Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser5944315293
  • 67Stories
  • 17Followers
  • 655Love
    1.1KViews

Gautam ADARSH Mishra

  • Popular
  • Latest
  • Video
1bbafc9152c87e6ee8cc9cbf0f5d75a1

Gautam ADARSH Mishra

ख़ुद से रूठे हैं हम लोग।
टूटे-फूटे हैं हम लोग॥

सत्य चुराता नज़रें हमसे,
इतने झूठे हैं हम लोग।

इसे साध लें, उसे बांध लें,
सचमुच खूँटे हैं हम लोग।

क्या कर लेंगी वे तलवारें,
जिनकी मूँठें हैं हम लोग।

मय-ख़्वारों की हर महफ़िल में,
खाली घूंटें हैं हम लोग।

हमें अजायबघर में रख दो,
बहुत अनूठे हैं हम लोग।

हस्ताक्षर तो बन न सकेंगे,
सिर्फ़ अँगूठे हैं हम लोग।
      "आदर्श मिश्र"

©Gautam ADARSH Mishra  मोटिवेशनल कोट्स ऑफ़ द डे

मोटिवेशनल कोट्स ऑफ़ द डे

1bbafc9152c87e6ee8cc9cbf0f5d75a1

Gautam ADARSH Mishra

White तुम सफल हो , तुम असफल हो , 
तुम मतलबी हो , तुम भावविहीन हो ,
तुम बहुत इमोशनल हो
तुम महत्वाकांक्षी हो 
तुम्हारा कोई लक्ष्य नहीं है 
तुम अंतर्मुखी हो 
तुम बहुत बोलते हो ।
किसने बनाई यह परिभाषाएं ?
 किसने बनाई यह लिस्ट जिसमें फिट होकर तुम्हारी कोई पहचान बन सके ? 
 तुम जैसे पैदा हुए हो,  तुम जैसे हो यह तुम्हारी पहचान क्यों नहीं है ? 
 यह पहचान किसी को स्वीकार्य क्यों नहीं है?
पता है क्यों ? ? ....
 क्योंकि यह खुद तुम्हें स्वीकार्य नहीं है ।
तुमने जोड़ रखा है हर दूसरी स्थिति को हर दूसरे इंसान को 
खुद की पहचान से 
और भाग रहे हो उस मृगतृष्णा की तरह जो 
खुद की नाभि में छिपी कस्तूरी को ढूंढने दर-दर भटक रहा है ।

रुको,,,, पहचानो खुद को,,
 तुम्हारी खुशबू तुम्हारे पास ही है ।
 तुम जो हो तुम जैसे हो बेस्ट हो ।।
 
मुझे तुम पर यकीन है ।
क्या तुम्हें खुद पर यकीन है ??
                         "आदर्श मिश्र"


.

.

.

.

.

.

.

.

©Gautam ADARSH Mishra #love_shayari  मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस

#love_shayari मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस

1bbafc9152c87e6ee8cc9cbf0f5d75a1

Gautam ADARSH Mishra

पालने में लखन व राम जी लिटाए गए, 
लेटते ही करुणा सदन चुप हो गए,
किन्तु लक्ष्मण कुछ ऐसा तेज रोए उन्हें,
रोता देख धरती गगन चुप हो गए,
राजवैद आए कोई रोग न बता सके तो,
ज्योतिष भी करके यतन चुप हो गए,
गुरु ने उठाया और लखन को राम के
चरण में लिटाया तो लखन चुप हो गए!!

.

.

©Gautam ADARSH Mishra #NojotoRamleela  मोटिवेशनल कोट्स

Ramleela मोटिवेशनल कोट्स #NojotoRamleela

1bbafc9152c87e6ee8cc9cbf0f5d75a1

Gautam ADARSH Mishra

White सुनो पारिजात...

मुस्कुरा दो जरा एक पल के लिए,
राह में दिल बिछा दूं अगर तुम कहो !
आ रही है दिवाली , है सजी हर गली ,
मैं भी घर को सजा दूं  अगर तुम कहो !!
क्या कहा की ये  अँधेरे न मिट पायेंंगे ,
क्या कहा रौशनी अब न हो पायेगी !
देके दिल का उजाला चिरागो को मैं ,
रात को दिन बना दूं अगर तुम कहो ...!!
                     "आदर्श"


.


.


.

©Gautam ADARSH Mishra #good_night
1bbafc9152c87e6ee8cc9cbf0f5d75a1

Gautam ADARSH Mishra

Love Quotes in Hindi जब जीवन रात अंधेरी हो ,इक बार कहो तुम मेरी हो

जब सावन बादल छाए हों ,जब फागुन फूल खिलाए हों
जब चंदा रूप लुटाता हो,जब सूरज धूप नहाता हो
या शाम ने बस्ती घेरी हो ,इक बार कहो तुम मेरी हो

हां दिल का दामन फैला है,क्यूं गोरी का दिल मैला है
हम कब तक पीत के धोके में,तुम कब तक दूर झरोके में
कब दीद से दिल को सेरी हो,इक बार कहो तुम मेरी हो

क्या झगड़ा सूद ख़सारे का ,ये काज नहीं बंजारे का
सब सोना रूपा ले जाए ,सब दुनिया, दुनिया ले जाए
तुम एक मुझे बहुतेरी हो ,इक बार कहो तुम मेरी हो,

इस धरती से उस अम्बर तक हर चंदन वंदन है जब तक 
जब बात हार या जीत की हो,या फिर हम तुम मे प्रीत कि हो 
 जब संकट बादल घेरी हो, इक बार कहो तुम मेरी हो ।।
                                     "आदर्श"

.


.

.

.

.

©Gautam ADARSH Mishra  शायरी लव रोमांटिक लव शायरियां लव स्टेटस शायरी लव स्टोरी

शायरी लव रोमांटिक लव शायरियां लव स्टेटस शायरी लव स्टोरी

1bbafc9152c87e6ee8cc9cbf0f5d75a1

Gautam ADARSH Mishra

White मुहाजिर हैं मगर हम एक दुनिया छोड़ जाएंगे,,,,
तुम्हारे पास जितना है हम उतना छोड़ जाएंगे,

कहानी का ये हिस्सा आज तक सब से छुपाया है,
कि हम मिट्टी की ख़ातिर अपना सोना छोड़ जायेंगे,

किसी की आरज़ू के पांवों में ज़ंजीर डाली है,
किसी की ऊन की तीली में फंदा छोड़ जाएंगे,

वो बरगद जिसके पेड़ों से महक आती है फूलों की,
उसी बरगद में एक हरियल का जोड़ा छोड़ जाएंगे, 

महल से दूर बरगद के तले शांन्ति के खातिर,
थके हारे हुए गौतम को बैठा छोड़ जाएंगे।

हमारा रास्ता तकते हुए पथरा जाएंगी,
वो आंखे जिन्हें खिड़की पे रखा छोड़ जाएंगे ,

सुकून ए आखिरी पल तिश्नगी खातिर 
हम अपनी झील में एक चांद उतरा छोड़ जाएंगे,
                        😊"आदर्श"



.



.


.

©Gautam ADARSH Mishra #Sad_shayri
1bbafc9152c87e6ee8cc9cbf0f5d75a1

Gautam ADARSH Mishra

जिस भोर बहन जन्मी घर में,
दादा ने माँ के पुरखों को गाली दी,
दादी ने माँ के खानदान को,
पिता ने माँ को
और बिलखती माँ ने खुद को,
शाम होते होते लपेट लिए गए ईश्वर भी,

फिर भी बहन ने संस्कार सीखे
और भाइयों ने गाली..…. क्यों ???
                     "आदर्श"
                          @Say.Adarsh2.0

..

.

©Gautam ADARSH Mishra #Rakhi
1bbafc9152c87e6ee8cc9cbf0f5d75a1

Gautam ADARSH Mishra

,अब भी  याद है -
मैंने शौकिया तौर पर 2016 में पढ़ाना शुरू किया ,
कभी सोचा ही नहीं था कि शिक्षक बनना है या फिर शिक्षा के क्षेत्र में जाना है।
मन शुरुआत से ही थानेदार बनना चाहता था , 
कुछ बच्चों के कहने पर मैंने 20 जुलाई 2016 में
 एक छोटा सा संस्थान खोला और नाम दे दिया "उत्कर्ष इंग्लिश क्लासेस"
कभी सोचा भी नहीं था की यह नाम आगे चलकर 
"उत्कर्ष कोचिंग संस्थान " बन जाएगा और एक एकेडमी बन जाएगा ।।
पता ही नहीं चला कब शौकिया शुरू किया गया काम जीवन का अंग बन गया ,
 पता ही  नहीं चला कब किताबों से इतना प्रेम हो गया कि, 2017 से अब तक कई परीक्षाओं में सफलता पाकर भी उसमें जाने का मन ही नही हुआ ।
पता नहीं कब संस्थान से इतना प्रेम हो गया की
 Unacademy , Byjus, जैसे नामचीन संस्थानों से आया प्रस्ताव भी मन को न भाया ।।
और फिर इसी साल दुबई से आया करोड़ों का प्रस्ताव भी तुच्छ लगा ।

ये सब आप सभी गुरुजनों, प्रियजनों और अभिभावकों के 
प्रेम और आशीर्वाद का ही नतीजा है 
कि 5 बच्चों से शुरू की गई संस्थान आज तीन शाखाओं में संचालित है ।।
वास्तव में आप सभी मेरी शक्ति और जूनून हो ।

बस ऐसे ही आप सभी अपना आशीर्वाद और प्यार हम पे बनाए रखें,,
 और समस समय पर मार्गदर्शन करते रहे।  धन्यवाद 
                                  आपका अपना 
                                आदर्श मिश्र 
           निदेशक - उत्कर्ष एकेडमी रीवा

©Gautam ADARSH Mishra #International_Chess_Day
1bbafc9152c87e6ee8cc9cbf0f5d75a1

Gautam ADARSH Mishra

White  लोग तुम्हें गुलाब ना होने के लिए कोसेंगे,
मत सुनना , क्योंकि 
लोगों ने घरों में कैक्टस भी सजाया है।।
Say.Adarsh 2.0



.




.



.



.

©Gautam ADARSH Mishra #flowers
1bbafc9152c87e6ee8cc9cbf0f5d75a1

Gautam ADARSH Mishra

White  वो स्त्री है, कुछ भी कर सकती है।
लोग इसे हास्य रुप में कहते है 

मैं कहता हूं 
हां वो बिल्कुल कर सकती है
क्योंकि मैंने देखा है एक मां को
अपने सपने को भूलते हुए
अपने बच्चों के लिए

मैंने देखा है एक पत्नी को 
अपने पति के लिए 
कामयाबी की कामना करते हुए

मैंने देखा है एक बहन को
अपने भाई के हाथ में 
रक्षा सूत्र बांधते हुए

मैंने देखा है एक बेटी को 
अपने फैसले छोड़ते हुए 
अपने माता-पिता के लिए 

देखा है, एक स्त्री को 
कुछ भी करते हुए 
अपने परिवार के लिए 

-हां वो स्त्री है 
।।वो कुछ भी कर सकती है ।।
              @Say Adarsh

©Gautam ADARSH Mishra #thought
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile