Nojoto: Largest Storytelling Platform
pinkymishra3297
  • 105Stories
  • 18Followers
  • 1.0KLove
    771Views

Pinky Mishra

  • Popular
  • Latest
  • Video
2da2df3a5c1e9468e701a7fcd9a1d7ab

Pinky Mishra

क्यों इतने पत्थर दिल हो गई 
क्या तुम्हें मेरी आंखों में दर्द नजर नहीं आता
 पैसों ने इतना रिश्ते को कमजोर कर दिया
 कि अब तुम्हें पुराना रिश्ता याद नहीं आता
 तरसती हूं कोई सीने से लगाए
 कोई हमें फिर से याद दिलाए 
एक बार प्यार से तो बुला 
अक्सर मां बाप यह भूल जाते हैं कि
 उनके तो एक या दो बच्चे होते हैं
 पर बच्चों के तो सिर्फ एक ही मां-बाप होते हैं

©Pinky Mishra
2da2df3a5c1e9468e701a7fcd9a1d7ab

Pinky Mishra

White आत्म~सम्मान 

कभी-कभी हमें अपनों से
 ऐसी बातें सुनने को मिल जाती हैं 
जिससे अपनापन खत्म हो जाता है 
और बातें बड़ी हो जाती हैं 
क्योंकि जख्म बेशक भर जाए
 निशान कभी नहीं जाता
 निशान हमें हमेशा उस दर्द की याद दिलाता है 
रिश्ता कितना ही बड़ा हो पर 
आत्म~सम्मान पर जब ठेस पहुंचती है 
तो सारे रिश्ते पिछे पर हो जाते हैं 
क्योंकि हम तन्हा आए थे तन्हा ही जाना है
 गम को साथी बना या खुशी को 
हमें खुद ही इसे निभाना है 
रिश्ते बनाने के लिए जलील होना 
आत्म सम्मान को ठेस पहुंचाने जैसा है 
क्योंकि अपनी आत्मा से पवित्र और कोई  अपना नहीं..।

©Pinky Mishra #GoodMorning
2da2df3a5c1e9468e701a7fcd9a1d7ab

Pinky Mishra

White आजकल की दुनिया में अज्ञानी कोई नहीं
 सबके पास ज्ञान है 
और वह ज्ञान सिर्फ दूसरों को देने के लिए

©Pinky Mishra #good_night
2da2df3a5c1e9468e701a7fcd9a1d7ab

Pinky Mishra

White 
संस्कार क्या है

संस्कार की नींव 
हर मां-बाप अपने बच्चों की
 घर पर ही मजबूत करते हैं
 बेशक वह समाज में आता है
 स्कूल, कॉलेज जहां भी जाता है 
बदलाव उसमें जरूर आता है..!
 पर उसके संस्कार अगर अच्छे होते हैं 
तो वह गलत से गलत जगह में भी
 अपने संस्कारों को जिंदा रखना है..!
 और जो माता-पिता अपने बच्चों को
 घर पर संस्कार नहीं देते वही लोग
  आगे जाकर के दुनिया को
 स्कूल को ,समाज को बदनाम करते हैं ..!
कि संग का रंग चढ़ गया है,,
 तो पहले अपने बच्चों में वह 
संस्कार डालो ताकि माता~ पिता को 
खुद पर गर्भ हो सके..! 
ओर दूसरों को दोषारोपण करना तो बंद हो

©Pinky Mishra #good_night
2da2df3a5c1e9468e701a7fcd9a1d7ab

Pinky Mishra

White कुछ कमियां हमें है 
कुछ कमियां आप में है
 आप अपनी कमी सुधार लो
 हम अपनी कमी सुधार लेंगे अन्यथा आप हमें बर्दाश्त करो हम आपको बर्दाश्त करेंगे

©Pinky Mishra #International_Chess_Day
2da2df3a5c1e9468e701a7fcd9a1d7ab

Pinky Mishra

अ से अहंकार ज्ञ से ज्ञान 
बहुत बड़ा फासला है इन दोनों में 
ज्ञान के पास अहंकार का कोई स्थान नहीं

©Pinky Mishra #navratri
2da2df3a5c1e9468e701a7fcd9a1d7ab

Pinky Mishra

जिस दिन भारत में
 बेटियों पर अत्याचार होना बंद हो जाएगा 
उनका सरेआम चीरहरण बंद हो जाएगा
 उसी दिन असली देवी की पूजा हो सकती है 
नवरात्रि मनाने वाले उन सब से यही अपील है
 कि अपने आसपास की हर उस बेटी का ख्याल रखें 
जो बेबस, लाचार है जो आपकी सहायता के लिए हर वक्त
 अपनी आंखों में आशा लिए घूम रही है
 तभी जाकर  माता रानी
 आपकी हर मनोकामना पूर्ण करेंगी

©Pinky Mishra #navratri
2da2df3a5c1e9468e701a7fcd9a1d7ab

Pinky Mishra

White सत्य के माथे पे शिकन नहीं होती
 और झूठ के माथे पर सुकून नहीं होता

©Pinky Mishra #flowers
2da2df3a5c1e9468e701a7fcd9a1d7ab

Pinky Mishra

White किसी ने कहा फिक्र मत करो
 जिन लोगों ने तुम्हारे पैसे नहीं दिए हैं
 वह जब तुम्हारे सामने आएंगे
 तो 
हमेशा उनकी पलके झुकी रहेगी
 और एक शर्मिंदगी 
रहेगी ..!
उनकी आंखों में ,
और तुम्हारा सर हमेशा ऊंचा, था ऊंचा है, 
और ऊंचा ही रहेगा..!
 कड़वा है पर सच तो यही है.!

©Pinky Mishra #Shiva
2da2df3a5c1e9468e701a7fcd9a1d7ab

Pinky Mishra

White हर एक शख्स
 मौके की तलाश में
 रहता है 
आपको नीचा दिखाने के लिए
 उसे पता ही नहीं होता है 
कि वह आपको नीचा नहीं दिखा रहा है
 बल्कि अपनी कमियों को 
आपके अंदर तलाशने की
 कोशिश कर रहा है
 ऐसे शख्स को 
अपनी जिंदगी से
 हमेशा ~हमेशा के लिए
 निकाल देना ही
 समझदारी का काम है

©Pinky Mishra #Lion
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile