Nojoto: Largest Storytelling Platform
krishansangar9724
  • 67Stories
  • 4.8KFollowers
  • 515Love
    0Views

Krishan Sangar

worst writer😅 lazy writer, phone photography लफ्जो का खेल,अल्फाजो का मेलfind me on instagram : san

  • Popular
  • Latest
  • Video
3a720678110cc482fc537a49c9284822

Krishan Sangar

अकेला नही हूँ
   बस अकेला हूँ... #nojoto #2liners

nojoto #2liners

3a720678110cc482fc537a49c9284822

Krishan Sangar

 #nojoto #chay #vfa

nojoto #chay #vfa

3a720678110cc482fc537a49c9284822

Krishan Sangar

बाते जो कही नही जाती 
बाते वो कहीं नही जाती #nojoto #hindi #2liners #colabwithme
3a720678110cc482fc537a49c9284822

Krishan Sangar

मुस्कुराहटें झूटी भी हो सकती है 
 इंसान को देखना नही पढ़ना सीखो मुस्कुराहटें झूटी भी हो सकती है 
 इंसान को देखना नही पढ़ना सीखो
#nojoto #india  #smile

मुस्कुराहटें झूटी भी हो सकती है इंसान को देखना नही पढ़ना सीखो nojoto #India #Smile

3a720678110cc482fc537a49c9284822

Krishan Sangar

रोक नही सकते थे
बाते बहुत सी करनी थी हमे तुमसे
बात बात मे बात कुछ इस तरफ बिगड़ी
न तो हम रुके न ही तुमने रोकने की ज़हमत उठाई
जब थोड़ी दूर पहुँच तो एक ख्याल आया
मन मे जैसे एक बवाल से आया 
की रोक नही सकते थे वो
बस एक आवाज ही तो देनी थी
मेरा क्या है मैं तो खड़ा हूँ आज भी वहाँ जहा खड़ा था कल भी
की शायद वो आवाज दे और बोले " हाँ तो क्या हुआ मैन रोका नही , तुम खुद रुक नही सकते थे" #nojoto

nojoto

3a720678110cc482fc537a49c9284822

Krishan Sangar

कुछ गिने चुने से साल है 
जो है वही हाल है
थोड़े रिश्ते है , ज़्यादा वादे है
कुछ पुरे है, कुछ आधे है
चार दोस्त है, अनेक इरादे है,
जिंदगी हार जीत से आगे है 
 जो बाते अधूरी है अधूरी ही सही
फुरसत मे मुस्कुराते रहो
जिंदगी इतनी भी  बुरी नही #nojoto #poem #nojotofamily 
 कुछ गिने चुने से साल है 
जो है वही हाल है
थोड़े रिश्ते है , ज़्यादा वादे है
कुछ पुरे है, कुछ आधे है
चार दोस्त है, अनेक इरादे है,
जिंदगी हार जीत से आगे है 
 जो बाते अधूरी है अधूरी ही सही

nojoto poem nojotofamily कुछ गिने चुने से साल है जो है वही हाल है थोड़े रिश्ते है , ज़्यादा वादे है कुछ पुरे है, कुछ आधे है चार दोस्त है, अनेक इरादे है, जिंदगी हार जीत से आगे है जो बाते अधूरी है अधूरी ही सही

3a720678110cc482fc537a49c9284822

Krishan Sangar

याद तुम्हारी मे  मिज़ाज अक्सर ठीक नही रहता
मैं बाते तो बहुत करना चाहता हु, लेकिन जानभुज कर कुछ नही कहता
कुढ़ कुढ़ कर जल चुका है सारा खून और रह गई है बस्स हड्डिया
कोई पूछता है क्या हाल है जनाब, तो मैं भी मुस्कुरा कर कहता हूं जी सब बढ़िया
उनमे भी दिखता है तुम्हारा ही चेहरा
 कोई तो राज है जो दिखने मे लगे सुलझा लेकिन है बहुत गहरा
ये जो दुख सुख है, है ये सब के जीवन का हिस्सा है
कभी खुशि तो कभी गम ये भी है जिंदगी का एक किस्सा याद तुम्हारी #nojoto #postofthenight
#midnightpost #nojotopoem

याद तुम्हारी nojoto #postofthenight #Midnightpost #nojotopoem

3a720678110cc482fc537a49c9284822

Krishan Sangar

उम्मीद है कि कोई आये और मुझे मुझ ही से मिलवाये
पहले से तो बहुत बदल चुका हूँ मैं
एक बार फिर मुझे बदल कर दिखाए🙂 #nojoto

nojoto

3a720678110cc482fc537a49c9284822

Krishan Sangar

अपनी आंख मैं छुपा दर्द में किसी को दिखाऊ कैसे
देखना चाहते है वो मुझे उनके मुताबिक
लेकिन जैसा मैं हु वैसा नजर आउ कैसे
बहुत अँधेरा हो गया है चाँद की चांदनी मैं 
अब उस चांदनी तक वो नूर पहुचाऊ मैं  कैसे
वो भी कुछ ख़फ़ा ख़फ़ा से फिरती है मुझसे 
हाथो की लकीरों से रूठी किस्मत को फिर से मानाउ मैं कैसे
काँधे पर लेकर यादो का बस्ता जिंदगी का ये रस्ता
तय कर जाऊ मैं कैसे #nojoto #hindi #poem #khoyasamain
#अनकहे_अल्फ़ाज
3a720678110cc482fc537a49c9284822

Krishan Sangar

जब जाना ही था
तो आये ही क्यों
जब रुलाना ही था 
तो हस्या ही क्यों
मालूम था कि सपने नही होते पूरे 
तो मुझे वो सपने दिखाए ही क्यों 
मंजिल तक पहुँचना ही न थी
तो सफ़र शुरू किया ही क्यों
जब जाना ही था तो आये ही क्यों
बैठा बैठा अक्सर खुद से ही ये बाते करता रहता हूँ मैं कि
काश ऐसा हो जाये
कि तू आ जाये मेरे बुलाने से
काश ऐसा हो जाये 
की एक बार फिर से तू हँस जाए  मेरे हँसाने से
जानता हूँ पास अब नही है तू मेरे
लेकिन आकर गले लग जाये 
और दूरियां ये कम हो जाये
आँखे मेरी खुशि से ही सही 
लेकिन एक बार नम ही हो जाए
ओर तू फिर से मेरे अश्को को साफ कर के
मुझे गले लगाए जब जाना ही था
तो आये ही क्यों
जब रुलाना ही था 
तो हस्या ही क्यों
मालूम था कि सपने नही होते पूरे 
तो मुझे वो सपने दिखाए ही क्यों 
मंजिल तक पहुँचना ही न थी
तो सफ़र शुरू किया ही क्यों

जब जाना ही था तो आये ही क्यों जब रुलाना ही था तो हस्या ही क्यों मालूम था कि सपने नही होते पूरे तो मुझे वो सपने दिखाए ही क्यों मंजिल तक पहुँचना ही न थी तो सफ़र शुरू किया ही क्यों #Hindi #अनकहे_अल्फ़ाज

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile