Nojoto: Largest Storytelling Platform
madhukurmi8366
  • 185Stories
  • 686Followers
  • 4.1KLove
    1.1KViews

madhu Kurmi

बिना मां के जीने पर मजबूर हूं आज मैं

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
2446e2083ea8c8e8ed0265b922657f4a

madhu Kurmi

बहुत दर्द और तकलीफ होता है 
खुद को इतने 
दर्द और तकलीफ मे देखकर
सोचा भी नही था कभी
इतने बुरे हालात से 
गुजरूंगी मै कभी
कि जिंदगी से ज्यादा 
मौत लगने लगेगी मुझे अच्छी

©madhu Kurmi #दर्द भरी जिंदगानी

#दर्द भरी जिंदगानी #ज़िन्दगी

2446e2083ea8c8e8ed0265b922657f4a

madhu Kurmi

पता चला कि मां मुझे छोड़कर 
इस दुनिया से बहुत दूर जा चुकी है
एक कॉल ने मेरी पूरी दुनिया उजाड़ के रख दी
यकीन ही नहीं हुआ की मां
मुझे छोड़कर मुझे.....
कहीं दूर बहुत दूर जा सकती है
पर हकीकत तो यही थी 
इसे भला मैं कैसे झूठला सकती थी
एक कॉल ने मुझे जीते जी
एक जिंदा लाश बना के रख दिया

©madhu Kurmi # मां की जुदाई की खबर

# मां की जुदाई की खबर #ज़िन्दगी

2446e2083ea8c8e8ed0265b922657f4a

madhu Kurmi

ऐसा कौन सा पहर या पल नहीं
जब मुझे मेरी मां की याद ना आई हो
जागते हुए तो क्या सपने में भी
मां ही मां होती है संग मेरी
पर ना जाने हकीकत में 
कहां ओझल हो गई है मां मेरी
बस तलाश करती हूं उन्हें मैं
हर तरफ, हर जगह, हर पल, हर पहर
ना जाने अब कब मुलाकात हो 
मां से मेरी

©madhu Kurmi #feelings # मां के लिए तड़प

#feelings # मां के लिए तड़प #ज़िन्दगी

2446e2083ea8c8e8ed0265b922657f4a

madhu Kurmi

# मां का प्यार मां की यादें

# मां का प्यार मां की यादें #ज़िन्दगी

2446e2083ea8c8e8ed0265b922657f4a

madhu Kurmi

#violin # मां के लिए तड़प

#violin # मां के लिए तड़प #ज़िन्दगी

2446e2083ea8c8e8ed0265b922657f4a

madhu Kurmi

इस शांत समंदर को देखकर 
कोई कह नहीं सकता 
कितना कुछ अपने अंदर दर्द 
छिपाए हुए है 
बस इसलिए हम भी समुंदर की तरह 
दर्द को सारे सीने में दबाए हुए हैं क्योंकि इसे कोई नहीं समझ सकता 
इसलिए खामोश चुपचाप शांत समंदर की तरह बहे जा रहे है

©madhu Kurmi #Women # खामोश दर्द सारे

#Women # खामोश दर्द सारे #ज़िन्दगी

2446e2083ea8c8e8ed0265b922657f4a

madhu Kurmi

समझ नहीं आता 
क्या चाहती है जिंदगी हमसे 
सब कुछ तो छीन लिया हमसे 
अब सांसे बस बाकी है 
वो भी छीनना चाहती हैं  
हमसे
ना जाने कितना और 
तड़पाना चाहती है हमें जिंदगी

©madhu Kurmi # ए जिंदगी

# ए जिंदगी #ज़िन्दगी

2446e2083ea8c8e8ed0265b922657f4a

madhu Kurmi

क्या मिला अपनो के लिए 
खुद को बर्बाद कर के 
अपनी खुशियो को कुर्बान कर के 
वो ही अपने 
बदल गए आते ही बुरा वक्त 
जो कभी मुट्ठी बन कर 
बनाते थे हिम्मत का 
मिसाल अलग
आज समझ आया 
मतलब के ही है 
रिश्तेनाते सारे 
नही होता यहाँ कोई 
सिवा माँ के कोई अपना

©madhu Kurmi #मतलबी _अपने_सारे
#patience

#मतलबी _अपने_सारे #patience #Poetry

2446e2083ea8c8e8ed0265b922657f4a

madhu Kurmi

कागज की कश्ती मेरी 
और तुफान हजारो जिंदगी में मेरे 
कैसे जाऊँ मैं पार दारिया के 
कोई नहीं अपना अब साथ मेरे
माँ भी छोड़ गई बींच मझधार में 
छोड़ कर मुझे अकेला 
अब दुनिया से क्या करूँ आस भला मैं
डूब जाएंगी कश्ती मेरी 
पार होने से पहले दारिया में 
थक गई हूं करते करते तुफानो का 
अकेला सामना मैं

©madhu Kurmi #कागज_की_कश्ती_मेरी

#Memories
2446e2083ea8c8e8ed0265b922657f4a

madhu Kurmi

आवाज दो मुझे मांँ 
ले चलो मुझे अपने पास पकड़ कर हाथ मेरा 
दूर सब से बहुत दूर 
थक गई हूं बहुत मैं मांँ
बिना तुम्हारे यह दुनिया अच्छी नहीं है मांँ 
हर खुशी हर खुशियांँ अधूरी है तुम्हारे बिना मेरी मांँ 
आंसू ही आंसू है 
दर्द बेशुमार है बिना तुम्हारे जिंदगी में मेरी मांँ
तुम चुपचाप बैठ कर कैसे मुझे 
दर्द में देख पाती हो तुम माँ
थाम लो न मेरा तुम हाथ 
और ले चलो मुझे अपने साथ
अपनी दुनिया में 
या आना पडे़गा मुझे ही पास तुम्हारे 
दे कर खुद को कष्ट हजारों ओ मेरी माँ

©madhu Kurmi #ले_चलो_मुझे_माँ

#apart
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile