एक दिन हम मर जाएंगे, अपनी अपनी चुप्पियां लेकर
और हमारा आखिरी ख्याल होगा: "हमें बोलना चाहिए था....!
#dryleaf#विचार
ख़ाकसार
सागर मंथन सा लग रहा है ये साल...
इतना विष निकल रहा है,
तो अमृत भी जरूर निकलेगा.....
उभरेंगे इस विपदा से हम सब,
इस मुश्किल का भी हल जरूर निकलेगा....
भले गर्दिश में हैं सितारे आज इंसा के,
पर सुख का सूरज कल जरूर निकलेगा....
#विचार#सुप्रभात#आशीष
ख़ाकसार
उदासी से कोई पूछे अगर मेरी तन्हाई की वजह
उदासी मेरी उदास कर देगी तुम्हें भी बेवजह....
#उदासी#ख़ाकसार#विचार
घर के मलबों पर मुस्काने आती है
दुनिया मेरे घाव जलाने आती है
हमदर्दी में पीठ फेरती यारी मेरी
कंधों में नाख़ून गड़ाने आती है
मै ज़िंदा था,रोती-रोती लौट गई जो
मातमपुर्सी के रोज़ बहाने आती है #अनुभव
ख़ाकसार
जब भी लिखना है भारत को, भाग्य विधाता लिखना है।
मेरा कर्म मात्र भारत की गौरव गाथा लिखना है ॥
तन भी भारत मन में भी भारत, भारत है भगवान मेरा।
श्वास - श्वास पर केवल मुझको, भारत माता लिखना है॥
वन्देमातरम! ❤️🙏🇮🇳
#India#Indian#भारत#वन्देमातरम
ख़ाकसार
बख़्श देता है खुदा उनको जिनकी किस्मत खराब होती है,
वो हरगिज़ नहीं बख्शे जाएंगे जिनकी नियत खराब होती है।
न मेरा एक होगा, न तेरा लाख होगा
न तारीफ तेरी होगी, न मज़ाक मेरा होगा,
गुरुर न कर शाह - ए - शरीर का,
मेरा भी खाक होगा, तेरा भी खाक होगा।
(साभार)
ख़ाकसार
लिखे जो खत तुझे.....
गीतऋषि नीरज जी की द्वितीय पुण्यतिथि पर नमन....
जब जब उन्हें सुना जाएगा... तब तब वे महसूस होंगे... नमन नीरज जी....
#गोपालदासनिरजजी#पुण्यतिथि#गीतऋषि#nojotovideo
ख़ाकसार
महान लोग अपने से नीचे वालों को दबाते हैं
ताक़तवर अपने से कमज़ोरों को मारते हैं
क्रूर लोग किसी से नहीं डरते
नहीं करते दयालु लोग साहस
और बुद्धिमान परवाह नहीं करते।
~ विलियम मोरिस
उपन्यास : ए ड्रीम ऑफ जॉन बॉल #Motivation#positivethoughts#BoneFire#Life_experience