यह भारत है यहां हिंदू मुस्लिम अभी भी एक साथ छठ हो या ईद मिलकर मनाते है।
बाबुल इनायत #समाज
Babul Inayat
एशिया कप के मुकाबले में पाकिस्तान के विरुद्ध ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
आप सबके शानदार प्रदर्शन से संपूर्ण देश गौरवान्वित है। हम सबको आप पर गर्व है।
#AsiaCup2022#indvspak#पौराणिककथा
Babul Inayat
नीतीश कुमार जी को एक बार पुनः बिहार का मुख्यमंत्री और तेजस्वी प्रसाद यादव जी को पुनः बिहार का उपमुख्यमंत्री बनने पर ढेरो बधाई और अनंत शुभकामनाएं।
- बाबुल इनायत राजद नेता अररिया बिहार #पौराणिककथा
Babul Inayat
बड़े महंगे किरदार हैं जिन्दगी में जनाब, वक़्त वक़्त पर सबके भाव बढ़ जाते हैं।
#babulinayat#विचार
Babul Inayat
अपनी तुलना कभी किसी से नही करनी चाहिए, क्योंकि आप खुद अपने आप में एक बेशकीमती और नायाब हीरा हैं।
#babulinayat#शायरी
Babul Inayat
वक्त नूर को बेनूर कर देता है। हसने वाले को रोने पर मजबूर कर देता है। कौन चाहता है अपनो से दूर होना। वक्त सबको मजबूर कर देता है।
#babulinayat#ज़िन्दगी
Babul Inayat
प्यार से समझाया जा रहा है। गुडी गुडी बातें की जा रही हैं। कोई यूएपीए, रासुका लगाने की मांग नहीं कर रहा। गोली नहीं चली, लाठियां नहीं बरसाईं। अरबों का नुकसान हंसते हंसते झेल लिया। दूसरों की नारेबाजी, पत्थरबाज़ी दहशतगर्दी लगती है। विरोध दर्ज कराना गुनाह-ए-अज़ीम हो गया। संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हो जाता है। हवालात में बेरहमी से मारा जाता है। घर तोड़ दिए जाते हैं। और ये भेदभाव आज़ादी के बाद से ही चला आ रहा है। उन सरकारों में भी, जो तथाकथित धर्मनिरपेक्ष थीं। उन लोगों से पूछें, जिन्होंने 80-90 का दौर दे #India#story#Self#bihar#motivate#Muslim#Motivated#समाज#Agnipath#babulinayat#Araria
जब पांच सेकंड की मुस्कान से फोटो अच्छी आ सकती है,
तो हंमेशा मुस्कुराने से जिन्दगी अच्छी क्यों नहीं हो सकती है !!
#babulinayat#विचार
Babul Inayat
जन सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई एक जानकारी से खुलासा हुआ है कि पूर्व सांसदों की पेंशन पर कुल 70,50,00000 रु (70 करोड़ 50 लाख ) वार्षिक खर्च किया जाता है। ज्ञात हो कि सांसदों की न्यूनतम पेंशन 25000 प्रतिमाह होती है। जिसमे 5 वर्ष से ज़्यादा कार्यकाल के लिए अगले हर वर्ष पर 2000 रु प्रति माह अतिरिक्त वृद्धि होती है।
यहाँ तक तो सब ठीक है। अब असली खेल की तरफ ध्यान दीजिए। जब लोकसभा सचिवालय से कुल पेंशनर सांसदों की संख्या पूछी गयी तो जबाब 3849 बताया गया। इसी प्रकार राज्यसभा के पेंशनर्स एमपी की संख्या