Nojoto: Largest Storytelling Platform
poojapandit3562
  • 84Stories
  • 20Followers
  • 1.1KLove
    9.0KViews

Pooja Pandit

  • Popular
  • Latest
  • Video
1317ec82d472ee7fb408856293fd2f24

Pooja Pandit

कितनी मसरूफियत हो या बेहद तन्हा सफर,
जो रह रह कर याद आया करता है,वो है मेरा शहर।
बचपन के पलछिन जिन गलियों में बीते,
जहां न जाने कितने मिले और छूटे।
कितनी कहानियां हैं किस्से कई,
उन किस्सों में हैं मेरे यारों के भी हिस्से कई।
बीत गए कई साल वो बातें भी बीत गईं
ए शहर तेरे पहलू की वो रातें भी बीत गईं।
कितना कुछ है अब तक जो यादों में करता है सफर,
कितनी दूरी हो जाए पर सदा दिल के पास है, 
तू,ओ मेरे शहर।

©Pooja Pandit #merasheher
1317ec82d472ee7fb408856293fd2f24

Pooja Pandit

इक ही जिंदगी है , इक तू है।
क्यूं सोचूं जहां के बारे में,
जब तू मेरे रूबरू है।
बैठूं तेरे पहलू में और,
भूल जाऊं सारे गमों को।
किस बात की फिक्र करूं मैं जब,
तेरे सिर्फ तेरे दीदार से, 
मेरी जिंदगी माहरू है।

©Pooja Pandit
  सुकून

सुकून #लव

1317ec82d472ee7fb408856293fd2f24

Pooja Pandit

तेरी कहानी का अनकहा किस्सा हूं मैं,
तू क्यों भूल जाता है कि तेरा ही इक हिस्सा हूं मैं।

©Pooja Pandit
  #hands
1317ec82d472ee7fb408856293fd2f24

Pooja Pandit

सुनसान पड़े इन मंजरों में,
कभी रौनकें आबाद थी।
अब दिन भी वीरान पड़े हैं जहां,
कभी रातें भी वहां आजाद थी।

©Pooja Pandit
1317ec82d472ee7fb408856293fd2f24

Pooja Pandit

इस दुनिया की रस्मों रिवायतों से, 
जाकर जरा सा दूर बैठे है,
इस कदर टूटकर चाहा है तुझे के, 
अपनी हदों को भी भूल बैठे है।

©Pooja Pandit #woaurmain
1317ec82d472ee7fb408856293fd2f24

Pooja Pandit

तुझे देखने की चाहत कम हुई ही नहीं,
ज़माने बीत गए तेरी मेरी जिन बातों को ,
वो बातें मेरे लिए कभी गई बीती हुई ही नहीं।
आज भी अक्स तेरा आईने में दिखता है,
तेरी सूरत एक पल को भी धुंधली हुई ही नहीं।

©Pooja Pandit
1317ec82d472ee7fb408856293fd2f24

Pooja Pandit

बहुत दूर तलक हो आई आज मैं,
यादों का कारवां लिए लौटी हूं।
तेरे इक मैसेज से आज,
फिर से अठारहवें साल में पहुंची हूं।
वही बातें मुलाकातें दिल याद किए जा रहा है,
मुद्दत बाद जो मिले हो,
दिल को चैन नहीं आ रहा है। 
उड़ उड़ कर पहुंच रहा है, 
फिर मन कॉलेज की उन गलियों में।
जहां इक लडका इक लड़की के इंतजार में, 
घड़ियां गुज़ार रहा है।
कुछ कहा अनकहा रह गया, 
वक्त के समंदर में बह गया।
आज फिर सब याद आ गया,
तू जो फिर इक दफा टकरा गया।

©Pooja Pandit
  purani jeans

purani jeans #लव

1317ec82d472ee7fb408856293fd2f24

Pooja Pandit

कब अपने  पीछे छूट गए, 
हम उलझ गए नोटों के ढेर में।
दौलत शोहरत सब जीत गए बेशक पर, 
सुकून के पल हम हार गए, 
इन ख्वाहिशों के खेल में।

©Pooja Pandit
1317ec82d472ee7fb408856293fd2f24

Pooja Pandit

दूर या पास का सवाल नहीं होता,
इस दोस्ती से बड़ा कोई लगाव नहीं होता ।
हर सुख सुख में दोस्त साथ देते है,
किसी मतलब के लिए इनसे जुड़ाव नहीं होता।

©Pooja Pandit
  #friends
1317ec82d472ee7fb408856293fd2f24

Pooja Pandit

बहुत सी खोजें हुई हैं पर कुछ खोजें अभी बाकी है,
छोटे से इस दिमाग में मेरे सवाल अभी काफी है।
क्यों नहीं संभव के हम दर्द किसी का ले पाते,
कितने जतन करके भी अपनों को खुशियां  नहीं दे पाते।
क्यूं दूरियां कभी कभी इतना मायने रखती है,
दूर रह भी जब ये आंखे अपनों को ही तकती हैं।
चाहकर भी नहीं क्यों मदद का हाथ बढ़ा पाते, 
जिनसे बेहद प्यार करते हुए भी हद में ही रह जाते  है
बहुत सी खोजें हुई हैं पर कुछ खोजें अभी बाकी है,
छोटे से इस दिमाग में मेरे सवाल अभी काफी है।

©Pooja Pandit
  #adventure
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile