Nojoto: Largest Storytelling Platform
mahendrabanshime5501
  • 34Stories
  • 112Followers
  • 280Love
    594Views

Mahendra Banshi Meghwanshi

मेरा ऐसा सच्चा प्यार जिसके लिए 20 सालों से इंतजार कर रहा हूं पर वो मुझे अभी तक नहीं मिला...

  • Popular
  • Latest
  • Video
30926d253679ff737f336a25cedb9a75

Mahendra Banshi Meghwanshi

30926d253679ff737f336a25cedb9a75

Mahendra Banshi Meghwanshi

30926d253679ff737f336a25cedb9a75

Mahendra Banshi Meghwanshi

30926d253679ff737f336a25cedb9a75

Mahendra Banshi Meghwanshi

30926d253679ff737f336a25cedb9a75

Mahendra Banshi Meghwanshi

निभाना तो पड़ेगा 

जिंदगी है निभाना तो पड़ेगा
चाहे हँस लो, चाहे रो लो
जो अलाप लिया है
उसे गाना तो पड़ेगा
कभी कभी मुसीबतों का सामना
अकेले ही करना पड़ेगा
कोई ना दे साथ तो भी
तुझे तो चलना ही पड़ेगा
निरंतर चलता रह तू तूफ़ानों के बीच में 
मंजिल को एक ना एक दिन 
तेरे पास आना ही पड़ेगा 
सुख हो या दुःख हो 
ये जिंदगी है इसे निभाना तो पड़ेगा
30926d253679ff737f336a25cedb9a75

Mahendra Banshi Meghwanshi

मेरी तन्हाई भी  देखो
खुश होकर के इतराई है
लोग कह रहे है
मेरे शब्दों मे गहराई है
हो सकता है इनमें
मेरे जीवन की परछाई है
कहने को तो अच्छा लिखा है
पर यही मेरी जीवन की सच्चाई है
मैंने गैरों को भी अपना माना
और ठोकर भी उन्हीं से खाई है
मेरी तन्हाई भी देखो
खुश होकर के इतराई है
30926d253679ff737f336a25cedb9a75

Mahendra Banshi Meghwanshi

पीने को तो मैं समंदर भी पी जाता
अगर वह खारा ना होता
लड़ने को भगवान से भी लड़ जाता
अगर अपनों से हारा ना होता
30926d253679ff737f336a25cedb9a75

Mahendra Banshi Meghwanshi

ये प्यार क्या है

ये प्यार क्या है, क्यों है, किससे है
पता नहीं
है भी या नहीं पता नहीं

अनजानी राहों की मंजिल है
मिथ्या है या सच है पता नहीं
ये प्यार क्या है, क्यों है, पता नहीं

अनकहे शब्दों की सुहानी झड़ी क्यों है
राधा तो है ही मीरा भी दीवानी क्यों है
कहने को तो बहुत कुछ है
पर शब्दों मे नहीं आती रवानी क्यों है

तू सोचता रहा मन में
वो आता क्यों नहीं जीवन में
फिर तेरी आँखों में आता ये पानी क्यों है 

ये प्यार क्या है, क्यों है, किससे है 
है भी या नहीं पता नहीं ये प्यार क्या है

ये प्यार क्या है #कविता

30926d253679ff737f336a25cedb9a75

Mahendra Banshi Meghwanshi

कमाने निकला हूँ

मैं आज कमाने निकला हूँ
किसी को चाहिए तो ले लो
दुःख बेचने निकला हूँ
क्योंकि मैं आज कमाने निकला हूँ

हर प्रकार हर भाँति के 
कहीं मजहब तो कहीं जाति के 
सबको देने निकला हूँ 
मैं आज कमाने निकला हूँ 

पैसों वालों का अलग है रोना 
पास होता है पैसों का बिछोना 
उन्हीं पैसों के कारण उनकी नींद उड़ाने निकला हूँ 
मैं आज कमाने निकला हूँ 

गरीबों की अलग ही परेशानी 
पास न आती विष्णु की रानी 
उनकी इसी आशा को सहलाने निकला हूँ 
मैं आज कमाने निकला हूँ 

आँसू आए तो खुद ही पोंछ लेना 
कोई और आएगा तो सोदा करेगा 
बस यही बात समझाने निकला हूँ 
मैं आज कमाने निकला हूँ
30926d253679ff737f336a25cedb9a75

Mahendra Banshi Meghwanshi

खेलता रहा यूँ वो मेरी जिंदगी से
जिस तरह शम्मा खेलती है परवाने से
जिस रोशनी के लिए पतंगा पलता है
आखिर मे वो उसी मे जलता है
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile