Nojoto: Largest Storytelling Platform
shakilashikalgar1439
  • 1.6KStories
  • 2.2KFollowers
  • 28.3KLove
    13.1LacViews

Sh@kila Niy@z

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
16b6807d293bfded6eeeb4fdaa15880f

Sh@kila Niy@z

White बहुत ख़ूबसूरती से कही गई ख़ूबसूरत बातें भी 
कभी-कभी दिल को तीर की तरह चुभ जाती हैं ।

फ़िर यही खूबसूरत सी बातें 
बहुत सी बातों का एहसास दिला देती हैं दिल को
 और बहुत सी गुज़री हुई बातें याद आ जाती हैं । 

ज़िंदगी भी गुज़ारती है कुछ ऐसे हादसों से कि 
ज़रूरी, ज़रूरत और लोगों की ज़िंदगी में हमारी अहमियत 
ये सारे ही फ़र्क़ फ़िर हमें ये ज़िंदगी ही समझा जाती है ।

जैसे इक लंबे अर्से से देख रहे थे हसीन ख़्वाब कोई और 
अचानक से, एक ही पल में गहरी नींद टूट जाती है और 
हक़ीक़त की दुनिया में ये आँखें खुल जाती हैं ।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal  #basyunhi 
#baatein #Zindagi  #mohabbat  
#nojotohindi 
#Quotes 
#9nov
16b6807d293bfded6eeeb4fdaa15880f

Sh@kila Niy@z

किताब-ए-मोहब्बत में लिखी होती है .....
मोहब्बत से भी ज़्यादा आज़माइश 
लफ्ज़ों से भी ज़्यादा ख़ामोशी 
और 
वस्ल से भी ज़्यादा जुदाई 

#bas yunhi ek khayaal .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#mohabbat 
#nojotohindi 
#Quotes 
#9nov 
#HeartBook
16b6807d293bfded6eeeb4fdaa15880f

Sh@kila Niy@z

White यूॅं तो लिखने का पहले से कोई शौक़ नहीं था मुझे 
लेकिन जब थोड़ा-बहुत लिखने लगी तब ये एहसास हुआ कि 
दिल का बोझ हलका करने का इस से बेहतर कोई तरीक़ा नहीं 

बस ख़ुद ही ख़ुद के सवाल लिख दो और फ़िर 
ख़ुद के सवालों का जवाब भी लिख दो ख़ुद ही।

जब दिल चाहे लिखी जा सकती हैं दिल की बातें,
फ़िर अपने दिल की बातें बताने के लिए 
किसी और का हर रोज़ इंतज़ार करने की ज़रूरत नहीं।

" बस यूॅं ही" या फ़िर "बस इक ख़याल" के नाम पर 
उतर जाती है तहरीरों में कभी मोहब्बत,कभी ग़ुस्सा 
और कभी नाराज़गी भी, लेकिन इन लिखी हुई बातों को 
बस एक ख़याल समझ कर कोई नाराज़ भी होता नहीं।

और लिख देने की एक अच्छी बात ये भी है कि,
ये क्यूँ लिखा, किस लिए लिखा और किस के लिए लिखा??
ऐसे सवाल भी अक्सर कोई पूछता नहीं। 

और इसीलिए मुझे लगता है कि दिल का बोझ हलका करने का 
इक बेहतर तरीक़ा है उस बोझ को लफ़्ज़ों में तब्दील कर देना ही।

#bas yunhi ek khayaal .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#writing  #Lafz #tahareer 
#nojotohindi 
#Quotes 
#9nov
16b6807d293bfded6eeeb4fdaa15880f

Sh@kila Niy@z

यूॅं तो कमी कोई नहीं फ़िर भी 
इक ना ख़त्म होने वाली ख़्वाहिशों की क़तार है।
अक्सर हर चेहरे पर नज़र आती तो है हॅंसी 
लेकिन फ़िर भी हर किसी को सुकून की दरकार है।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#citylife 
#sukoon  
#nojotohindi 
#Quotes 
#8Nov
16b6807d293bfded6eeeb4fdaa15880f

Sh@kila Niy@z

White हमारी ज़िंदगी में कभी-कभी कुछ लोग 
बस कुछ वक़्त के लिए ही आते हैं और चले जाते हैं 
लेकिन जाते-जाते हमें कोई न कोई सीख दे कर जाते हैं।

ऐसे ही किसी शख़्स ने 
आज मुझे भी इक सबक़ सिखाया है कि ...
ज़िंदगी में, ज़िंदगी के कुछ क़िस्सों को 
वक़्त रहते ख़त्म कर देना चाहिए, ताकि 
हमारी वजह से, हमारे ही क़िस्सों में उलझे हुए लोग 
उन क़िस्सों से और हम से आज़ाद हो सके ।
हमें भुला कर ज़िंदगी में आगे बढ़ सके ।
वो लोग अपने लिए नए रास्ते, नई मंज़िलें 
और नई ख़ुशियाॅं तलाश कर सके।
और तलाश कर सके ऐसे नए लोग 
जो हर तरह से उनके क़ाबिल हो और 
उनकी ज़िंदगी में ख़ुशी और सुकून की वजह बन सके ।

#bas yunhi .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Zindagi 
#nojotohindi 
#Quotes 
#8Nov
16b6807d293bfded6eeeb4fdaa15880f

Sh@kila Niy@z

White अब शहरों में नज़र ही कहाॅं आता है 
 ऐसा ख़ूबसूरत सा नज़ारा ।
ये आसमान में चमकता रौशन चाॅंद 
और चमकीले सितारों से भरा ये आसमान सारा‌ ।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Aasmaan  #chaand  #Sitare 
#nojotohindi 
#Quotes 
#7Nov 
shayari in hindi
16b6807d293bfded6eeeb4fdaa15880f

Sh@kila Niy@z

Nature Quotes ये कौन कहता है कि हर इंसान,हर ग़लती 
सोच-समझ कर,या फ़िर जान-बूझ कर ही करता है??
कुछ ग़लतियाॅं इंसान से अंजाने में हो जाती हैं,
तो कुछ ग़लतियाॅं इंसान जज़्बात में बह कर भी करता है।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Insaan  #Dil 
#nojotohindi 
#Quotes 
#7Nov 
#NatureQuotes
16b6807d293bfded6eeeb4fdaa15880f

Sh@kila Niy@z

White जो इंसान आप से ख़ालिस मोहब्बत करता है 
वो कभी भी ये नहीं चाहता कि आप उसके सामने झुके 
या फ़िर अपनी ग़लतियों के लिए उस से माफ़ी माॅंगे 
बल्कि आप की ग़लतियाॅं उस इंसान के हिसाब से 
माफ़ी के दायरे में आती हैं अगर 
तो वो आप के माफ़ी माॅंगने से पहले ही आप को माफ़ कर देता है।

लेकिन वो इंसान आप से ये उम्मीद ज़रूर रखता है कि,
अगर वो आप के साथ मुख़्लिस और सच्चा है तो आप भी 
उसके साथ मुख्ल़िस और सच्चे ही रहें।

लेकिन आप अगर उसी इंसान से झूठ बोलेंगे, उसी को 
धोखे में रखेंगे और उसका बार-बार यक़ीन ही तोड़ देंगे, 
तो फ़िर ख़ुद ही सोचिए कि...
 आप से ख़ालिस मोहब्बत करनेवाला वो इंसान 
क्या आप पर यक़ीन कर पाएगा??
और इसके बाद भी अगर आप उस से कोई उम्मीद रखेंगे,
तो क्या आप का यूॅं उम्मीद रखना जायज़ होगा ??

#bas yunhi ek sawaal .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#mohabbat  #yunhi_ek_sawaal 
#nojotohindi 
#Quotes 
#6Nov 
#flowers
16b6807d293bfded6eeeb4fdaa15880f

Sh@kila Niy@z

इंसान के बरताव में ख़ूबसूरती, अच्छाई और 
अदब के साथ-साथ सच्चाई भी होनी चाहिए।
थोड़ी बहुत ख़ुदग़र्ज़ी तो हम सभी में होती हैं लेकिन फ़िर भी 
हमारी वजह से किसी का कोई नुकसान न हो,
कम से कम इतनी तो हमारी नीयत साफ़ होनी चाहिए।

#bas yunhi ek khayaal .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Bartaav #sachchai  #Niyat 
#nojotohindi 
#Quotes 
#6Nov
16b6807d293bfded6eeeb4fdaa15880f

Sh@kila Niy@z

White अपनी ग़लतियों से सीखते हैं जो लोग 
तजुर्बे भी और सबक़ भी हासिल करते हैं वो लोग।

इक बार सबक़ सीख लेते हैं अगर,
फ़िर बार-बार वही ग़लतियाॅं नहीं दोहराते हैं वो लोग ।

हर ग़लती ख़ुद कर के फ़िर उस से सबक़ सीखा जाए,
इतना वक़्त तो किसी के भी पास नहीं होता,
इस बात को भी समझते हैं कुछ समझदार लोग।

और फ़िर दूसरों की ग़लतियों के अंजाम देख कर ही 
तजुर्बा और सबक़ भी हासिल कर लेते हैं वो समझदार लोग।

#bas yunhi .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#galatiyan  #anjaam  
#sabaq  #tajurba 
#nojotohindi 
#Quotes 
#5Nov
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile