Nojoto: Largest Storytelling Platform
sujeetsharmashar9287
  • 103Stories
  • 6Followers
  • 837Love
    353Views

sujeet Sharma

आपके किसी भी बिज़नेस को बढ़ाना हमारी जिम्मेदारी एक बार सेवा का अवसर जरूर दे. S.S Academy Coaching Institute Woman Tailoring Institute Training Center S.S Beauty Parlor Classes Training Center Directorate of Distance Education Course Sujeet Sharma Managing Director +91-9930855801 | ssacademy12020@gmail.com

  • Popular
  • Latest
  • Video
294dc10bc7d8c0bb3a889d7c1b591bfa

sujeet Sharma

तू अपनी खूबियां ढूंढ ....
कमियां निकालने के लिए लोग हैं 

अगर रखना ही है कदम....
तो आगे रख ,
पीछे खींचने के लिए लोग हैं |

सपने देखने ही है .....
तो ऊंचे देख ,
निचा दिखाने के लिए लोग हैं |

अपने अंदर जुनून की चिंगारी भड़का ,
जलने के लिए लोग हैं |

अगर बनानी है.....
तो यादें बना ,
बातें बनाने के लिए लोग हैं|

प्यार करना है....
तो खुद से कर ,
दुश्मनी करने के लिए लोग है |

रहना है....
तो बच्चा बनकर रह ,
समझदार बनाने के लिए लोग है |

भरोसा रखना है....
तो खुद पर रख ,
शक करने के लिए लोग हैं |

तू बस सवार ले खुद को...
आईना दिखाने के लिए लोग हैं |

खुद की अलग पहचान बना....
भीड़ में चलने के लिए लोग है |

तू कुछ करके दिखा दुनिया को......
बस कुछ करके दिखा ,
तालियां बजाने के लिए लोग हैं | 
      ✍️जय श्री राम!!!
          हर हर महादेव!!!

©sujeet Sharma तू अपनी खूबियां ढूंढ ....
कमियां निकालने के लिए लोग हैं 

अगर रखना ही है कदम....
तो आगे रख ,
पीछे खींचने के लिए लोग हैं |

सपने देखने ही है .....

तू अपनी खूबियां ढूंढ .... कमियां निकालने के लिए लोग हैं अगर रखना ही है कदम.... तो आगे रख , पीछे खींचने के लिए लोग हैं | सपने देखने ही है ..... #शायरी #sagarkinare

294dc10bc7d8c0bb3a889d7c1b591bfa

sujeet Sharma

294dc10bc7d8c0bb3a889d7c1b591bfa

sujeet Sharma

294dc10bc7d8c0bb3a889d7c1b591bfa

sujeet Sharma

#बाप_और_बेटी_का_रिश्ता 🙏💐🙏

बेटी की विदाई के वक्त बाप ही सबसे आखिरी में रोता है, क्यों, चलिए आज आप विस्तारित रूप से समझिए।

बाकी सब भावुकता में रोते हैं, पर बाप उस बेटी के बचपन से विदाई तक के बीते हुए पलों को याद कर करके रोता है।

#माँ_बेटी के रिश्तों पर तो बात होती ही है, पर बाप और बेटी का रिश्ता भी समुद्र से गहरा है।

हर बाप घर के बेटे को गाली देता है, धमकाता और मारता है, पर वही बाप अपनी बेटी की हर गलती को नकली दादागिरी दिखाते हुए, नजर अंदाज कर देता है।

बेटे ने कुछ मांगा तो एक बार डांट देता है, पर अगर बिटिया ने धीरे से भी कुछ मांगा तो बाप को सुनाई दे जाता है और जेब में रूपया हो या न हो पर बेटी की इच्छा पूरी कर देता है।

दुनिया उस बाप का सब कुछ लूट ले तो भी वो हार नही मानता, पर अपनी बेटी के आंख के आंसू देख कर खुद अंदर से बिखर जाए उसे बाप कहते हैं।

और बेटी भी जब घर में रहती है, तो उसे हर बात में बाप का घमंड होता है। किसी ने कुछ कहा नहीं कि वो बेटी तपाक से बोलती है, "पापा को आने दे फिर बताती हूं।"

बेटी घर में रहती तो माँ के आंचल में है, पर बेटी की हिम्मत उसका बाप रहता है।

बेटी की जब शादी में विदाई होती है तब वो सबसे मिलकर रोती तो है, पर जैसे ही विदाई के वक्त कुर्सी समेटते बाप को देखती है, जाकर झूम जाती है, और लिपट जाती है, और ऐसे कसके पकड़ती है अपने बाप को जैसे माँ अपने बेटे को। क्योंकि उस बच्ची को पता है, ये बाप ही है जिसके दम पर मैंने अपनी हर जिद पूरी की थी।

खैर बाप खुद रोता भी है, और बेटी की पीठ ठोक कर फिर हिम्मत देता है, कि बेटा चार दिन बाद आ जाऊँगा, तुझको लेने और खुद जान बूझकर निकल जाता है, किसी कोने में और उस कोने में जाकर वो बाप कितना फूट फूट कर रोता है, ये बात सिर्फ एक बेटी का बाप ही समझ सकता है।

जब तक बाप जिंदा रहता है, बेटी मायके में हक़ से आती है और घर में भी ज़िद कर लेती है और कोई कुछ कहे तो डट के बोल देती है कि मेरे बाप का घर है। पर जैसे ही बाप मरता है और बेटी आती है तो वो इतनी चीत्कार करके रोती है कि, सारे रिश्तेदार समझ जाते है कि बेटी आ गई है।

और वो बेटी उस दिन अपनी हिम्मत हार जाती है, क्योंकि उस दिन उसका बाप ही नहीं उसकी वो हिम्मत भी मर जाती हैं।

आपने भी महसूस किया होगा कि बाप की मौत के बाद बेटी कभी अपने भाई- भाभी के घर वो जिद नहीं करती जो अपने पापा के वक्त करती थी, जो मिला खा लिया, जो दिया पहन लिया क्योंकि जब तक उसका बाप था तब तक सब कुछ उसका था यह बात वो अच्छी तरह से जानती है। 

आगे लिखने की हिम्मत नहीं है, बस इतना ही कहना चाहती हूं कि बाप के लिए बेटी उसकी जिंदगी होती है, पर वो कभी बोलता नहीं, और बेटी के लिए बाप दुनिया की सबसे बड़ी हिम्मत और घमंड होता है, पर बेटी भी यह बात कभी किसी को बोलती नहीं है। 

#बाप_बेटी का प्रेम समुद्र से भी गहरा है।💐🖊️

©sujeet Sharma 🙏❤️✍️
#bonding
294dc10bc7d8c0bb3a889d7c1b591bfa

sujeet Sharma

#बाप_और_बेटी_का_रिश्ता 🙏💐🙏

बेटी की विदाई के वक्त बाप ही सबसे आखिरी में रोता है, क्यों, चलिए आज आप विस्तारित रूप से समझिए।

बाकी सब भावुकता में रोते हैं, पर बाप उस बेटी के बचपन से विदाई तक के बीते हुए पलों को याद कर करके रोता है।

#माँ_बेटी के रिश्तों पर तो बात होती ही है, पर बाप और बेटी का रिश्ता भी समुद्र से गहरा है।

हर बाप घर के बेटे को गाली देता है, धमकाता और मारता है, पर वही बाप अपनी बेटी की हर गलती को नकली दादागिरी दिखाते हुए, नजर अंदाज कर देता है।

बेटे ने कुछ मांगा तो एक बार डांट देता है, पर अगर बिटिया ने धीरे से भी कुछ मांगा तो बाप को सुनाई दे जाता है और जेब में रूपया हो या न हो पर बेटी की इच्छा पूरी कर देता है।

दुनिया उस बाप का सब कुछ लूट ले तो भी वो हार नही मानता, पर अपनी बेटी के आंख के आंसू देख कर खुद अंदर से बिखर जाए उसे बाप कहते हैं।

और बेटी भी जब घर में रहती है, तो उसे हर बात में बाप का घमंड होता है। किसी ने कुछ कहा नहीं कि वो बेटी तपाक से बोलती है, "पापा को आने दे फिर बताती हूं।"

बेटी घर में रहती तो माँ के आंचल में है, पर बेटी की हिम्मत उसका बाप रहता है।

बेटी की जब शादी में विदाई होती है तब वो सबसे मिलकर रोती तो है, पर जैसे ही विदाई के वक्त कुर्सी समेटते बाप को देखती है, जाकर झूम जाती है, और लिपट जाती है, और ऐसे कसके पकड़ती है अपने बाप को जैसे माँ अपने बेटे को। क्योंकि उस बच्ची को पता है, ये बाप ही है जिसके दम पर मैंने अपनी हर जिद पूरी की थी।

खैर बाप खुद रोता भी है, और बेटी की पीठ ठोक कर फिर हिम्मत देता है, कि बेटा चार दिन बाद आ जाऊँगा, तुझको लेने और खुद जान बूझकर निकल जाता है, किसी कोने में और उस कोने में जाकर वो बाप कितना फूट फूट कर रोता है, ये बात सिर्फ एक बेटी का बाप ही समझ सकता है।

जब तक बाप जिंदा रहता है, बेटी मायके में हक़ से आती है और घर में भी ज़िद कर लेती है और कोई कुछ कहे तो डट के बोल देती है कि मेरे बाप का घर है। पर जैसे ही बाप मरता है और बेटी आती है तो वो इतनी चीत्कार करके रोती है कि, सारे रिश्तेदार समझ जाते है कि बेटी आ गई है।

और वो बेटी उस दिन अपनी हिम्मत हार जाती है, क्योंकि उस दिन उसका बाप ही नहीं उसकी वो हिम्मत भी मर जाती हैं।

आपने भी महसूस किया होगा कि बाप की मौत के बाद बेटी कभी अपने भाई- भाभी के घर वो जिद नहीं करती जो अपने पापा के वक्त करती थी, जो मिला खा लिया, जो दिया पहन लिया क्योंकि जब तक उसका बाप था तब तक सब कुछ उसका था यह बात वो अच्छी तरह से जानती है। 

आगे लिखने की हिम्मत नहीं है, बस इतना ही कहना चाहती हूं कि बाप के लिए बेटी उसकी जिंदगी होती है, पर वो कभी बोलता नहीं, और बेटी के लिए बाप दुनिया की सबसे बड़ी हिम्मत और घमंड होता है, पर बेटी भी यह बात कभी किसी को बोलती नहीं है। 

#बाप_बेटी का प्रेम समुद्र से भी गहरा है।💐🖊️

©sujeet Sharma #rain
294dc10bc7d8c0bb3a889d7c1b591bfa

sujeet Sharma

प्रवेश प्रारंभ।
*प्रवेश के लिए सम्पर्क करें*
S.S Academy Coaching Institute & skills Development Training Center Institute
9930855801
( कॉल & व्हाट्सएप)

प्रवेश प्रारंभ। *प्रवेश के लिए सम्पर्क करें* S.S Academy Coaching Institute & skills Development Training Center Institute 9930855801 ( कॉल & व्हाट्सएप) #जानकारी

294dc10bc7d8c0bb3a889d7c1b591bfa

sujeet Sharma

❤️🙏

❤️🙏 #विचार

294dc10bc7d8c0bb3a889d7c1b591bfa

sujeet Sharma

प्रवेश प्रारंभ।
*प्रवेश के लिए सम्पर्क करें*
S.S Academy Coaching Institute & skills Development Training Center Institute
9930855801
( कॉल & व्हाट्सएप)

प्रवेश प्रारंभ। *प्रवेश के लिए सम्पर्क करें* S.S Academy Coaching Institute & skills Development Training Center Institute 9930855801 ( कॉल & व्हाट्सएप) #जानकारी

294dc10bc7d8c0bb3a889d7c1b591bfa

sujeet Sharma

प्रवेश प्रारंभ।
*प्रवेश के लिए सम्पर्क करें*
S.S Academy Coaching Institute & skills Development Training Center Institute
9930855801
( कॉल & व्हाट्सएप)

प्रवेश प्रारंभ। *प्रवेश के लिए सम्पर्क करें* S.S Academy Coaching Institute & skills Development Training Center Institute 9930855801 ( कॉल & व्हाट्सएप) #जानकारी

294dc10bc7d8c0bb3a889d7c1b591bfa

sujeet Sharma

"आज की झांसी की रानी"🇮🇳❤🙏
मजबूरी के आगे हर कोई नतमस्तक है
पेट की आग बुझाने को देते दस्तक है!😢
जरूरी नही है कि रानी बनने के लिये महल, वस्त्र व शस्त्र की नजदीकी हो, किसी गैरों का बोझा ढोने के प्रतिफल में चंद पैसों से नजदीकी भी होती है! भारत जैसे सोने की चिड़िया में ये फूल सी गुड़िया भी मौजूद! कुर्सी के अलावा चुनाव की रैली के दौरान नेताओं को ये हृदय💔विदारक दृश्य नही दिखता है👎🏿सिर्फ और सिर्फ सीट और उससे चिपकने वाले पदों पर कौए जैसी नजर रहती है!😡
✍

©sujeet Sharma
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile