Nojoto: Largest Storytelling Platform
odysseus9022
  • 299Stories
  • 10.8KFollowers
  • 11.0KLove
    4.0LacViews

Odysseus

Charudatta Kelkar (Essentially a lyricist) (Tunes used in my songs are not mine)

http://www.miraquill.com/odysseus

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
30d8d9b3cb50fc7a8d3bfcd6fa9d6c41

Odysseus

Rap 

टूटी चप्पल, सस्ते कपड़े
बटुआ अपना ख़ाली है
हर मौसम में साथ निभाती
अपनी ये कंगाली है

कोई ताने देता है तो

Rap टूटी चप्पल, सस्ते कपड़े बटुआ अपना ख़ाली है हर मौसम में साथ निभाती अपनी ये कंगाली है कोई ताने देता है तो #Hindi #कॉमेडी #SeptemberCreator

30d8d9b3cb50fc7a8d3bfcd6fa9d6c41

Odysseus

गीत

रंगों का त्योहार निकट है कान्हा यूॅं ना छिप जाना
तुम ना हो तो गोकुल में कैसे  होगा हॅंसना-गाना

कितने रंग तुम्हारे हैं ये किसने जाना ओ गिरिधर
होली ये बेरंग रहेगी  तुम न रहोगे साथ अगर
क्या बालक क्या बाला सबने तुमको है अपना माना

गीत रंगों का त्योहार निकट है कान्हा यूॅं ना छिप जाना तुम ना हो तो गोकुल में कैसे होगा हॅंसना-गाना कितने रंग तुम्हारे हैं ये किसने जाना ओ गिरिधर होली ये बेरंग रहेगी तुम न रहोगे साथ अगर क्या बालक क्या बाला सबने तुमको है अपना माना #Song #Holi #Hindi #कविता #holispecial

30d8d9b3cb50fc7a8d3bfcd6fa9d6c41

Odysseus

गीत

मिलेंगे आशिक़, हज़ारों लेकिन मेरे जैसा कोई कहाॅं
जहाॅं देखोगे उठा कर नज़रें मिलूॅंगा तुमको मैं वहाॅं

मैं वो नहीं, जो प्यार में ऑंसू बहाता फिरूॅं उम्र भर
राह-ए-वफ़ा, मुश्किल सही, पीछे हटूॅंगा न मैं हारकर

गीत मिलेंगे आशिक़, हज़ारों लेकिन मेरे जैसा कोई कहाॅं जहाॅं देखोगे उठा कर नज़रें मिलूॅंगा तुमको मैं वहाॅं मैं वो नहीं, जो प्यार में ऑंसू बहाता फिरूॅं उम्र भर राह-ए-वफ़ा, मुश्किल सही, पीछे हटूॅंगा न मैं हारकर #Song #urdu #hindi_poetry

30d8d9b3cb50fc7a8d3bfcd6fa9d6c41

Odysseus

आज गुज़रे जो उनकी गली से, दिन बहारों के फिर याद आए
उठ गया दर्द का इक तलातुम, ऑंसुओं को न हम रोक पाए

कैसे भूलें वो लम्हा क़हर का, बर्क़ सी जब गिरी थी जिगर पर
थामकर हाथ इक ग़ैर का वो एक पल में हुए थे पराए

क्या फलक के दरख़्शाॅं सितारे क्या ये रंगीन दिलकश नज़ारे
उनके किस काम के हैं ये आख़िर जिन के दिल पे ॳॅधेरे हैं छाए

आज गुज़रे जो उनकी गली से, दिन बहारों के फिर याद आए उठ गया दर्द का इक तलातुम, ऑंसुओं को न हम रोक पाए कैसे भूलें वो लम्हा क़हर का, बर्क़ सी जब गिरी थी जिगर पर थामकर हाथ इक ग़ैर का वो एक पल में हुए थे पराए क्या फलक के दरख़्शाॅं सितारे क्या ये रंगीन दिलकश नज़ारे उनके किस काम के हैं ये आख़िर जिन के दिल पे ॳॅधेरे हैं छाए

30d8d9b3cb50fc7a8d3bfcd6fa9d6c41

Odysseus

Song


नज़र मिली जब राहों में हम से
न जाने वो क्यों शरमा गए
बिखेर कर वो ख़ुशबू फ़िज़ा में
चमन हमारा महका गए
बज उठे ऐसे तार इस दिल के

Song नज़र मिली जब राहों में हम से न जाने वो क्यों शरमा गए बिखेर कर वो ख़ुशबू फ़िज़ा में चमन हमारा महका गए बज उठे ऐसे तार इस दिल के #लव

30d8d9b3cb50fc7a8d3bfcd6fa9d6c41

Odysseus

ग़ज़ल

बयां करें किससे हाल दिल का, नहीं कोई राज़दार अपना
हुआ है सूना जहान दिल का उजड गया है दयार अपना

न कोई हमराह अब हमारा न कोई मंज़िल न कोई महफिल
बस एक साया है संग अब तो, वही है इक ग़मगुसार अपना

ग़ज़ल बयां करें किससे हाल दिल का, नहीं कोई राज़दार अपना हुआ है सूना जहान दिल का उजड गया है दयार अपना न कोई हमराह अब हमारा न कोई मंज़िल न कोई महफिल बस एक साया है संग अब तो, वही है इक ग़मगुसार अपना #ghazal #शायरी #Novembercreator

30d8d9b3cb50fc7a8d3bfcd6fa9d6c41

Odysseus

गीत

महकती रहो  मुस्कराती रहो 
चिराग़ों सी तुम जगमगाती रहो
मुबारक हो तुम को सफ़र ये नया
जहां भी रहो प्यार पाती रहो तुम
सदा ख़ुश रहो...

गीत महकती रहो मुस्कराती रहो चिराग़ों सी तुम जगमगाती रहो मुबारक हो तुम को सफ़र ये नया जहां भी रहो प्यार पाती रहो तुम सदा ख़ुश रहो... #Song #Hindi #कविता #Farebi #JulyCreators

30d8d9b3cb50fc7a8d3bfcd6fa9d6c41

Odysseus

गीत

ज़िंदगी के सवालों में उलझी रही
सांस चलती रही उम्र कटती रही
वक़्त ख़ुद के लिए ना निकाला कभी
दर्द दिल में छिपाए वो हंसती रही

अपने अश'आर उसने छिपाकर रखे

गीत ज़िंदगी के सवालों में उलझी रही सांस चलती रही उम्र कटती रही वक़्त ख़ुद के लिए ना निकाला कभी दर्द दिल में छिपाए वो हंसती रही अपने अश'आर उसने छिपाकर रखे #Song #कविता #tanhaai #Tanhaa

30d8d9b3cb50fc7a8d3bfcd6fa9d6c41

Odysseus

गीत

साथ तुमने जो निभाया होता
आज इस दिल पे न यूं दर्द का साया होता
ये कहानी न अधूरी रहती
साज़-ए-ग़म आज ये मैने न सुनाया होता
साथ तुमने...

गीत साथ तुमने जो निभाया होता आज इस दिल पे न यूं दर्द का साया होता ये कहानी न अधूरी रहती साज़-ए-ग़म आज ये मैने न सुनाया होता साथ तुमने... #Song #Hindi #कविता #saath

30d8d9b3cb50fc7a8d3bfcd6fa9d6c41

Odysseus

जीवन का संगीत सुनो नित गीत नए गाते जाओ 
कुदरत के इकतारे की हर प्यारी धुन को दोहराओ

सुख के लम्हे हों रस्ते में या फिर दुःख की घड़ियां हों 
ख़ार चुभें क़दमों में या पग पग पर खिलती कलियां हों
वक्त बदलता रहता है ये दिल को समझाते जाओ

बीते कल में हर दम उलझोगे  तो चैन न पाओगे
छोटी छोटी ख़ुशियों का फिर कैसे लुत्फ़ उठाओगे
माज़ी के साए से निकलो बस आगे बढ़ते जाओ

जीवन का उपहार मिला ये इसको व्यर्थ गंवाएं क्यों
क्यों न बिखेरें ख़ुशियां हरसू, ग़म की तान सुनाएं क्यों
जो खोया उसको छोड़ो जो पाया उसको अपनाओ
©charudatta_kelkar

©Odysseus गीत

जीवन का संगीत सुनो नित गीत नए गाते जाओ 
कुदरत के इकतारे की हर प्यारी धुन को दोहराओ

सुख के लम्हे हों रस्ते में या फिर दुःख की घड़ियां हों 
ख़ार चुभें क़दमों में या पग पग पर खिलती कलियां हों
वक्त बदलता रहता है ये दिल को समझाते जाओ

गीत जीवन का संगीत सुनो नित गीत नए गाते जाओ कुदरत के इकतारे की हर प्यारी धुन को दोहराओ सुख के लम्हे हों रस्ते में या फिर दुःख की घड़ियां हों ख़ार चुभें क़दमों में या पग पग पर खिलती कलियां हों वक्त बदलता रहता है ये दिल को समझाते जाओ #Song #Hindi #कविता #urdu #musicday #worldmusicday #dhun

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile