Sad love quotes in Hindi अपना ग़म ले के कोई अब कहां जाए
घर का चराग़ जब घर को आग लगाए

-मोहम्मद मुमताज़ हसन #_ग़म #चिराग़ #घर…
0e900faa43e017a482fb1da9ebf42317

मोहम्मद मुमताज़ हसन

होगा अपना भी बेड़ा पार हौसला रखो
सुनेगी हमारी भी सरकार हौसला रखो

मत मुखालफत करो गद्दार कहलाओगे
इस हुकूमत का नहीं वक़ार हौसला रखो

-मोहम्मद मुमताज़ हसन #ए_सियासत_के_हुकामन्नारो #जुल्म
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile