अता कर मेरे खुदा जरा रहमत इस कुफ्र पर ;
बड़ी दूर से आया है वो तेरा पता पूछते हुए..
सोचता है करू सजदा की नही तेरे दर पर ;
बड़ी देर तक वजू किया उसने ये सोचते हुए..
#Collab
shahnawaz nazar official
#jajbaat_e_khwahish#alone#शायरी
हमको भी वो मिले, मोहब्बत बेहिसाब करके;
जज्बात तुझको क्या मिला खुद को खराब करके !
जीत जाते गर वो तेरी हर्फ़-ए-गजल रही होती;
तुम तो हारे सिर्फ अपनी जिन्दगी किताब करके !!
उसी कुर्बत ने तेरी चादरे नीलाम कर डाली;
दामन को छिपाया जिनके खुद को नकाब करके!! #शायरी#कृष्णेत#krishnet
लेखक: your feelings with my voice kittu
शीर्षक:लोग समझ जाते है..
उपनाम: kittu
May god bless u ... #शायरी
Jajbaat-e-Khwahish(जज्बात)
वो अब भी खुद के चेहरे पे मेरी नजर ढूढते है;
इक हम है लिए चराग ख़ुद की कबर ढूढते है!
उजाड़ फेंकी थी ख़ुद की शख्सियत हमने ख़ुद;
तो फिर क्यू आज हम वो हँसता शहर ढूढ़ते है!!
#shahar#Kabar#Najar#शायरी
Jajbaat-e-Khwahish(जज्बात)
उनका ये कहना और सो जाना कि "ख्याल रखना";
जागता हूँ मैं कि नींद उनकी मेरे ख्वाब जाया न करे !
#alone#ख्याल#शायरी
Jajbaat-e-Khwahish(जज्बात)
Register @ jajbaat.com for Bazm-e-raj 2022
ग़म-ए-शहर ने किफायत-ए-मोहब्बत में तेरी,
सामने अदालत के इश्क की दुहाई रखी !!
राज' सीने में है जब्त-ए-'सिमरन' के माफिक,
जैसे काफिर ने दरीचे में छिपाकर कमाई रखी!!
#शायरी