Nojoto: Largest Storytelling Platform
shwetamishra1797
  • 52Stories
  • 221Followers
  • 967Love
    313Views

Shweta Mishra

इश्क़ लिखा कुतुबखाने कि हर किताब में वो कलमकार भी सोच में पड़ा के नफ़रत ए इश्क़ पनपे भी तो कैसे उसके रुआब में।।

  • Popular
  • Latest
  • Video
11b7b56b52a78459afa64eda86093946

Shweta Mishra

#Poetry #Quote #writing #poetcommunity #ink #mywords
11b7b56b52a78459afa64eda86093946

Shweta Mishra

झुकी नजरें....
महज़ खौफ नहीं है हर दफा
इबादत ए इश्क़ भी
निगाहों को झुकना सिखा देता है।

©Shweta Mishra( अंबर) 
  # syahi

# syahi #Quotes

11b7b56b52a78459afa64eda86093946

Shweta Mishra

ये बारिश, ये फूल,
ये हवाओं का आँचल
ये सर्दियाँ, ये, पतझड, ये तपन
ये सावन की हरियाली के पल
ये नदियाँ, ये पहाड़ 
ये पक्षियों का कलरव, कोलाहल
हमने पाया है तुमसे
शायद बिना कर्म के
तुम जीवन दायिनी हो और हम?
हम आदत से मजबूर हैं
हम उस मजबूरी में भी मगरूर हैं 
आज तुम्हें बचाने को लिखेंगे
कल फिर हम ही यही दोहरायेंगे
आज हम प्रण करेंगे 
कल फिर हम भूल जायेंगे
फिर
ये वादे, ये प्रण, ये झूठे ग्यान
ये हम क्यूं करें, क्यूं लिखें? 


©️shweta ambar #WorldEnvironmentDay
11b7b56b52a78459afa64eda86093946

Shweta Mishra

लौट रहे हैं लोग 
फिर उसी गाँव में
बेनूर कहकर छोड़ा था कल जिसे 
लौट रहे हैं वापस 
फिर उसी बरगद और पीपल की छाँव में।। #villagelove 
#Nature
11b7b56b52a78459afa64eda86093946

Shweta Mishra

पटरी पर लाने को
ये ज़िंदगी 
रहना पड़ता है
घर से दूर 
कमाना पड़ता है 
और संतोषी बनना पड़ता है
आधे पेट खाने में 
ताकि दे सके
बच्चों को बीवी को
दो वक्त रोटी
दूर छूटे गाँव में 
और हो सके 
गुजारा बेपटरी की जिंदगी का
पर ये तो 
सर्वथा सिद्ध है शायद
इस मानव निर्मित पटरी पर
नहीं पड़ती जरूरत 
उस दो वक्त वाली रोटी की।। #aurangabadcase
#Patri 
#labourerlife
11b7b56b52a78459afa64eda86093946

Shweta Mishra

कचनार पे 
यौवन चढ़ा साथ
लज्जा संभारे।।

सुनती सारे
अट्टहास फिर भी
है मौन धारे।।

क्या खता मेरी
हैं देख जो बावरे 
भ्रमर सारे।। 

आरा ए रंग
बचे कैसे सोचती 
ये मन मारे।। 

हुज़रा मिले
आराईश ये मेरी
रखूं किनारे।। #kachnarkikali
#Nature 
#Beauty
11b7b56b52a78459afa64eda86093946

Shweta Mishra

शबे नूर फीकी है कुछ मिरे शहर की -
दरअसल 
मिरा चाँद किसी और के आसमां में 
चाँदनी भर रहा आजकल।। #shafaq
#chand
#chandni
11b7b56b52a78459afa64eda86093946

Shweta Mishra

 #loveajkal
#jltachulha
11b7b56b52a78459afa64eda86093946

Shweta Mishra

मेरे इश्क़ की उमर 
महज़ तीन दिन की थी।
वो फेसबुक का प्यार, उस प्यार पे भरोसा
वो भरोसा झूठा, वो झूठा एहसास 
वो एहसास बेजान, बेजान वादों की तलाश
वो इंसानी नहीं किसी जिन्न की थी
मेरे इश्क़ की उमर 
महज़ तीन दिन की थी।। 

वो बातों में मुझे 
प्यार की झलक आने लगी
ज्यों ही हाँ कहा
उसकी पढा़ई, करियर, तैयारी सामने आने लगी
इक पल न लगा
मेरा प्यार मेरी याद उसके दिल से दिमाग से
निकल जाने लगी
वो खुद में सही और मैं खुद में 
तो गलती ये किनकी थी
मेरे इश्क़ की उमर
महज़ तीन दिन की थी।।। #brokenheart 
#lovepoetry
11b7b56b52a78459afa64eda86093946

Shweta Mishra

उसने
रब से मेरे  मरने की 
दुआ माँगी है
अभी वो किसी और के
ख्वाब में खया़ल में 
प्यार में इकरार में 
लफ्ज़ में इजहार में 
शिरकत करता है
वाजिब नहीं है इस जनम में 
मेरा उसका हो जाना
इसलिए 
अगले जनम 
मुझे अपना बनाने की दुआ माँगी है
उसने
रब से मेरे मरने की 
दुआ मांगी है।। #nextlife
#love
#broken
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile