Nojoto: Largest Storytelling Platform
pradeepkumar3965
  • 306Stories
  • 2.2KFollowers
  • 12.1KLove
    5.2LacViews

प्रदीप

All is original सितारें तराशता हूं मैं इसी उम्मीद में, कि एक दिन अपने नाम का सितारा भी आसमां में चमका दूं। #Professional script writer#Lyricist#Shayar#Banker 9761100632 follow me on Instagram Pradeep_dabra

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
3c818edfb8a84a381cf8845d416176fc

प्रदीप

वो कहीं तो हैं मुझमें,
वो कहीं से तो आती है।
ऐसा भी नही है कि,
मैं उसे गूगल पर खोज लूं;
 और वो एमेजॉन पर मिल जाती है।

वो कहीं तो हैं मुझमें,
वो कुछ तो बताती है।
ऐसा भी नही है कि,
 वो रेत से बनी प्रतिमा हो कोई; 
अंक में भर लूं तो सीने से निकल जाती है।

वो कहीं तो हैं मुझमें,
वो कुछ तो समझाती है।
ऐसा भी नही है कि,
मैं जीता नही हर क्षण उसकी छुअन;
वही तो प्रेम,अस्तित्व और जीवन बन जाती है।

©प्रदीप
  #PhisaltaSamay
3c818edfb8a84a381cf8845d416176fc

प्रदीप

दिव्यता से बुना हुआ,
आलोकित्ता से भरा हुआ;
सौम्यता से सजा हुआ।
सौंदर्यता से सधा हुआ।।
हर संकट से करे पार,
खुशियों से सरोबार;
समृद्धि में है अपार ।
शुभ दीपावली त्यौहार।।

©प्रदीप
  #diwalifestival
3c818edfb8a84a381cf8845d416176fc

प्रदीप

🇮🇳 समस्त देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🇮🇳

©प्रदीप
  #हैप्पी रिपब्लिक डे 🇮🇳

#हैप्पी रिपब्लिक डे 🇮🇳 #पौराणिककथा

3c818edfb8a84a381cf8845d416176fc

प्रदीप

क्यों ना गुजरे जमाने को याद करें,

फिर से जीने की शुरुआत करें।

©प्रदीप
  #पुराने दिन
3c818edfb8a84a381cf8845d416176fc

प्रदीप


सर्दी की भी अपनी एक ख़ामोशी है।
जाने कब चुपके से,
शरीर की गहराई में उतर जाए।

   ' प्रदीप '

©प्रदीप
  #सर्दी की खामोशी

#सर्दी की खामोशी #विचार

3c818edfb8a84a381cf8845d416176fc

प्रदीप

"प्यार भी उपहार जैसा हो गया है 

तुम दोगे, तो बदले में मिलेगा।"

©प्रदीप
  #प्यार और उपहार

#प्यार और उपहार #विचार

3c818edfb8a84a381cf8845d416176fc

प्रदीप

गर्लफ्रेंड हो या ब्वॉयफ्रेंड,
कपड़ों की तरह बदलते हैं।

अब तो,जिस्म ही वो शब्द है।
जिसे हम मोहब्बत कहते हैं।
' प्रदीप '

©प्रदीप
  आज की मोहब्बत

आज की मोहब्बत #शायरी

3c818edfb8a84a381cf8845d416176fc

प्रदीप

जैसे कोहरा लिपट गया है फिजा से,
ऐसे ही लिपट जाओ तुम।

खुद को खोकर ही,खुद को पाओगे,
बस इतना समझ जाओ तुम।
' प्रदीप '

©प्रदीप
  #खोना - पाना
3c818edfb8a84a381cf8845d416176fc

प्रदीप

जिन्दगी की सांसें भी जम गई है बर्फ की तरह,
जीने के लिए रिश्तों की गर्माहट चाहिए।

मेरा मुकद्दर तो तेरी दीवार पर टंगा है,
मुझे शायर बनने के लिए तेरी चाहत चाहिए।
' प्रदीप '

©प्रदीप
  #मेरा मुकद्दर

#मेरा मुकद्दर #शायरी

3c818edfb8a84a381cf8845d416176fc

प्रदीप

सदियों से हूं अकेला,जिसके साथ जीने को।
जब वो साथ हो तो,
इन लम्हों को अब कौन अलविदा कहेगा।

' प्रदीप '

©प्रदीप
  #अलविदा
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile