Nojoto: Largest Storytelling Platform
suryachoudhery2175
  • 292Stories
  • 2.0KFollowers
  • 5.9KLove
    44.9KViews

suryachoudhery

ना थके कभी पैर ना हिम्मत हारी है हौसला है जिंदगी में कुछ कर दिखाने का इसीलिए अभी भी सफर जारी हैं

  • Popular
  • Latest
  • Video
25483846abcddcb57cbd949318d8f436

suryachoudhery

जब आती है याद तुम्हारी,
तो करके आँखें बंद,
तुम्हे मिस कर लेते है,
मुलाकात रोज हो नहीं पाती इसलिए,
ख्यालों में ही तुम्हे किस कर लेते है।,

©suryachoudhery #kissday
25483846abcddcb57cbd949318d8f436

suryachoudhery

मैडम आज न डाटना हमको 

आज हम खेलेंगे को गायेंगे 

साल भर हमने किया हे इंतजार 

आज हम फिर एक बाल दिवस मनाएगे

©suryachoudhery #ChildrensDay
25483846abcddcb57cbd949318d8f436

suryachoudhery

मानव को रचता ईश्वर
दीपक रचता कुम्हार
जीवन है दीप का जलना
देकर सुख का उजियार
दीपों की अवली आयी
देहरी पे खूब जला
अंतस में दीप जला तू
मन का अंधियार मिटा
औरों के तम को हर तू
क्षण क्षण संसार में
कहता हूं आज सुनो तुम
जीवन का सार मैं
नन्हा सा दीपक हूं मैं...

©suryachoudhery #Diwali
25483846abcddcb57cbd949318d8f436

suryachoudhery

धन से ही तो रस हैं सारे
धन ही सुख-दुख के सहारे
धन ही मंदिर,धन ही पूजा
न ऐसा कोई पर्व दूजा
धन ने किये हैं रौशन बाजार
बिन धन यहाँ न कोई मनुहार
सब चाहें चखना इस रस का स्वाद
बिन धन जीवन है बकवास
धन ही पहचान,यही अभिमान
सिवा इस रस के न कोई गुणगान
गज़ब है चाह न दिल कभी भरता
पीने को ये रस हर कोई मचलता
उमर बीत जाए न होगा कभी बस!
जितना मिले ले लें धन ते रस…

©suryachoudhery #touch
25483846abcddcb57cbd949318d8f436

suryachoudhery

25483846abcddcb57cbd949318d8f436

suryachoudhery

आज हम ऐसे समाज का हिस्सा हैं दोस्तो,
जहां बाप की इज्जत बेटी के हाथो मे होती है,
लेकिन बाप की जायदाद के कागज,
बेटों के हाथो के होते है।

©suryachoudhery #BookLife
25483846abcddcb57cbd949318d8f436

suryachoudhery

कमजोर व्यक्ति तब रूक जाते हैं जब वो थक जाते हैं और आगे नहीं चल पाते,
लेकिन एक विजेता तभी रूकता है जब वो विजय हो जाता है।

©suryachoudhery #Books
25483846abcddcb57cbd949318d8f436

suryachoudhery

जिन्दगी का हर एक छोटा हिस्सा ही
हमारी जिदंगी की सफ़लता का बड़ा हिस्सा होता है।

©suryachoudhery #shaadi
25483846abcddcb57cbd949318d8f436

suryachoudhery

हंसी में छिपे खामोशियों को महसूस किया है I
मैखाने में बुजुर्गों को भी जवान होते देखा है I
हमने इन्शानो को जरुरत के बाद अनजान होते देखा है I
क्यों भूल जाते है इंसान अपनी अस्तित्व पैसा आते ही I
दुनियां ने बड़े - बड़े राज महराजा को फ़क़ीर होते देखा है

©suryachoudhery #humantouch
25483846abcddcb57cbd949318d8f436

suryachoudhery

गलती जीवन का एक पन्ना है
लेकिन रिश्ता पूरी एक किताब है
जरूरत पड़ने पर गलती का एक
पन्ना फाड़ देना,
लेकिन एक पन्ने के
लिए पूरी किताब कभी ना खो देना…

©suryachoudhery #Books
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile