Nojoto: Largest Storytelling Platform
babulinayat1502
  • 23Stories
  • 37Followers
  • 154Love
    189Views

Babul Inayat

Politician

https://www.youtube.com/c/babulinayat

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
1a27e2f2b016551c95288cb29d2c087f

Babul Inayat

यह भारत है यहां हिंदू मुस्लिम अभी भी एक साथ छठ हो या ईद मिलकर मनाते है। 
बाबुल इनायत

यह भारत है यहां हिंदू मुस्लिम अभी भी एक साथ छठ हो या ईद मिलकर मनाते है। बाबुल इनायत #समाज

1a27e2f2b016551c95288cb29d2c087f

Babul Inayat

babulinayat

©Babul Inayat एशिया कप के मुकाबले में पाकिस्तान के विरुद्ध ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

आप सबके शानदार प्रदर्शन से संपूर्ण देश गौरवान्वित है। हम सबको आप पर गर्व है।

#AsiaCup2022 #INDvsPAK

एशिया कप के मुकाबले में पाकिस्तान के विरुद्ध ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आप सबके शानदार प्रदर्शन से संपूर्ण देश गौरवान्वित है। हम सबको आप पर गर्व है। #AsiaCup2022 #indvspak #पौराणिककथा

1a27e2f2b016551c95288cb29d2c087f

Babul Inayat

नीतीश कुमार जी को एक बार पुनः बिहार का मुख्यमंत्री और तेजस्वी प्रसाद यादव जी को पुनः बिहार का उपमुख्यमंत्री बनने पर ढेरो बधाई और अनंत शुभकामनाएं।
- बाबुल इनायत राजद नेता अररिया बिहार

©Babul Inayat नीतीश कुमार जी को एक बार पुनः बिहार का मुख्यमंत्री और तेजस्वी प्रसाद यादव जी को पुनः बिहार का उपमुख्यमंत्री बनने पर ढेरो बधाई और अनंत शुभकामनाएं।
- बाबुल इनायत राजद नेता अररिया बिहार

नीतीश कुमार जी को एक बार पुनः बिहार का मुख्यमंत्री और तेजस्वी प्रसाद यादव जी को पुनः बिहार का उपमुख्यमंत्री बनने पर ढेरो बधाई और अनंत शुभकामनाएं। - बाबुल इनायत राजद नेता अररिया बिहार #पौराणिककथा

1a27e2f2b016551c95288cb29d2c087f

Babul Inayat

बड़े महंगे किरदार हैं जिन्दगी में जनाब, वक़्त वक़्त पर सबके भाव बढ़ जाते हैं।
#babulinayat

बड़े महंगे किरदार हैं जिन्दगी में जनाब, वक़्त वक़्त पर सबके भाव बढ़ जाते हैं। #babulinayat #विचार

1a27e2f2b016551c95288cb29d2c087f

Babul Inayat

अपनी तुलना कभी किसी से नही करनी चाहिए, क्योंकि आप खुद अपने आप में एक बेशकीमती और नायाब हीरा हैं।
#babulinayat

अपनी तुलना कभी किसी से नही करनी चाहिए, क्योंकि आप खुद अपने आप में एक बेशकीमती और नायाब हीरा हैं। #babulinayat #शायरी

1a27e2f2b016551c95288cb29d2c087f

Babul Inayat

वक्त नूर को बेनूर कर देता है। हसने वाले को रोने पर मजबूर कर देता है। कौन चाहता है अपनो से दूर होना। वक्त सबको मजबूर कर देता है। 
#babulinayat

वक्त नूर को बेनूर कर देता है। हसने वाले को रोने पर मजबूर कर देता है। कौन चाहता है अपनो से दूर होना। वक्त सबको मजबूर कर देता है। #babulinayat #ज़िन्दगी

1a27e2f2b016551c95288cb29d2c087f

Babul Inayat

प्यार से समझाया जा रहा है। गुडी गुडी बातें की जा रही हैं। कोई यूएपीए, रासुका लगाने की मांग नहीं कर रहा। गोली नहीं चली, लाठियां नहीं बरसाईं। अरबों का नुकसान हंसते हंसते झेल लिया। दूसरों की नारेबाजी, पत्थरबाज़ी दहशतगर्दी लगती है। विरोध दर्ज कराना गुनाह-ए-अज़ीम हो गया। संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हो जाता है। हवालात में बेरहमी से मारा जाता है। घर तोड़ दिए जाते हैं। और ये भेदभाव आज़ादी के बाद से ही चला आ रहा है। उन सरकारों में भी, जो तथाकथित धर्मनिरपेक्ष थीं। उन लोगों से पूछें, जिन्होंने 80-90 का दौर देखा है। मीसा, टाडा, रासुका, सब धर्मनिरपेक्ष सरकारों की देन हैं। इन काले क़ानूनों का सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किन पर हुआ, ये सब जानते हैं। 25-25 साल इन क़ानूनों के तहत जेलों में सड़ा दिया।
इस सरकार को दोष देना बेकार है। इस सरकार में भी वही लोग हैं, जो पहले धर्मनिरपेक्ष कही जाने वाली सरकारों में थे। आगे जो सरकार बनेगी, उसमें भी यही होंगे। कुछ नहीं बदलता, सिर्फ चेहरे बदल जाते हैं।

©Babul Inayat प्यार से समझाया जा रहा है। गुडी गुडी बातें की जा रही हैं। कोई यूएपीए, रासुका लगाने की मांग नहीं कर रहा। गोली नहीं चली, लाठियां नहीं बरसाईं। अरबों का नुकसान हंसते हंसते झेल लिया। दूसरों की नारेबाजी, पत्थरबाज़ी दहशतगर्दी लगती है। विरोध दर्ज कराना गुनाह-ए-अज़ीम हो गया। संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हो जाता है। हवालात में बेरहमी से मारा जाता है। घर तोड़ दिए जाते हैं। और ये भेदभाव आज़ादी के बाद से ही चला आ रहा है। उन सरकारों में भी, जो तथाकथित धर्मनिरपेक्ष थीं। उन लोगों से पूछें, जिन्होंने 80-90 का दौर दे

प्यार से समझाया जा रहा है। गुडी गुडी बातें की जा रही हैं। कोई यूएपीए, रासुका लगाने की मांग नहीं कर रहा। गोली नहीं चली, लाठियां नहीं बरसाईं। अरबों का नुकसान हंसते हंसते झेल लिया। दूसरों की नारेबाजी, पत्थरबाज़ी दहशतगर्दी लगती है। विरोध दर्ज कराना गुनाह-ए-अज़ीम हो गया। संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हो जाता है। हवालात में बेरहमी से मारा जाता है। घर तोड़ दिए जाते हैं। और ये भेदभाव आज़ादी के बाद से ही चला आ रहा है। उन सरकारों में भी, जो तथाकथित धर्मनिरपेक्ष थीं। उन लोगों से पूछें, जिन्होंने 80-90 का दौर दे #India #story #Self #bihar #motivate #Muslim #Motivated #समाज #Agnipath #babulinayat #Araria

1a27e2f2b016551c95288cb29d2c087f

Babul Inayat

Bbaul Inayat

©Babul Inayat बाबुल इनायत Lalu yadav ji is one the Greatest leader in all over India. Many Many Happy Returns of the Day Happy Birthday Lalu ji.
#LaluPrasadYadav #LaluYadav #लालूयादव

Lalu yadav ji is one the Greatest leader in all over India. Many Many Happy Returns of the Day Happy Birthday Lalu ji. #laluprasadyadav #laluyadav #लालूयादव #Mythology

1a27e2f2b016551c95288cb29d2c087f

Babul Inayat

Babul Inayat

©Babul Inayat बाबुल इनायत जब पांच सेकंड की मुस्कान से फोटो अच्छी आ सकती है,
तो हंमेशा मुस्कुराने से जिन्दगी अच्छी क्यों नहीं हो सकती है !!
#babulinayat

जब पांच सेकंड की मुस्कान से फोटो अच्छी आ सकती है, तो हंमेशा मुस्कुराने से जिन्दगी अच्छी क्यों नहीं हो सकती है !! #babulinayat #विचार

1a27e2f2b016551c95288cb29d2c087f

Babul Inayat

जन सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई एक जानकारी से खुलासा हुआ है कि पूर्व सांसदों की पेंशन पर कुल 70,50,00000 रु (70 करोड़ 50 लाख ) वार्षिक खर्च किया जाता है। ज्ञात हो कि सांसदों की न्यूनतम पेंशन 25000 प्रतिमाह होती है। जिसमे 5 वर्ष से ज़्यादा कार्यकाल के लिए अगले हर वर्ष पर 2000 रु प्रति माह अतिरिक्त वृद्धि होती है।

यहाँ तक तो सब ठीक है। अब असली खेल की तरफ ध्यान दीजिए। जब लोकसभा सचिवालय से कुल पेंशनर सांसदों की संख्या पूछी गयी तो जबाब 3849 बताया गया। इसी प्रकार राज्यसभा के पेंशनर्स एमपी की संख्या 847 बताई गई। कुल मिलाकर योग 4796 हुआ। 

ठीक यही संख्या जब पेंशन देने वाले केंद्रीय पेंशन लेखा विभाग से पूछी गयी तो जबाब चौंकाने वाला था। इस विभाग के अनुसार लोकसभा के कुल पेंशनर्स एमपी 1470 और राज्यसभा के कुल पेंशनर्स 708 हैं। जिनका कुल योग 2170 है।

गौर कीजिए सचिवालय कुल पेंशनर्स सांसदों की संख्या 4796 बता रहा है और वित्त मंत्रालय के अधीन आने वाला केंद्रीय पेंशन लेख विभाग ये संख्या 2170 बता रहा है। अब सवाल ये है कि दोनों की संख्या के अंतर 2618 वाले पेंशनर्स एमपी कौन हैं ? ये बहुत बड़ा घोटाला प्रतीत होता है।

ये वो देश है जिसमे करोड़ों रु का विज्ञापन देकर आम जनता से गैस सब्सिडी छोड़ने की अपील की जाती है। रेलवे में सफर करने वाले लाखों बुजुर्गों से सब्सिडी छीन ली जाती है और राहुल बजाज, संजय डालमिया जैसे उद्योगपति पूर्व सांसद की पेंशन पाते हैं। काश आर्थिक रूप से मजबूत पूर्व सांसदों, विधायकों को भी पेंशन छोड़ने के लिये कहा जाता ! कहावत भी है कि 'पर उपदेश,कुशल बहुतेरे । जन सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई एक जानकारी से खुलासा हुआ है कि पूर्व सांसदों की पेंशन पर कुल 70,50,00000 रु (70 करोड़ 50 लाख ) वार्षिक खर्च किया जाता है। ज्ञात हो कि सांसदों की न्यूनतम पेंशन 25000 प्रतिमाह होती है। जिसमे 5 वर्ष से ज़्यादा कार्यकाल के लिए अगले हर वर्ष पर 2000 रु प्रति माह अतिरिक्त वृद्धि होती है।

यहाँ तक तो सब ठीक है। अब असली खेल की तरफ ध्यान दीजिए। जब लोकसभा सचिवालय से कुल पेंशनर सांसदों की संख्या पूछी गयी तो जबाब 3849 बताया गया। इसी प्रकार राज्यसभा के पेंशनर्स एमपी की संख्या

जन सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई एक जानकारी से खुलासा हुआ है कि पूर्व सांसदों की पेंशन पर कुल 70,50,00000 रु (70 करोड़ 50 लाख ) वार्षिक खर्च किया जाता है। ज्ञात हो कि सांसदों की न्यूनतम पेंशन 25000 प्रतिमाह होती है। जिसमे 5 वर्ष से ज़्यादा कार्यकाल के लिए अगले हर वर्ष पर 2000 रु प्रति माह अतिरिक्त वृद्धि होती है। यहाँ तक तो सब ठीक है। अब असली खेल की तरफ ध्यान दीजिए। जब लोकसभा सचिवालय से कुल पेंशनर सांसदों की संख्या पूछी गयी तो जबाब 3849 बताया गया। इसी प्रकार राज्यसभा के पेंशनर्स एमपी की संख्या

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile