Nojoto: Largest Storytelling Platform
sawansharma3143
  • 82Stories
  • 200Followers
  • 1.0KLove
    9.2KViews

Sawan Sharma

music lover, narcissist, book lover, love to convert feelings into word

penofsawan.blogspot.in

  • Popular
  • Latest
  • Video
1cde97836dd68cc8a8767954de47a170

Sawan Sharma

White जब सवेरा हो, तो दिखे चेहरा तेरा
तस्वीर में नहीं, अपने पास में
तेरी आवाज़ जाए
सबसे पहले कानो में 
जागू तो मिले उंगलियां
तेरे बालो में उलझी हुई 
जिन्हें सहलाते हुए
रात मुझे नींद आ गई थी
जीवन की कुछ इच्छाओं में 
एक इच्छा ये भी है।

बाहर निकल कर कमरे से
तेरे हाथ की चाय मिले
चीनी हो उसमें थोड़ी 
थोड़ी प्रेम की मिठास हो
संवरने लगे जाने को ऑफिस 
मैं देखु तुझे संवरते हुए
दराज़ से निकाले तू झुमके
मैं पहना दु अपने हाथों से 
जीवन की कुछ इच्छाओं में 
एक इच्छा ये भी है।

मैं सारा दिन घर रहकर
प्रेम की किताबें लिखू
शाम को घर आते ही 
चाय तुझे तैयार मिले
थकान मिटाने दिन भर की 
घर आते ही गले लगे 
फ़िर हम दोनों साथ बैठकर 
वो प्यार से बनी चाय पीये
जीवन की कुछ इच्छाओं में 
एक इच्छा ये भी है।

©Sawan Sharma जब सवेरा हो, तो दिखे चेहरा तेरा
तस्वीर में नहीं, अपने पास में
तेरी आवाज़ जाए
सबसे पहले कानो में 
जागू तो मिले उंगलियां
तेरे बालो में उलझी हुई 
जिन्हें सहलाते हुए
रात मुझे नींद आ गई थी

जब सवेरा हो, तो दिखे चेहरा तेरा तस्वीर में नहीं, अपने पास में तेरी आवाज़ जाए सबसे पहले कानो में जागू तो मिले उंगलियां तेरे बालो में उलझी हुई जिन्हें सहलाते हुए रात मुझे नींद आ गई थी #कविता

1cde97836dd68cc8a8767954de47a170

Sawan Sharma

कभी कभी ज़िन्दगी
ले जाती ऐसे टापू पर
ना चाहते हुए भी जहां 
फंस जाते हैं हम
पास से देखने पर 
जो लगता है काफ़ी सुंदर
चाहते नहीं निकलना
बाहर हम उस टापू से
अकेलापन जो होता है 
सुकून देने लगता है 
खुश होते हैं टापू पर 
देख खूबसूरत नज़ारे
लेकिन मैं ये कहता हूं 
निकल जाओ उस टापू से 
क्या पता उससे भी ज्यादा 
सुंदर टापू मिल जाए
कहीं नज़ारे देखने को 
साथी भी एक मिल जाए..

©Sawan Sharma कभी कभी ज़िन्दगी
ले जाती ऐसे टापू पर
ना चाहते हुए भी जहां 
फंस जाते हैं हम
पास से देखने पर 
जो लगता है काफ़ी सुंदर
चाहते नहीं निकलना
बाहर हम उस टापू से

कभी कभी ज़िन्दगी ले जाती ऐसे टापू पर ना चाहते हुए भी जहां फंस जाते हैं हम पास से देखने पर जो लगता है काफ़ी सुंदर चाहते नहीं निकलना बाहर हम उस टापू से #विचार

1cde97836dd68cc8a8767954de47a170

Sawan Sharma

एक किनारे मैं खड़ा
तुम खड़ी दूजे किनारे
एक पुल बनाना है मुझे 
जो जोड़ दे दोनों किनारे ..

जो कभी टूटे नहीं 
पुल वो ऐसा ठोस हो
तय कर ले आसानी से

एक किनारे मैं खड़ा तुम खड़ी दूजे किनारे एक पुल बनाना है मुझे जो जोड़ दे दोनों किनारे .. जो कभी टूटे नहीं पुल वो ऐसा ठोस हो तय कर ले आसानी से #कविता

1cde97836dd68cc8a8767954de47a170

Sawan Sharma

1cde97836dd68cc8a8767954de47a170

Sawan Sharma

Jai shree ram घर घर नगर नगर
गली मोहल्ले चौराहे पर
गूंज रहा श्री राम नाम
दिल से होकर जुबानो पर

उत्सव जैसा लगता है
कितना प्यारा लगता है
हरे राम हरे कृष्ण
कानो में जो पड़ता है

रामलला के स्वागत में
भक्तिमय सब हो गया
मष्तिष्क से चित्त तक
सब प्रफुल्लित हो गया

राम कहीं गए नहीं
राम हमारे मन में है
जीव जंतु में है बसे
राम बसे कण कण में है ।

©Sawan Sharma
  घर घर नगर नगर
गली मोहल्ले चौराहे पर
गूंज रहा श्री राम नाम
दिल से होकर जुबानो पर

उत्सव जैसा लगता है
कितना प्यारा लगता है
हरे राम हरे कृष्ण

घर घर नगर नगर गली मोहल्ले चौराहे पर गूंज रहा श्री राम नाम दिल से होकर जुबानो पर उत्सव जैसा लगता है कितना प्यारा लगता है हरे राम हरे कृष्ण #कविता

1cde97836dd68cc8a8767954de47a170

Sawan Sharma

मेरे घर के आँगन में
हैं तुलसी का एक पौधा
सुनो...
रोज़ सवेरे उसकी पूजा 
करना स्वीकर कर लो ना

मेरे घर के आँगन में हैं तुलसी का एक पौधा सुनो... रोज़ सवेरे उसकी पूजा करना स्वीकर कर लो ना #विचार

1cde97836dd68cc8a8767954de47a170

Sawan Sharma

कहूँ अपना या ना तुमको
प्रिये कहू या प्रेयसी
या बन जाऊँ अनजान कोई 
सोचू नहीं तुम को मैं अपना
दुविधा भरे मन को मेरे 
तुम ही कुछ सुझाव दो

साथ रहो तुम बन के संगिनी
स्वप्न ऐसे सजा लूं क्या
या जब आए स्वप्न ऐसा 
तब मैं नींद से उठ जाऊँ 
स्वप्न देखते मन को मेरे 
तुम ही कुछ सुझाव दो

प्रार्थनाओं में हमेशा 
साथ तुम्हारा मांगता हूं 
आस करू मैं मिलने की 
या आस लगाना छोड़ दु 
आशावादी मन को मेरे 
तुम ही कुछ सुझाव दो ।

©pen_of_sawan कहूँ अपना या ना तुमको
प्रिये कहू या प्रेयसी
या बन जाऊँ अनजान कोई 
सोचू नहीं तुम को मैं अपना
दुविधा भरे मन को मेरे 
तुम ही कुछ सुझाव दो

साथ रहो तुम बन के संगिनी

कहूँ अपना या ना तुमको प्रिये कहू या प्रेयसी या बन जाऊँ अनजान कोई सोचू नहीं तुम को मैं अपना दुविधा भरे मन को मेरे तुम ही कुछ सुझाव दो साथ रहो तुम बन के संगिनी #कविता

1cde97836dd68cc8a8767954de47a170

Sawan Sharma

प्रेम में इंसान
बन जाता है कलाकार
कहने लगता है शेर
लिखने लगता है कविताएं
कोई बन कर चित्रकार
बनाने लगते है चित्र
अपने प्रेयसी के
कला से मिल जाती है पहचान
हो जाता है नाम
कभी मिल जाता है सम्मान
कभी मिल जाता इनाम
नहीं मिलता वो प्रेम
जिस प्रेम में पड़कर 
पंक्तियां बुनी जाती है
चित्र बनाए जाते हैं...

©pen_of_sawan प्रेम में इंसान
बन जाता है कलाकार
कहने लगता है शेर
लिखने लगता है कविताएं
कोई बन कर चित्रकार
बनाने लगते है चित्र
अपने प्रेयसी के
कला से मिल जाती है पहचान

प्रेम में इंसान बन जाता है कलाकार कहने लगता है शेर लिखने लगता है कविताएं कोई बन कर चित्रकार बनाने लगते है चित्र अपने प्रेयसी के कला से मिल जाती है पहचान

1cde97836dd68cc8a8767954de47a170

Sawan Sharma

प्रेम में पड़ा इंसान 
होता है काफ़ी जलनखोर
मुझे भी जलन होती है 
हर उस चीज़ से, हर इंसान से
जो तुम्हें सामने देख सकते हैं
उस लैपटॉप से भी जलन होती है
जिस पर तुम्हारी उंगलियां चलती है
उस फोन से जलन होती है
जो सदा तुम्हारे हाथ में होता है
तुम्हारी आँखों को छूने वाले चश्मे से 
आँखों में लगने वाला काजल से 
पैरों को छूने वाली पायल से 
बालो को छूने वाली क्लिप से 
हाथों को छूने वाली चूडिया से 
माथे को छू लेने वाली बिंदी से
वो आईना जिसमें देखकर 
तुम खुद को संवारती हो 
वो आईना सबसे ज्यादा
भाग्यशाली मुझे लगता है 
और इन सबसे ज्यादा जलन होती है
उन झुमको से मुझको 
जो झुमको तुमको 
सबसे ज्यादा प्यारे है ।

सावन शर्मा
बड़वानी

©pen_of_sawan प्रेम में पड़ा इंसान 
होता है काफ़ी जलनखोर
मुझे भी जलन होती है 
हर उस चीज़ से, हर इंसान से
जो तुम्हें सामने देख सकते हैं
उस लैपटॉप से भी जलन होती है
जिस पर तुम्हारी उंगलियां चलती है
उस फोन से जलन होती है

प्रेम में पड़ा इंसान होता है काफ़ी जलनखोर मुझे भी जलन होती है हर उस चीज़ से, हर इंसान से जो तुम्हें सामने देख सकते हैं उस लैपटॉप से भी जलन होती है जिस पर तुम्हारी उंगलियां चलती है उस फोन से जलन होती है #lover #Prem #कविता

1cde97836dd68cc8a8767954de47a170

Sawan Sharma

पायल...
धनतेरस की पूजा के लिए
आभूषण निकालते समय
माँ के हाथ आ गई एक पायल 
जिसे देख कर वो
थोड़ा भावुक हो गई,
वो पायल खास है 
वो पायल पापा ने

पायल... धनतेरस की पूजा के लिए आभूषण निकालते समय माँ के हाथ आ गई एक पायल जिसे देख कर वो थोड़ा भावुक हो गई, वो पायल खास है वो पायल पापा ने #poem #jhumka #लव #payal

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile