Nojoto: Largest Storytelling Platform
babita3185740967962
  • 55Stories
  • 21Followers
  • 825Love
    8.3KViews

Babita

I express my inner voice by words ✍️

  • Popular
  • Latest
  • Video
18f87bbf7df8c172450c1aaf12aefe2a

Babita

आपकी वाणी में यदि मृदुता है तो,
अनजान भी अपने बन सकते हैं,
लेकिन यदि आपकी वाणी में कटुता है तो,
अपनों को पराया बनने में क्षण भर का भी समय नहीं लगेगा।।

©Babita
  #Shadow
18f87bbf7df8c172450c1aaf12aefe2a

Babita

मेरे हृदय की कटुता और कठोरता भी ,
कोमलता में परिवर्तित हो जाती है,
जब एक बार तुम मेरा हाथ,
स्पर्श करते हो।।
मैं पिघलने लगती हूं मोम सी, 
अपनी अडिग अवस्था से,
जब तुम मुझे स्पर्श करते हो।।

©Babita
  #UskeHaath
18f87bbf7df8c172450c1aaf12aefe2a

Babita

प्रेम के कुछ हिस्सों की बातें,
करते हैं आज,
कुछ इस तरह व्यक्त करती हूं प्रेम....
कि, मेरे बोलने का क्या फ़ायदा?
जब तक तुम सुनो ना....
मेरे मुस्कुराने का क्या फ़ायदा?
जब तक तुम भी मुस्कुराओ ना....
मेरे रूठने का क्या फ़ायदा?
जब तक तुम मनाओ ना....
मेरे विचारों का क्या फ़ायदा?
जब तक तुम समझो ना.....
 मेरे ख्वाबों का क्या फ़ायदा?
 जो तुम्हारे संग देखूं ना.......
 मेरे रास्तों का क्या फ़ायदा?
 जब तुम साथ चलो ना.....
मेरे दुखों का भी क्या फ़ायदा?
जब तक तुम ताक़त बनो ना....
मेरे संकल्पों का क्या फ़ायदा?
जब तक सिद्धि हो ना.......
मेरे चुप रहने का क्या फ़ायदा?
जब तक तुम बोलो ना......
मेरे लिखने का क्या फ़ायदा?
जब तक तुम पढ़ो ना......
मेरे चाहने का क्या फ़ायदा?
जब तक तुम्हें एहसास हो ना.......
मेरी आत्मा का क्या फ़ायदा?
जब तक तुम मेरी आत्मा बनो ना.........
मेरे संवरने का क्या फ़ायदा?
जब तक तुम मेरी तरफ़ देखो ना......
मेरे प्रेम का क्या फ़ायदा?
जब तक तुम्हारे लिए व्यक्त हो ही ना......।।

©Babita
  #chaandsifarish
18f87bbf7df8c172450c1aaf12aefe2a

Babita

प्यार की इससे सटीक परिभाषा क्या होगी?
कि मैंने अपने ईष्ट के सामने हमेशा,
 बस तुझे मांगा।।

©Babita
  #chaandsifarish
18f87bbf7df8c172450c1aaf12aefe2a

Babita

चाहत ही खत्म हो गई है अच्छा बने रहने की,
क्योंकि अच्छा होकर भी दुनिया गलत ही साबित करती है।।

©Babita
  #Parchhai
18f87bbf7df8c172450c1aaf12aefe2a

Babita

भारतवर्ष हमारा प्यारा,
सारे जग से न्यारा है।।
सिर पर ताज हिमाला शोभित,
जिससे बहती गंगा की धारा है,,
नभ चुंबित है गौरव इसका,
जन जन का यह प्यारा है,
भारतवर्ष हमारा प्यारा,
सारे जग से न्यारा है।।
लह लह कर फसलें लहराती,
जड़ी बूटी और फूल पत्तियां,
धरती मां का आंचल सजाती,
वन उपवन और वृक्ष झाड़ियां,
पशु पक्षी के घर बन जाते,
हरा भरा हो राष्ट्र हमारा,
अब यह स्वप्न हमारा है,
भारतवर्ष हमारा प्यारा,
सारे जग से न्यारा है।।
देशप्रेम का भाव सभी में,
चाहे बच्चे हो या वृद्ध जन,
बलिदानों को याद करके,
दुखी भी हो जाता है मन,
लेकिन गर्व भी होता उसी क्षण,
नाम उन्हीं का है हर कण कण,
याद उन वीरों को करके,
नतमस्तक यह देश हमारा है,
भारतवर्ष हमरा प्यारा,
सारे जग से न्यारा है ।।
जीवन में कुछ लक्ष्य बनाकर,
ऐसा कुछ कर जाना है,,
जिस भूमि पर जन्म लिया है,
उसका कर्ज चुकाना है,
राष्ट्र हित में कुछ कर जाएं हम,
यह संकल्प हमारा है,
भारतवर्ष हमारा प्यारा
सारे जग से न्यारा है।।

©Babita
  #IndependenceDay
18f87bbf7df8c172450c1aaf12aefe2a

Babita

बातें बहुत करनी थी,
लेकिन सब खो गई,
जैसे धुंध में,
रोशनी खो गई।।

©Babita
  #Yaari
18f87bbf7df8c172450c1aaf12aefe2a

Babita

नदियों का किनारा लहरों तक,
और मेरा किनारा तुम तक।।

©Babita
  #talaash
18f87bbf7df8c172450c1aaf12aefe2a

Babita

इस लघु जीवन से बस इतना चाहती हूं,
कि जब भी खुद को आईने में देखूं, तब - तब ,
देह से पिता जैसी और आत्मा से मां जैसी लगूं ||

©Babita
  #Life
18f87bbf7df8c172450c1aaf12aefe2a

Babita

लकीरें किस्मत बदल सकती हैं,
लेकिन वक्त नही।।

©Babita
  #paani
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile