मैं एक आईने की तरह हूं
खुद के जैसा ही मुझे पाओगे
आज नफरत है तो तोड़ दीजिए
पर जब संवरना होगा कभी
तो फिर मुझे कमरे में सजाओगे
35Stories
39Followers
452Love
3.2KViews
Popular
Latest
Video
Nishaaj
कुछ रंगीन जवाबों से
लिपटा हुआ तार ले आना,
ऐ डाकिये तुम अब के आओ तो
मेरा बिछड़ा यार ले आना. #कविता
Nishaaj
कहता है खुदा
कि बता कैसे तेरा दर्द समझूं मैं
हमने कहा ए खुदा
तू इश्क कर, बहुत बार कर #शायरी#sadquotes
Nishaaj
खुश कभी, कभी गुमसुम तो कभी खफा पाया
जिंदगी तुझको हमने हर दफा जुदा पाया
#tanha#कविता
Nishaaj
तारों भरी पलकों की,
बरसाई हुई गज़लें
है कौन पिरोऐ जो
बिखराई हुई गज़लें
वो लब हैं कि दो मिसरे
और दोनों बराबर के
ज़ुल्फ़ें कि दिले शायर
पै छायी हुई ग़ज़लें #शायरी
Nishaaj
उस शख्स का गम भी कोई सोचे
जिसे रोता हुआ ना देखा हो किसी ने
#walkingalone#शायरी
Nishaaj
कभी बेवजह के रिश्तों का
बोझ उठाते हुए इस तरह थक जाते है हम
फिर थककर इस बोझ से भरा हुआ
कुछ पल के लिए सुकून चाहता है मेरा मन
#शायरी
Nishaaj
मोहब्बत का मेरे सफर आख़िरी है, ये कागज, कलम ये गजल आख़िरी है मैं फिर ना मिलूंगा कहीं ढूंढ लेना तेरे दर्द का ये असर आख़िरी है…!!
#walkalone#शायरी
Nishaaj
चन्द ख्वाब भी न हुए कि सुबह हो गयी देखो
अभी तो तेरे इश्क मे जिंदगी बरबाद करनी है
#bekhudi#शायरी
Nishaaj
उसके जुल्फे है या बादल काले
आँखे है या झील
डुबना चाहता है इनमे ये दिल
चेहरा है या कोई खिलता कमल
आ लिख दूँ तुझपे गजल
#कविता
Nishaaj
यूं तो तुमसे बिछड़े हुए मुझको है एक अरसा हुआ
पर तेरे जाने के बाद भी हमने हर रोज
तेरी तस्वीर के आगे हमने है सजदा किया
#doori#शायरी