Nojoto: Largest Storytelling Platform
kuldeeppatairiya1052
  • 75Stories
  • 120Followers
  • 464Love
    4.4KViews

मरीज-ए-इश्क़

दिल की आवाज़ दिल से

https://youtube.com/@dil-ki-aawaj

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
2e2f0ef90d6ff8c917b23610eb821108

मरीज-ए-इश्क़

उसे देखा किसी नामेहरम (गैर) के करीब,
क्या इस गुनाह की भी कोई माफी है।।
में चाहता हूं , अब तुम मुझे ना चाहो,
में चाहता हूं , अब मिरे लिए यही काफी है।

©मरीज-ए-इश्क़
  #Shayar #shayri  Shivshankar Nishad kapil Choudhary जतिन पाठक  Aarchi Advani Saini Kamlesh Regar

#Shayar #shayri Shivshankar Nishad kapil Choudhary जतिन पाठक Aarchi Advani Saini Kamlesh Regar

2e2f0ef90d6ff8c917b23610eb821108

मरीज-ए-इश्क़

बब्बा, बाप,कक्का,भईया को भूल गए हे,
नेताओं को बाप बना रहे हैं दोस्त। 
इनके पीछे-पीछे जाने से अच्छा है। 
अपने बाप को बाप बना लो दोस्त।

©मरीज-ए-इश्क़
  #Shayar
2e2f0ef90d6ff8c917b23610eb821108

मरीज-ए-इश्क़


नौकरी की तलाश में भटकते फिरते हैं लोग,
दूसरो की गुलामी को पसंद करने लगे हैं लोग,
समय के हिसाब से जरूरत बड़ा ली है अपनी
अब परदेशो में धक्के खाते फिर रहें हैं लोग।

©मरीज-ए-इश्क़
  #Shayar
2e2f0ef90d6ff8c917b23610eb821108

मरीज-ए-इश्क़

में जो था वो पहले ही कह रहा था
तब कोई मेरी मानता कहा था 
अब उजड़े जब आशियाने परिंदो के
तब  याद आया  वो सच कह रहा था।

©मरीज-ए-इश्क़
  Parmjit Kaur Aarchi Advani Saini bhumika rani Kamlesh Regar Saurav Kumar #Shayar #shayri #ghazal #me #Ha

Parmjit Kaur Aarchi Advani Saini bhumika rani Kamlesh Regar Saurav Kumar #Shayar #shayri #ghazal #me #Ha

2e2f0ef90d6ff8c917b23610eb821108

मरीज-ए-इश्क़


( गाँव ) 

वोह लहजा वोह सम्मान सब मर गया है यहां का 
ईर्ष्या - द्वेष की भावना  सर चड के बोल रही है। 
आपसी प्रेम व्यवहार से रहना भूल गए हे लोग ,
अपनो की अपनो से दूरी होती जा रही हैं।

©मरीज-ए-इश्क़
  Kamlesh Regar Aarchi Advani Saini bhumika rani Saurav Kumar kapil Choudhary #Ha #Ma #me

Kamlesh Regar Aarchi Advani Saini bhumika rani Saurav Kumar kapil Choudhary #Ha #Ma #me

2e2f0ef90d6ff8c917b23610eb821108

मरीज-ए-इश्क़

तबाही की ओर अग्रसर है गांव, 
लोगों के मन में नफरत उमड़ रही है। 
अब भी नही समझ रहे यह नादान परिंदे,
बर्बादी सर पर खड़ी तमाशा देख रही है।

©मरीज-ए-इश्क़
  #me #tum #viral #Trending #Fashion #Ha #was #Tha
2e2f0ef90d6ff8c917b23610eb821108

मरीज-ए-इश्क़

गांवों के बड़े विपरीत हाल होते जा रहे हैं
अपने ही अपनो से दूर होते जा रहे हैं। 
काट खाने को दौड़ते है अपने अपनो को देख कर,
दिलों में नफरतों के पहाड़ होते जा रहे है

©कुलदीप पटेरिया
  #me #Ha #ham #tum #Vo #Tu
2e2f0ef90d6ff8c917b23610eb821108

मरीज-ए-इश्क़

सगे-संबंधी भाई-बंधु किसी के, आते थे जब कभी गावों में
 रिश्तेदारी थी जहां, उस घर को छोडकर सभी के घरों में खातिर होती थी। 
ढूढने जाना पड़ता था उन्हे की कहा है वोह, फिर कही जाकर उनसे मुलाकात होती थी। 
अब कही नही दिखता है,वोह आदर,सम्मान । बाहरी आडंबर की सभी ने खालें ओडी थी। 
मुल्क की खुशहाली का राज थे जो, आज सबसे ज्यादा नफरत उन्हीं गांवों में फैली थी। 
देख कर यह सब आत्मा किलप उठती हैं ऐसी तो कभी कल्पना भी नहीं की थी। 
बडी दयनीय स्थिति हो गई है गावो की, ये बातें कभी किसी ने सोची भी नही थी।

©कुलदीप पटेरिया
  #gaav #me #Ha
2e2f0ef90d6ff8c917b23610eb821108

मरीज-ए-इश्क़

नजर बचा के निकल गए वो,
जो हम पर कभी तंज कसते थे। 
अभी तो हमने सिर्फ शुरुआत ही की थी,
अभी तो अपनी मंजिल से हम काफ़ी दूर खड़े थे।

©कुलदीप पटेरिया
  #Shayar #Ma #me #Tu #Ek #Baat #Ka #Ka
2e2f0ef90d6ff8c917b23610eb821108

मरीज-ए-इश्क़

फुर्सत नहीं है अब की किसी और को समझ सके,
एक को ही समझने मे एक अरसा गुजर गया।
समझे जब हम उसे तब फिर समझ आया
वो अभी अभी किसी के साथ गुजर गया।।
हम अभी तक है उसी शक्स के इंतज़ार मे,
कम से कम बताकर तो जाना चाहिए था कि वो किधर गया।

©कुलदीप पटेरिया
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile