Nojoto: Largest Storytelling Platform
ermanishrjha8824
  • 8Stories
  • 22Followers
  • 30Love
    53Views

Er Manish R Jha

  • Popular
  • Latest
  • Video
13a4e9d75f7dffb6b6928beda983fceb

Er Manish R Jha

मेरा जिद्दी मन फिर जा पहुँचा, 
उस शहर मेरे जो छूट गया|
वो पूछ रहा है पता मेरा, 
सबसे पूछे मैं किधर गया? 
वो खोज रहा मुझे गली-गली|
वो जहाँ गया मैं नहीं मिला|
कभी इधर गया कभी उधर गया|
वो जिधर गया मैं नहीं मिला|
वो होकर हताश सबसे पूछे, 
ये शहर मेरा क्यों छूट गया? 
मैं बाशिंदा कहाँ ठहर गया? 
कहाँ गुज़र गया? किस शहर गया? #मेरा शहर
13a4e9d75f7dffb6b6928beda983fceb

Er Manish R Jha

उसके साथ होने का एहसास साथ होता है, 
मगर अब वो साथ नहीं होती|
उसकी बात तो होती है, 
मगर अब उससे बात नहीं होती| #अनकही
13a4e9d75f7dffb6b6928beda983fceb

Er Manish R Jha

कभी ये चाँद माँगेगी,
तो कभी सितारों की जिद करेगी|
कभी ये तितलियों से खेलेगी,
तो कभी जुगनुओं को मचल पड़ेगी|
ये मोहब्बत खुदा की बच्ची है, 
ज़रा सी शैतान मगर सच्ची है|
इसे दिल में जगह देना हो, 
तो जरा ध्यान से देना|
इसे जब भी सताओगे, 
ये खुदा से खूब चुगलियाँ करेगी| #मोहब्बत
13a4e9d75f7dffb6b6928beda983fceb

Er Manish R Jha

#Pehlealfaaz खुदा उतरा जब ज़मीं पर, 
हर किसी ने कुछ ना कुछ मांगा|
किसी ने मोतियों की सेज़ मांगी,
  किसी ने स्वप्न- घर मांगा|
किसी ने मांगा जहाँ सारा,
  किसी ने खुद खुदा मांगा|
शिकायत है सभी को मुझसे, 
क्यूँ मैंने इश्क़ ना मांगा? #ख्वाहिश
13a4e9d75f7dffb6b6928beda983fceb

Er Manish R Jha

हे कृष्ण!तुझसे प्रीत की ये कैसी कहानी है? 
कहीं रसखान पागल है, कहीं मीरा दीवानी है|
कहीं बंशी की धुन सुन नाचते हैं मोर मधुबन में|
कहीं तेरे जन्म पर उत्सव मने मथुरा -बृंदावन में, 
कवि सूरदास तुझमें मग्न हो कविताएँ कहता है|
कोई तेरा भक्त नरसी है जो तुझमें लीन रहता है|
करुण पुकार सुनकर द्रोपदी की, तुम दौड़े चले आओ|
साडी का चीर बढ़ाकर उस अबला की लाज बचाओ|
तुम मित्र सुदामा की गठरी से मुट्ठीभर चावल लेते हो|
मित्र की पीड़ा हर लेते हो, त्रिलोक उसे दे देते हो|
कुरुक्षेत्र रण में अर्जुन के रथ के सारथी थे तुम|
दिलाया राज्य पांडव को, स्वयं नि: स्वार्थी थे तुम|
देवकी कोख से जन्में, पले यशोदा पालने में तुम|
किसी राधा के मोहन तुम, किसी मीरा के माधव तुम|

*मौलिक एवं स्वरचित *

 #NojotoQuote #कृष्णलीला
13a4e9d75f7dffb6b6928beda983fceb

Er Manish R Jha

#NojotoVideo
13a4e9d75f7dffb6b6928beda983fceb

Er Manish R Jha

थीं कभी राहें जो धुँधली,  मंज़िलें थीं लापता|
अब सफलता मिल गई तो इतना इतराना भी क्या|

ढूँढता था तू सबेरा जो अंधेरों में जा छिपा|
अब सफलता मिल गयी तो इतना इतराना भी क्या|

मंदिरों में सिर झुकाये,  मस्जिदों में चादर चढ़ाये, 
उस खुदा के हर रूप से, मन्नतें तू माँगता था|
अब सफलता मिल गई तो इतना इतराना भी क्या|

हर तरफ बस हार थी,  जिंदगी लाचार थी|
जीतने की कोशिशों को, तू कह चुका था अलविदा|
अब सफलता मिल गई तो इतना इतराना भी क्या|

वक्त की वो बेबसी,  हर नजर थी साजिशी, 
मुश्किलों में जिंदगी,  कोई भी जरिया ना था|
अब सफलता मिल गई तो इतना इतराना भी क्या|

साथियों से फांसले थे,  बेरहम वो सिलसिले थे, 
तेरी हर तकलीफ़ पर तू रो रहा,  जग हँस रहा था|
अब सफलता मिल गई तो इतना इतराना भी क्या|

अश्क आँखों में रुके थे, मन थका कंधे झुके थे, 
शून्य में भी स्वयं के प्रतिबिंब को तू ढूँढता था|
अब सफलता मिल गई तो इतना इतराना भी क्या|


मौलिक एवं स्वरचित|
                                      

 #NojotoQuote #इतना इतराना भी क्या?

#इतना इतराना भी क्या?


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile