Nojoto: Largest Storytelling Platform
ankitchoudhary4363
  • 45Stories
  • 24Followers
  • 409Love
    119Views

Ankit Choudhary

दुःख मत हो मेरे यार आज जो तू हैं वो में नही हु तेरा हुनर तू जानता है दुनिया की राह पर हमेसा ताने ही मिलेंगे खुद की राह बना खुद की राह पर चलेगा एक दिन उस राह का मालिक भी तू ही होगा

  • Popular
  • Latest
  • Video
1d524b06f1986cb20fc2ff8567187543

Ankit Choudhary

बुक में साथ में हिस्सा लेने के लिए संपर्क करे

©Ankit Choudhary बुक में हिस्सा लेने के लिए संपर्क करे 3 डे लेफ्ट

बुक में हिस्सा लेने के लिए संपर्क करे 3 डे लेफ्ट #ज़िन्दगी

1d524b06f1986cb20fc2ff8567187543

Ankit Choudhary

जिंदगी का सफर__&&
_______________
एहसासों तले दबी जिंदगी का, यू लुफ्त उठाने लगे हैं
मौत को छू कर देखा तो, जिंदगी पर इतराने लगे हैं
गिले सिकवे बहुत है जिन्दगी में, बस इतना समझाने लगे हैं
पलक झपकते ही बीत जाया करती है रातें, अब दिन में ही सपनों में जाने लगे हैं
मदहोश रहते थे तेरी याद में, अब हर महफिल को ठुकराने लगे हैं
इस कदर दबे हैं जिम्मेदारियों तले,अब तो बचपन के दिन याद आने लगे हैं
रखा नहीं करते गैरों से रिश्ते,
मिले हर शक्श को अजमाने लगे हैं
रखते नहीं किस्मत पर, भरोसा हाथों की लकीरों को छुपाने लगे हैं
रख भरोसा खुद पर गैरों की महफिल में, अपने भी आने लगे हैं
thimau _aala_ chahar

©Ankit Choudhary #MereKhayaal
1d524b06f1986cb20fc2ff8567187543

Ankit Choudhary

पुरानी  यादें आज भी, करके बदनाम नाम मेरा, तू सरेआम पाठ पढ़ाव है
तू किसकी थी किसकी है, क्यों अपनी ओकात दिखाव हैं
होके अलग, फिरे गैरा गेल,
क्यों अपनी जात बताव है
सपने दिखाके बड़े बड़े बीच रस्ते क्यों छोड़ के जाव है
छोड़े बरसों होगे... पागल आज फेर तेरी याद क्यू आव..
आज फेर तेरी याद क्यों आव है
thimau_aala_chahar

©Ankit Choudhary #puraniyaadein
1d524b06f1986cb20fc2ff8567187543

Ankit Choudhary

बेशक हूं बदनाम तेरे शहर में
पर कदे किसे गेल माड़ी ना करी
बुरा हु बुरा ही रहन दयो,,
अपना कहके किसे गेल गद्दारी ना करी
thimau_aala_chahar

©Ankit Choudhary #MereKhayaal
1d524b06f1986cb20fc2ff8567187543

Ankit Choudhary

जुड़ा हूं तुमसे यूं रूठ कर  जाया ना करो
दिल के फरमान यू गैर को  सुनाया ना करो
दिल की बाते यूं बाजारों होती अच्छी नहीं लगती...
रिश्ता टूटा है, पल भर में किसी को यूं, अपना बनाया ना करो (अधूरी_कहानी)
@thimau_aala_chahar

©Ankit Choudhary #धोखा
1d524b06f1986cb20fc2ff8567187543

Ankit Choudhary

आत्महत्या__
_____________
मरता नहीं कोई खुद, मजबूरिया मार देती है
करता नहीं कुछ,फिर भी दुनिया दोष डाल देती है
नहीं भरता मन जीने से, मरता फिर भी है
धोखा,छल, कपट ये दुनिया
 आसानी से नहीं जीने देती है
हर इंसा की सोच,लालच,
किसी को मौत के मुंह में धकेल देती है
बुरे को मान कर, अच्छे को टाल कर
ये दुनियां,
अच्छे इंसान को आत्महत्या पर मजबूर कर देती है
बुरा हर कोई करना जानता है
दुख को हरना हर कोई जानता है
भरोसे पे टिकी है जिंदगी
कही पे धोखा कही पे मोका
बस हर इंसा, अब प्यार मांगता है
@thimau_aala_chahar

©Ankit Choudhary #suside #Poetry
1d524b06f1986cb20fc2ff8567187543

Ankit Choudhary

#छोड़_जाना_आसान_नहीं_है_चाहत_जब #बराबर_की_हो
#एकतरफा_होकर_किसी_का_साथ_निभाया #नही_जाता
#जाने_वाला_जा_सकता_है_कोन_रोकेगा
#तेरी_हर_मुलाकात_का_जिक्र_किसी_को #बताया_नही_जाता

©Ankit Choudhary
1d524b06f1986cb20fc2ff8567187543

Ankit Choudhary

__&&  _(विचार)___&&
 लड़की की आवाज.......
__&&_&&&_&&&&____
जीने पर मेरा यूं मुकाम आ गया..
आंख खुली तो मां का चेहरा सामने आ गया
मां की लाडली, पापा की परी हूं में.
आज इस कदर डरी हु में
लडकी होकर भी दो घरों में खड़ी हु में...
आज किसी दूसरे के घर आई हूं
यहां सब कुछ पराया है ना मां की डाट , ना पिता का साया है
आज ये घर खाने को दौड़ता है
जो रास्ता मेरे पिता के घर की ओर जोड़ता है
जो घर में कभी में भी थी 
पूछते हैं कितने दिनों से आई हो
मुरझा जाती हु जब अपने भी पराए लगते है
यू मेरे गांव से बारी बारी मिलने आते है
इस घर में कभी मन से खाती थी आज पूछ कर खाती हूं
हर सामान पूछ कर लाती हूं जब भी देखू घर सब दुख भूल जाती हु
आसान नही है एक लड़की होना यूं हसके हर दर्द को खोना
भाई मुझे नही चाहिए घर से कुछ भी
बस जब भी आऊ सब अपना सा लगे
यू लम्हे बीत जायेंगे पर ये घर ना भूल पाऊंगी
याद रखना में भी इस घर की हुं यू सब में घुल जाऊंगी
भाई इस घर का दामन न छुड़ा देना।
जब भी मिलु मुस्करा देना
और जता देना जितना हम सबका है उतना तेरा भी है
बस में इतने में खुश हो जाऊंगी
कितनी भी बड़ी हो जाऊ गांव में गुड़िया ही कहलाऊगी...

©Ankit Choudhary #OneSeason
1d524b06f1986cb20fc2ff8567187543

Ankit Choudhary

पहला प्यार
__&__&
आज मोहब्बत की सूर बताता हु
आज कुछ दिल की सुनाता हूं
जवानी में ढलते ही प्यार का नशा सा होने लगा
दिल के दर्द दिल में बयां होने लगा
मोहब्बत के चंगुल में पहले पायदान पर थे
वह हसीन तो हम कायदान पर थे
कुछ तो हुआ था शायद बहुत असरदार था
कुछ समय बाद पता चला यह तो पहला प्यार था
नजरें मिली नजरों में शरारत वह हसी बेमिसाल थी
दिल मिले में सावला सा वो
 कमाल थी
मोहब्बत का रंग यू तेजी से बढ़ने लगा
प्यार का नशा  तेजी से चढने लगा
शराब के नशे से तो यूं बाहर आ जाते
प्यार के नशे से अच्छा अफीम खा जाते 
जो नजरे मिली थी, उस पर नजर किसी की लगी थी
आज वह नजरों में चिढ़ाने लगी थी
प्यार के दर्द को वह जताने लगी थी
मोहब्बत का असर इस कदर खत्म हुआ
सब कुछ होते हुए भी कुछ नहीं हुआ
प्यार से ज्यादा नफरत होने लगी थी
जैसे चिड़िया अपने पंख होने लगी थी
कल मेरी थी आज किसी और की होने लगी थी
हाथ छोड़ बोली रख ख्याल अपना कोई और अच्छी मिल जायेगी
क्या बताऊं जख्म को भरने में कायनात बदल जाएगी
गर्दिश के सितारों सा टूटा हु पहले प्यार के दर्द को लिखने में जुटा हु
रख भरोसा खुद पर हर इंसा बदल जायेगा
तू टूटेगा वो खेलकर तुझ से आगे निकल जायेगा 
written by_ thimau_aala_chahar

©Ankit Choudhary #Flower
1d524b06f1986cb20fc2ff8567187543

Ankit Choudhary

father's day special
वक्त बदल रहा है पिता भी तेरे लिए हर दर्द सह रहा है
हंसता चेहरा देख यह मत समझना की वह बुरी परिस्थितियों से दूर है
क्योंकि वह हर बात पर मजबूर है।
उसने घर को संभाला है तुम्हें बड़ी नाजो से पाला है
उम्र हो गई है आज भी ढाल की तरह खड़ा ह
हर मुसीबत को रोकने के लिए अड़ा है
मत सताया करो आप मैं उसकी जान ह
कुछ भी ना करें चाहे आपकी वह पहचान है
इस कदर रुलाते हैं सताते हैं
पूछो कभी उनसे भी जो पिता के साए से दूर
दिल के दर्द बताते हैं
आखिर पंक्ति इस कदर कहूंगा
मां ने हमे संभाला तो पिता ने घर को संभाला है
मां ने खिलाया तो पिता ने कमाया है
जमाने की अच्छे बुरे वक्त को बताया है
रख नही पाते हर वक्त मां की तरह ख्याल हमारा
क्योंकि मां घर में तो पिता को घर से बाहर निकलना पड़ता है
_________&___________
पिता का कॉल आए तो उठा लिया करो 
हर किसी के फोन में पिता के कॉल नहीं आते
_____&&_______________&&__
thimau_aala_chahar
_____________-------

©Ankit Choudhary #FathersDay
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile