बहाना
ये नज़्म, ये शायरियां, कविताएं
सब महज़ एक बहाना हैं
गौर करो, कभी डूबो मुझमें
बस इतना सा बताना हैं
पर इतना भी आसान नहीं
यूँ मुझमें आना जाना सुनो #nojotopoetry#khwab#nojotoapp#nojotonews#bahana
Akki
अनजान तो नहीं होगा कोई
ये जो महामारी सी आयी हैं
शांत पड़ी हैं गलियां सभी
शहरों में चुप्पी छाई हैं
हवा में भी घुला हैं जहर सा
सबकी जान पर बन आयी हैं
कतरा रहे हैं बाहर आने से #Doctors#nojotoapp#nojotonews#COVIDー19
वक़्त मिले तो कभी
बैठो हमारी महफ़िल में
दो कप चाय के संग
कुछ नज़्म सुनायेंगे
ख्वाबो से बाहर भी कभी
मिला करो मुमकिन हो तो
जो लिखकर छुपा रखी हैं कबसे #emptiness#yaade#nojotonews
Akki
लाखों तो यूँ ही झुक जाते हैं
महज़ हिमालय के खड़े होने पर
कई भगत सिंह निकल पड़ते हैं
एक आज़ाद के खड़े होने पर
शेर जन्मते हैं इस धरा से
आँच देश पर आने पर
गुरूर समझते हैं जवां यहाँ के #India#Indian#nojotoapp#nojotonews#being_indian
उस इश्क़ के परिंदे को तो
आखिर में हारना ही था
उन्होंने दिल के आसमां पर
जो दायरे बहुत लगाए थे
उन प्यारी सी हवाओं ने भी
अपना रंग बदल ही दिया
हमने कुछ हवाओं के बहाने #nojotopoetry#nojotoapp#nojotoshayari#nojotonews
Akki
आज जब मैं शांत हूँ
मन मेरा मुझसे कहता हैं
क्यों तू इतना शांत हैं
क्यों चुप चुप सा रहता हैं
क्या राज हैं इस खामोशी का
जो तू अपने अंदर रखता हैं
क्यों चुप्पी का ये रंग सदा #Soul#nojotoapp#akki#nojotonews