Nojoto: Largest Storytelling Platform
shailendrayadav3129
  • 173Stories
  • 40Followers
  • 2.1KLove
    60.9KViews

शैलेन्द्र यादव

creator

  • Popular
  • Latest
  • Video
25d794a2e2b2cfcca8370bab93fccc2f

शैलेन्द्र यादव

White सभी पुरुष नहीं भागते जिस्मों के पीछे.. 
तुम उनकी पसंदिदा स्त्री से पूछना...❤️🌻

©शैलेन्द्र यादव #love_shayari  लव
25d794a2e2b2cfcca8370bab93fccc2f

शैलेन्द्र यादव

White एकादश भाव या फिर धन भाव में यदि बुध बलवान अवस्था में बैठें हों तों ऐसे जातक कों जीवन में कभी धन की कमी नहीं होती...

एकादश वा धन भाव में यदि बलवान अवस्था में गुरु बैठें हों 
तब ऐसी स्थिति में ऐसे जातक कों जरूरत भर का पर्याप्त मात्रा में धन प्राप्ति होतीं ही होतीं हैं 
उसके पास धन बेशक़ बहुत ना हों 
परन्तु धन के बिना उसकी मर्यादा कभी नहीं जाती.....

एकादश भाव में यदि बलवान अवस्था में शुक्र बैठें हों तों 
ऐसे जातक के शौक श्रृंगार तों सारे पुरे होते हैं 
परन्तु ऐसा जातक धन संचय कभी नहीं कर पाता....

©शैलेन्द्र यादव आज का विचार सुविचार इन हिंदी

आज का विचार सुविचार इन हिंदी

25d794a2e2b2cfcca8370bab93fccc2f

शैलेन्द्र यादव

White जिन कुंडलियों में चन्द्रमा बलवान होते हैं और 
शनि निर्बल ऐसे लोगो का जीवन बहुत शांति से कट जाता है, 
चंद्र के साथ यदि बुध शुक्र में भी काम चलाउ बल हो तब तो फिर क्या कहने....

परन्तु जिन कुंडलियो में शनि बलवान और चन्द्रमा कमजोर होते हैं 
ऐसे जातको के जीवन में अशांति भागम भाग और पूर्ति को लेकर असंतोष सा छाया रहता है, 
सफल ये भी होते हैं परन्तु थोड़ी देर से 
एक लम्बे संघर्ष के बाद और जीवन के अंतिम एक चौथाई भाग में इनको शांति व सुख की प्राप्ति होती है, 
हाँ यहाँ थोड़ी स्वास्थ्य समस्यायें रह सकती हैं..

©शैलेन्द्र यादव #ज्योतिषी_की_कलम_से
25d794a2e2b2cfcca8370bab93fccc2f

शैलेन्द्र यादव

White  हिन्दी केवल कह लेने भर से ही भाषा नहीं है, 
शब्दों की जननी है... 
दिलों की धमनी है... 
भावनाओं का भंडार हैं.. 
संस्कृति और संस्कार है... 
एक आपसी जुड़ाव है.. 
मन में बसा लगाव है.... 
इसमें बसता आदर है... 
शब्दों का अथाह सागर है... 
हिन्दी भारत माँ की बिंदिया और भारतवासियों का गर्व है.... 
और हम से हिन्दी नहीं है.. 
हिन्दी से हम है...!

©शैलेन्द्र यादव #hindi_diwas  हिंदी छोटे सुविचार  अच्छे विचारों

#hindi_diwas हिंदी छोटे सुविचार अच्छे विचारों

25d794a2e2b2cfcca8370bab93fccc2f

शैलेन्द्र यादव

White हिंदी केवल कह लेने भर से ही भाषा नहीं है, 
शब्दों की जननी है,
दिलों की धमनी है,
भावनाओं का भंडार हैं,
संस्कृति और संस्कार है,
एक आपसी जुड़ाव है,
मन में बसा लगाव है,
इसमें बसता आदर है,
शब्दों का अथाह सागर है,
हिंदी भारत माँ की बिंदिया और भारतवासियों का गर्व है,
और हम से हिंदी नहीं है,
हिंदी से हम है।

©शैलेन्द्र यादव
  #hindi_diwas  हिंदी कविता

#hindi_diwas हिंदी कविता

25d794a2e2b2cfcca8370bab93fccc2f

शैलेन्द्र यादव

25d794a2e2b2cfcca8370bab93fccc2f

शैलेन्द्र यादव

White श्री गणेशाय नमः
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
ईश्वर आपके सभी विघ्नों को समाप्त करे।

©शैलेन्द्र यादव
  #Ganesh_chaturthi  भक्ति संगीत

#Ganesh_chaturthi भक्ति संगीत

25d794a2e2b2cfcca8370bab93fccc2f

शैलेन्द्र यादव

White उसे प्रेम करना ही नहीं आया
या मुझे पाना
कहीं ना कहीं दोनों छले गए
पर प्रेम अनवरत बना रहा
वो धड़कनों को सुनना
आंखों का मिलना
वगैरह वगैरह
प्रेम की पराकाष्ठा
नहीं है शायद नहीं
प्रेम मौन भी चलता है
हां उसके या शायद मेरे
प्रेम की भांति

©शैलेन्द्र यादव
  #love_qoutes  लव स्टेटस

#love_qoutes लव स्टेटस

25d794a2e2b2cfcca8370bab93fccc2f

शैलेन्द्र यादव

White अभी आवारगी बची है मेरे अंदर बहुत मैं शख्स जिम्मेवार अभी जरा सा हूं...

अमूमन लोग यहां ; गमों से घबराते हैं मैं आने वाली खुशीयों से डरा सा हूं...

जिंदगी ने बहुत ज्यादा सताया है मुझे मैं थोड़ा जिंदा हूं; थोड़ा मरा सा हूं...

Beजुबान Khवाहिशें

बेशक कीमती नही रिश्तों के बाजार में लेकिन जो भी हूं सिक्का खरा सा हूं...

Beजुबान Khवाहिशे

कुछ अजीज मेरे पिटारे में खिले से हैं जिनकी छांव में ; मैं भी हरा सा हूं...

तुमने देखा होगा मुझे शोरगुल में हँसते मैं खामोशियों से बहुत भरा सा हूं...

दर्द हो या गम; मैं सब समा लेता हूं अपने अंदर
कुछ–२ मैं भी इस धरा 🌍 सा हूं...

©शैलेन्द्र यादव
  #Sad_Status  आज का विचार

#Sad_Status आज का विचार

25d794a2e2b2cfcca8370bab93fccc2f

शैलेन्द्र यादव

White अजीब रिश्ता रहा 
मन का आंखों से ।

कभी आंखें ख़ाली थी
और मन भरा था 
कभी आंख भर आई
और मन ख़ाली हो गया ।

मन की खिड़की थी आंखें
जो कुछ भी छुपा था मन में
वो सब आंखों में दिखा ।।

©शैलेन्द्र यादव
  #good_night  'दर्द भरी शायरी'

#good_night 'दर्द भरी शायरी'

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile