Nojoto: Largest Storytelling Platform
vicharvatika4816
  • 12Stories
  • 44Followers
  • 56Love
    0Views

Vichar Vatika

  • Popular
  • Latest
  • Video
3a026de915e5f86a9f4abdbe6efd4a2b

Vichar Vatika

महक चंदन के जैसी है कुसुम सी ताज़गी वो है।
शरद पूनम की मधुमय खूबसूरत चाँदनी वो है।।
भले लावण्य की मूरत भले हो ख़्वाब दुनिया का।
करे हर बार आकर्षित निराली सादगी वो है।।

©Vichar Vatika शरद_पूर्णिमा_की_चाँदनी

शरद_पूर्णिमा_की_चाँदनी #लव

3a026de915e5f86a9f4abdbe6efd4a2b

Vichar Vatika

गंगा जमुनी तहज़ीब कह-कह कर बरगलाया जायेगा।
क्या दिल्ली को भारत का नया कश्मीर बनाया जायेगा?
उनके छद्म सेक्युलरवाद के जाल में फसने वालों।
कश्मीरी पंडितों जैसा तुमको भी घर से निकाला जायेगा।

सरकार, पुलिस कोर्ट सबको झूठा बताया जायेगा।
भारत माता की जय, वन्देमातरम गाकर दंगा भड़काया जायेगा।
हाथों में तिरंगा लेकर पूरी दिल्ली को जलते देखो
कश्मीरी पंडितों जैसा तुमको भी घर से निकाला जायेगा। #Delhi_Riots 
#दिल्ली_दंगा_दोगलापन
3a026de915e5f86a9f4abdbe6efd4a2b

Vichar Vatika

इनको वोट चाहिये

ना कभी पूछेंगे, ना जांचेंगे।
ना आयेंगे, ना कभी जायेंगे।
ना संग बैठेंगे, ना बतियाएंगे।
ना समझेंगे, ना ही समझायेंगे।
फिर भी अपनी जैसी इनको, सोच चाहिए।
और बदले में इनको, हमारा वोट चाहिए।।


एक बार, चुनाव बीत गया।
इनका विरोधी, जीत गया।
फिर कुछ दिन, चिल्लायेंगे।
अंत में 5 साल, सो जाएंगे।
फिर कभी नींद में ना, इनको चोट चाहिए।
और बदले में इनको, हमारा वोट चाहिए।।

कभी किसी, धर्म के नाम पर।
कभी संस्कृति, के ही दाम पर।
कभी दलों पर, कभी बलों पर।
अंत में निर्दलीय, दाव लगाएंगे।
जांघिया जैसे कद पर इनको, कोट चाहिए।
और बदले में इनको, हमारा वोट चाहिए।।

घर के आगे सड़क में, गड्ढे किये।
सबके बिरोधियों संग, सट्टे किये।
राम नाम का बहुत, दोहन किया।
सब दलों में गया, ना मंथन किया।
फिर भी सबसे बड़ा ही इनको, नोट चाहिए।
और बदले में इनको, हमारा वोट चाहिए।।

अरे एक नहीं सौ, चुनाव हो जाये।
चाहे वो जितने, मगरी आँसू बहाये।
उसको चुनना गर्दन पर, कटार होगा।
ये भेड़िया बाद में, हमको डकार लेगा।
फिर भी वोटों का इनको, विस्फोट चाहिए।
और बदले में इनको, हमारा वोट चाहिए।।
3a026de915e5f86a9f4abdbe6efd4a2b

Vichar Vatika

केवल दो दिन सोच के देखो, ठीक लगेगा।
हिन्दू-मुस्लिम छोड़ के देखो, ठीक लगेगा।।
यदि ना रहा भारत अपना, फिर सोचो क्या होगा।
अपनी आँखें खोल के देखो, ठीक लगेगा।।
विचार वाटिका
3a026de915e5f86a9f4abdbe6efd4a2b

Vichar Vatika

धोखे भारत को कश्मीर बनाना चाहती हो क्या ममता दीदी❓
हर मुद्दे पर तुष्टिकरण ही क्यों करती हो ममता दीदी❓
बंगाल को बांग्लादेश बनाकर क्या मन नहीं भरा तुम्हारा❓
जो तुम आग में घी पिघलाने लगती हो ओ ममता दीदी❗
#भारत_के_मुद्दे_भारत_सुलझायेगा।
#ममता_दीदी_नेहरू_बनने_की_फ़िराक_में🤔🤔😥😥
#CAA
#शांतिपूर्ण_प्रदर्शन_के_नाम_पर_देश_जलाने_की_साजिश
#इसीलिए_NRC_जरूरी_है #CAA
3a026de915e5f86a9f4abdbe6efd4a2b

Vichar Vatika

भारत को कश्मीर बनाना चाहती हो क्या ममता दीदी❓
हर मुद्दे पर तुष्टिकरण ही क्यों करती हो ममता दीदी❓
बंगाल को बांग्लादेश बनाकर क्या मन नहीं भरा तुम्हारा❓
जो तुम आग में घी पिघलाने लगती हो ओ ममता दीदी❗
#भारत_के_मुद्दे_भारत_सुलझायेगा।
#ममता_दीदी_नेहरू_बनने_की_फ़िराक_में🤔🤔😥😥
#CAA
#शांतिपूर्ण_प्रदर्शन_के_नाम_पर_देश_जलाने_की_साजिश
#इसीलिए_NRC_जरूरी_है भारत को कश्मीर बनाना चाहती हो क्या ममता दीदी❓
हर मुद्दे पर तुष्टिकरण ही क्यों करती हो ममता दीदी❓
बंगाल को बांग्लादेश बनाकर क्या मन नहीं भरा तुम्हारा❓
जो तुम आग में घी पिघलाने लगती हो ओ ममता दीदी❗
#भारत_के_मुद्दे_भारत_सुलझायेगा।
#ममता_दीदी_नेहरू_बनने_की_फ़िराक_में🤔🤔😥😥
#CAA
#शांतिपूर्ण_प्रदर्शन_के_नाम_पर_देश_जलाने_की_साजिश

भारत को कश्मीर बनाना चाहती हो क्या ममता दीदी❓ हर मुद्दे पर तुष्टिकरण ही क्यों करती हो ममता दीदी❓ बंगाल को बांग्लादेश बनाकर क्या मन नहीं भरा तुम्हारा❓ जो तुम आग में घी पिघलाने लगती हो ओ ममता दीदी❗ भारत_के_मुद्दे_भारत_सुलझायेगा। ममता_दीदी_नेहरू_बनने_की_फ़िराक_में🤔🤔😥😥 #CAA #शांतिपूर्ण_प्रदर्शन_के_नाम_पर_देश_जलाने_की_साजिश #शायरी #इसीलिए_NRC_जरूरी_है

3a026de915e5f86a9f4abdbe6efd4a2b

Vichar Vatika

3a026de915e5f86a9f4abdbe6efd4a2b

Vichar Vatika

हो उदास या लगे खास, जीवन को जीते रहिए
चाहे मन जितना भारी हो, बातें करते रहिए।
अपने बने पराये या फिर, सब अपने हो जाये
चाहे बदरा जितने काले हो, बातें करते रहिए बातें करते रहिऐ हो उदास या लगे खास, जीवन को जीते रहिए।
चाहे मन जितना भारी हो, बातें करते रहिए।।
अपने बने पराये या फिर, सब अपने हो जाये।
चाहे बदरा जितने काले हो, बातें करते रहिए।।

बातें करते रहिऐ हो उदास या लगे खास, जीवन को जीते रहिए। चाहे मन जितना भारी हो, बातें करते रहिए।। अपने बने पराये या फिर, सब अपने हो जाये। चाहे बदरा जितने काले हो, बातें करते रहिए।।

3a026de915e5f86a9f4abdbe6efd4a2b

Vichar Vatika

शाम होने को है, शाम होने को है।
रातभर के लिए, घाम सोने को है।
सुबह घर से चला शख़्स जो भी कहीं
थक हार कर घर वो आने को है
शाम होने को है, शाम होने को है

3a026de915e5f86a9f4abdbe6efd4a2b

Vichar Vatika

तुमसे जो मिला तो मैंने जाना
मेरी कल्पना में कुछ तो कमी थी
हकीक़त में देखा जो तुमको मैंने
तुम तो ज़माने में कितनी हसी थी #मेरी_कल्पना_और_तुम
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile