Nojoto: Largest Storytelling Platform
sharwanshryashch1079
  • 194Stories
  • 242Followers
  • 1.2KLove
    77Views

sharwan shryash chhotu

  • Popular
  • Latest
  • Video
310597bdd245092feecbbf5532dbbdfb

sharwan shryash chhotu

हमने भी बनाये थे
अपने आशियानों के घर
पर वो राख था जब आय़ा
महबूब की बाहों मे तो
टूटा हुआ वो ख़ाब था





हमारी अधूरी कहानी

310597bdd245092feecbbf5532dbbdfb

sharwan shryash chhotu

ये दिल के मामले भी अजीब होते है
दूर रह के भी करीब होते हैं
अगर मिल जाए उस की रूह की आवाज़
तो दिल ना जाने क्यू खिल उठ ते है

310597bdd245092feecbbf5532dbbdfb

sharwan shryash chhotu

ये दुनिया का अलग दस्तूर है ग़ालिब
जिस पर तुम आंख बंद कर के बिस्वास
करते हो वही तुमको अंधा बने का बिस्वास
दिला देते है

310597bdd245092feecbbf5532dbbdfb

sharwan shryash chhotu

हर रिसते मे हर बातों मे दरार आये
वो हर एक सपनों मे भी आके मुझे रोउलाय
जिस पर किया था आंख मूद के बिस्वास उसी
ने मेरे आसियाने जलाय


 Writer Sk Rai

310597bdd245092feecbbf5532dbbdfb

sharwan shryash chhotu

अब मेरी सासें थम नहीं रही है
दिल की बाते अब रुक नहीं रही है
ये जो तेरे आखों का नशा है
ओ उतर रही है जिस्म से रूह तक
तक जा सर्वर रही है वो पगली के याद
मे दिन निखर रही है Love

Love

310597bdd245092feecbbf5532dbbdfb

sharwan shryash chhotu

अब जलने लगे है हमसे भी लोग
पता नहीं क्यु हमारे आदत को देख कर
सायद हमारा प्यार को गुमनाम हो गया है
जहा बनाई थी #WalkingDown
310597bdd245092feecbbf5532dbbdfb

sharwan shryash chhotu

लोगों ने उजाला को भी दागदार बना दिया
इंसानियत को भी एक जिम्मेदार ठहरा दिया
पर अब लोगों का ये कहना गलत होगा
जिम्मेदारी ना बनी तो हर एक मोड़ पर प्रक्षेप होगा
इतना गलत मत सोच ये इंसान नहीं तो ल़डकियों
का सारायाम गलत होगा फिर लोग दो दिन तक
अफसोस होगा फिर यहि प्रथा प्रचलित होगा
गलत मत सोचा कर ये लोग ये आज उसके साथ
कल तुम्हारे साथ भी होगा



नारी समान

310597bdd245092feecbbf5532dbbdfb

sharwan shryash chhotu

मैंने अपने हर दर्द मे रोया है
मैंने अपना  हीरा खोया है
जिंदगी की हर तकलीफ मे सोया है 
जिंदगी की हर एक पल मुझे जिंदगी 
चुनवती के साथ जिया है मैंने हर एक 
ग़म को करीब से लिया है

310597bdd245092feecbbf5532dbbdfb

sharwan shryash chhotu

#2YearsOfNojoto पैसों को जिंदगी से मत तौल ग़ालिब
अक्सर हमने बड़े लोगों को पैसे के वज़ह से तड़पते देखा है
310597bdd245092feecbbf5532dbbdfb

sharwan shryash chhotu

लोगों को अगर मंजिल ना मिले तो
तो ये फितरत की बात है
अगर मिल गए तो नसीब की बात है
ये दिल की क्या अजीब बात है

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile