Nojoto: Largest Storytelling Platform
drreenaparmar5191
  • 131Stories
  • 21Followers
  • 1.0KLove
    0Views

Dr.Reena parmar

  • Popular
  • Latest
  • Video
156da6cd229e093bdbfa96de36505412

Dr.Reena parmar

तु कहे तो आग बन‌ जाऊं , 
पर अगर कहना ही नहीं है, 
तो राख बन‌ जाऊ ,,, 
मैं वो दरिया बन जाऊ जिसमें बेह कर जाना हैं,
 पर अगर कहना ही नहीं हैं, तो खुद ही डुब जाऊं

।                      - Reena parmar ✍️

©Dr.Reena parmar #allalone
156da6cd229e093bdbfa96de36505412

Dr.Reena parmar

मैं लिखूं तुझे कागज़ पर तू,,
                       ऐसा एक लेख बन जा मेरा ,

लोग मोहब्बत से पड़े तुझे ,,, 
                      ऐसा एक इतिहास रच जाए तेरा,

मेरी भी कहानी मशहूर हो जाए ,,,,
                   जब मेरी कहानी में तेरा नाम लिख दू,

मेरी हकीक़त भी ऐसी छप जाए,
जैसे पुरानी किताबों में लिखा नाम तेरा,,,,

             - रीना परमार ✍️💜❤️

©Dr.Reena parmar #writer
156da6cd229e093bdbfa96de36505412

Dr.Reena parmar

कुछ कहना था पर कहूं तो किस्से कहूं ,
खुद से दूर किसी और के हिस्से में केसे रहूं,
जो है वोह केह दिया तो शायद कुछ कीमती रिश्ते तोड़ दू,
और अगर ना कह पाई तो खुद को ही ना खो दू,,,

हजार वजह है कही दूर अपनी तलाश में निकल जाने के,
पर बहुत कम मौके है कुछ खोए हुए अपनों को पाने के,
कभी ना कभी तो मुझे भी समझा जाएगा ये में समझ जाऊं,
और अगर ना कह पाई तो खुद को ही ना खो दू,,,,

में भी कभी रोई हूं ,मैने भी मेरे हिस्से के दर्द को अपनाया है,
मेरे रिश्ते इतने खास है की उनके लिए मेंने अपने दिल को मनाया है,
कैसे समझाऊं अपने आप को ,केसे अपनों से मुंह मोड़ लु, 
पर अगर ना कह पाई तो कहीं अपने आप को ही ना खो दूं,,,,

जहां अंधेरा है, वहां रोशनी भी होगी ,
कभी तो मेरी नजरों में मेरी इज्जत होगी,
माना की मुझमें हिम्मत बहुत है ,- रो कर फिर हसना,दर्द में भी मुस्कुराना 
, नफरत में भी प्यार करना ,और मौत में भी दुआ मांगना ,
पर बस कर ख़ुदा तेरे इतने प्यार से कहीं  टूट ना जाऊं,
और अगर ना कह पाई तो कहीं अपने आप को ही ना खो दूं,,,,,,,
                                                                   - reena parmar ✍️

©Dr.Reena parmar #allalone
156da6cd229e093bdbfa96de36505412

Dr.Reena parmar

ऐ ख़ुदा! एक जवाब तुम भी देना....,

सवालों का दरिया इतना गहरा है कि,
खुद की तलाश में कही डूब ना जाऊं,

बेखबर मै अपनी किस्मत से, 
बिखरे पन्नों को किताब बनाने,
की कोशिश में कही हार ना जाऊं,

वक़्त का भी रिश्ता अजीब है मेरे साथ,
कभी अपनों से तो कभी सपनों से रूठना - मनाना है,

डगमगाते मेरे पैर और लडखडाती मेरी आवाज़...,
अब क्या कहना???
ऐ ख़ुदा! एक जवाब तुम भी देना....,

                                    - Reena parmar

©Dr.Reena parmar #FREEDOMART
156da6cd229e093bdbfa96de36505412

Dr.Reena parmar

A Promise means everything but,  


उलझनें है कुछ कहे और कुछ अनकहे वादों में ,
निभाए है कुछ और कुछ है अधूरे शामिल मेरी यादों में,
एक वादा उसने भी किया था, मेरे अलावा भी किसी और को दिल दिया था,
वादा मैने भी बखूबी निभाया था, खुद से दूर करके उसे खुशियों के नसीब किया था,

                                -®€€π@ ¶@®m@®

©Dr.Reena parmar #Promise
156da6cd229e093bdbfa96de36505412

Dr.Reena parmar

True.....

कुछ हिस्से मेरे , मेरी  यादों के हकदार बने है,
कुछ किस्से मेरे, मेरी रूह के मददगार बने है,
पाने से ज्यादा खुद को खोया है मैने,
क्या बताऊं मौला हसने से ज्यादा बेवजह रोया है मैने ,
इंतज़ार है तेरा मौला ,एक दिन तेरा नूर भी आएगा,
ए ख़ुदा! कब मेरे सवालों का जवाब मुझे मिल पाएगा,!

                           - Reena parmar

©Dr.Reena parmar #Drops
156da6cd229e093bdbfa96de36505412

Dr.Reena parmar

Suno......

अगर तुमसे मोहब्बत ना होती तो, तुम्हारे हसने पर ये दिल ना धड़कता, और तुम्हारी मौजूदगी  से  मेरी सांसों का करवा ना रुकता ,
ख़ुदा की हर दुआ में भी नाम है तेरा, और तेरी दुआ भी हूं,,
हां! माना मैने की तेरे पास नहीं हूं , पर तेरी ही हूं,

- रीना परमार✍️

                                  @destiny____loves.. #Love
156da6cd229e093bdbfa96de36505412

Dr.Reena parmar

When i try to write on this year,,then it could be.....????

कही बिखरी सी ज़िन्दगी अपने डग-मगाते कंधों पर सड़कों को नाप रही है, तो कहीं दो वक़्त की रोटी को मोहताज किस्मत खुद से ही लड़ रही है,

कुछ अपने अपनों को ही खो रहे हैं,और कुछ अपनों से दूर उनकी यादों में कैद हो रहे हैं, ना कोई त्योहार ना कोई खुशी है , सिर्फ चार दिवारी में  कैद हर कोई दुखी हैं,

                       - reena parmar ✍️ #spark
156da6cd229e093bdbfa96de36505412

Dr.Reena parmar

मुस्कुराते चेहरे , दर्द गेहरे,.....

ऐ ज़िन्दगी, थोड़े दर्द कम दे 
अब मुस्कुराने को मन नहीं करता,

और झूठी मुस्कुराहट के साथ,
ये जमाना बेमतलब के सवाल बोहोत करता,

                       - रीना परमार ✍️ #reading
156da6cd229e093bdbfa96de36505412

Dr.Reena parmar

ए! ज़िन्दगी!

थोड़ा खामोशी से मुस्कुराना , क्यूंकि
लोगों को सुख से ज्यादा दुःख में 
मुस्कुराने की आदत है,.....

                              - reena parmar ✍️ #reading
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile