Nojoto: Largest Storytelling Platform
kirtipachhola5086
  • 6Stories
  • 11Followers
  • 23Love
    0Views

InkDrainer

Bio. Yaha Milegi 👉 9079127956

  • Popular
  • Latest
  • Video
2c59d9eae37f740523a8929b619e991f

InkDrainer

#Pehlealfaaz 

अब कम हंसता हूं क्योंकि आस्तीन के सांपो के बिच बस्ता हूं चलो आपको उनकी तस्वीर दिखा दे !
ये लोग दिखाने को मुझे अपना दोस्त बुलाते
इनमें वो बात नहीं ये बात-बात पैसा की गीनाते
ब्रांड - ब्रांड करके औरों को नीचा दिखाते घर पर अपनी
मां- बहन पर चिल्लाते , जब भी मिलने बुलाते पैसा और गाड़ी मेरी मंगवाते दोस्ती के नाम पे ये चुतीया बनाते
हर दूसरे बंदे के सामने ये बंदी बंदी चिल्लाते और मां बहन की गालियां सुनाते ,अपना बचा आेरों का धुंए में उड़ाते,
देश में रेप हुआ इंस्टा पर शौक ये मनाते, इंग्लिश गाना बजाते और सस्ते में भंड ये हो जाते 
साले चिटर दोस्त नहीं पीठ पीछे वह देख बकरा केह कर बुलाते 
कुछ तो बहुत भारी "शक्ल इनकी गांड सी" फिर भी च्यार-च्यार  घुमाते 
उनमें से तीन R____ थी 
बेचारी एक जो इनको समझती अपन प्यार थी  उसे ये खून के आंसू रुलाते और जब वो मूव-ऑनन कर जाती तब इन को ठेस लग जाती 
तब!
उसे ये वादे और लोयल्टी गिनवाते (क्लैपिंग यार ) तुम इतने "नीच मासूम"केसे बन जाते ! 
साला मालूम है कलयुग है!
पर मां बाप के दिए संस्कार इनसे लड़ने को खूब है!! #KaheKaTag
2c59d9eae37f740523a8929b619e991f

InkDrainer

#Pehlealfaaz जब छोटा सा था मैं पल पल लगता ये स्कूल क्यू है !
यहां इतने रूल क्यू है !
बडा हुआ थोड़ा स्कूल में हुआ नैन-मटक्का 
तब लगा बेटे तू तो फूल है स्कूल तो ब्यूटीफुल है!
मालूम ना था जिसे मैंने चाहा उसे तो मची चुल है
फिर लगा मां सही कहती है 'बेटा कलयुग है!!'
हुआ थोड़ा सा में सेंटी , यारों ने कहा छोड़ना भाई तू कूल है वो बस एक भूल है * चिल्ल रें 
सच्चे थे वो दोस्त  दिल के बहुत अच्छे 
डब्बा खाते पहले पीरियड में!
रिसेस में खूब मचाते
कभी इसकी बजाते तो कभी उसकी! टीचरों को खूब नाचते 
अब सालों बीत गए मिले वरना एक दूसरे को सब बताते 
साले आज भी याद आते है तो हम बेवजह मुस्काते !

अब कम हंसता हूं क्योंकि आस्तीन के सांपो के बिच बस्ता हूं चलो आपको उनकी तस्वीर दिखा दे !
ये लोग दिखाने को मुझे अपना दोस्त बुलाते
इनमें वो बात नहीं ये बात-बात पैसा की गीनाते
ब्रांड - ब्रांड करके औरों को नीचा दिखाते घर पर अपनी
मां- बहन पर चिल्लाते , जब भी मिलने बुलाते पैसा और गाड़ी मेरी मंगवाते दोस्ती के नाम पे ये चुतीया बनाते
हर दूसरे बंदे के सामने ये बंदी बंदी चिल्लाते और मां बहन की गालियां सुनाते ,अपना बचा आेरों का धुंए में उड़ाते,
देश में रेप हुआ इंस्टा पर शौक ये मनाते, इंग्लिश गाना बजाते और सस्ते में भंड ये हो जाते 
साले चिटर दोस्त नहीं पीठ पीछे वह देख बकरा केह कर बुलाते 
कुछ तो बहुत भारी "शक्ल इनकी गांड सी" फिर भी च्यार-च्यार  घुमाते 
उनमें से तीन R____ थी 
बेचारी एक जो इनको समझती प्यार थी  उसे ये खून के आंसू रुलाते और जब वो मूव-ऑनन कर जाती तब इन को ठेस लग जाती 
तब!
उसे ये वादे और लोयल्टी गिनवाते (क्लैपिंग यार ) तुम इतने "नीच मासूम"केसे बन जाते ! 
साला मालूम है कलयुग है!
पर मां बाप के दिए संस्कार इनसे लड़ने को खूब है!! #ZindgiKeSuch
2c59d9eae37f740523a8929b619e991f

InkDrainer

हो जाए अगर मोहब्बत तो दिल बेचैन हो जाता है |
मोहब्बत मुकम्मल हो जाए तो -
वो दिल आशिक दीवाना हो जाता है |
और कोई तीसरा बीच में आ जाए तो समझना 
आपकी मोहब्बत को  जिस्म की तलाश थी रूह कि नहीं !
2c59d9eae37f740523a8929b619e991f

InkDrainer

'मुझे मंजिल तो मिली नहीं मगर सफर खूबसूरत था.'

पल पल खुद से कहता था समय खराब एक बार शिद्दत से कर लेते हैं हमें कहां मालूम था कि इन्वेस्टमेंट ही पहली बार कर रहे थे. 

मुझे मंजिल तो मिली नहीं मगर सफर खूबसूरत था.

उसे चाहा मैंने पूरे मन से अपनी मां सा स्थान दिया उसने भी कुछ कम ना किया बिन उंगली थामे उनसा ही दुलार किया.

मुझे मंजिल तो मिली नहीं मगर  सफर खूबसूरत था.

'मैं वह जुगनू था जिसे रातों से डर था उसने मुझे उसने मुझे एक रात जमी पर सितारा दिखाया समझ बाद में आया मगर वो...'

मुझे मंजिल तो मिली नहीं  मगर सफर  खूबसूरत था.

पता नहीं उन दिनों में ट्वेंटीफोरसेवेन चार्ज रहता था उसका नाम बैटरी था इसलिए या उसकी सांसों में बूस्ट बहता था 

मुझे मंजिल तो मिली नहीं मगर सफर  खूबसूरत था.
दिलचस्पी फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायो में कभी थी नहीं मगर न जाने क्यों घंटों लेक्चर लेता था एटलस (गेहूं), टैंपू ,सिम अम` पजल पजल खेलने लगा था

मुझे मंजिल तो मिल ही नहीं मगर सफर बहत खूबसूरत था. #TamatarKeNaamEkPaigam
2c59d9eae37f740523a8929b619e991f

InkDrainer

गुलकन  'नाचीज -ए - पत्ते'  की कीमत बढ़ा देती है !
मगर पत्ते की औकात तो देखो उसे ही दबा देता है !
मगर क्या करें जनाब कुदरत भी इंसाफ जानता है !
*गुलकन का स्वाद लिया जाता है और पत्ता थूक दिया जाता है !* #PaanKhayeHoKabhi?
2c59d9eae37f740523a8929b619e991f

InkDrainer

मेरी कलम के सरमत्थे कफन है
भीतर इसके कई राज दफन है. #मेरिकलम


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile