Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser6700577697
  • 12Stories
  • 346Followers
  • 113Love
    0Views

सत्य भगत नामदेव

  • Popular
  • Latest
  • Video
3dbc4be2a38702fff4d25454b8ca620e

सत्य भगत नामदेव

बर्षो के इन्तेजार का अंजाम लिखा है ,
मैं आज कसम से तेरा नाम लिखा है ,
सत्यभगत

3dbc4be2a38702fff4d25454b8ca620e

सत्य भगत नामदेव

दो कौड़ी की कीमत बची अब हमारी जान की , दमोह बालो शर्म करो इतना गिर गई है सरकार की अब क्या ही कहे आप मजे उठाना इस बात के की लॉक डाउन नही लगा मगर कितने ही मासूम , और बुजुर्ग इस बीमारी का शिकार होंगे इससे आप को क्या लेना देना , वाह रे जमाना हमे बचपन मे सिखाया गया कि जान की कोई कीमत नही होती वो अनमोल है मगर हमारी आज जान की कीमत लगा दी गई है फूल पंजा और अन्य लोगो के द्वारा और उसकी कीमत है मत दान यदि आप अपनी जान की कीमत समझते है तो आप को इसका बिरोध जरूर करना चाहिए , अन्यथा बीमारी से मरने से बेहतर है कि आप चुल्लू भर पानी मे डूब मरे क्यों कि यदि आप गलत का विरोध नही कर सकते और आप का खून ठंडा पड़ गया है तो आप बेसक जिंदा लास है , और कुछ नही 
इंकलाब जिंदाबाद 
भारत माता की जय 
लोकतंत्र अमर रहे - जानता साली मरती रहे

3dbc4be2a38702fff4d25454b8ca620e

सत्य भगत नामदेव

.          *विपश्यना ट्रस्ट सागर*
--------------------------------------------------
.       *दस दिवशीय विपश्यना ध्यान शिविर 
--(सयाजी ऊ बा खिन जी की परंपरा में श्री सत्य नारायण गोयनका जी
 द्वारा प्रशिक्षित विपश्यना साधना)
शिविर स्थल - खलीफा फिटनेश कालेज 
बडतूमा मकरोनिया सागर 
मकरोनिया चौराहा से लगभग 2 किलो मीटर नरसिंहपुर रोड पर 
दस दिवशीय विपश्यना ध्यान सिविर का आयोजन दिनांक 24 मार्च  
2021 से 3 अप्रैल 2021 किया जा रहा है ।

निम्न व्यक्ति शिविर मे सम्मलित हो सकते हैं - 

1- शिविर केवल पुरूषों के लिये आयोजित किया जा रहा है 
2- जिनकी आयु 60 वर्ष से कम हो ।
3- कोविड -19 के लक्षण नही हो , जैसे- सर्दी , खांसी , बुखार , 
शारीरिक दर्द एवं पिछले 15 दिनो से कोविड के रोग या कोविड 
पाजीटिव व्यक्ति के संपर्क मे ना आया हो ।
4- अपने साधन से आना जाना करना है 
इस महामारी के दौरान, जीरो-दिवस पर अपने साथ RTPCR टेस्ट रिपोर्ट 
(कोविड-19 के लिए) अवश्य लाएं, जो 15 मार्च 2021 से पहले की नहीं होना चाहिए.*

शिविर के दौरान कोविड के सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा ।।
शिविर संबंधी अधिक जानकारी के लिये मोवाईल नंवर पर संपर्क कर सकते हैं ☎️

1- अनुराग राजपूत 8815211155
2- अभिनेष अग्रवाल 7566475094
3- अनिल आठिया 9826503561
4- अभय चौरसिया 9827432585 

अतः जो भी दस दिवशीय शिविर मे सम्मलित होना चाहते है वह उक्त
 नंबरो पर सूचित करते हुये फार्म भरकर समिति को अनिवार्य भेजें  ।

-----------------------------------------------

*मंगल हो!*                            *Be Happy!*

3dbc4be2a38702fff4d25454b8ca620e

सत्य भगत नामदेव

बेबस हो गया मैं कितना
 की अब बेबसी लिखी नही जाती
सत्यभगत

3dbc4be2a38702fff4d25454b8ca620e

सत्य भगत नामदेव

मुझे अक्शर तुम रातों में याद आते हो 
मेरे कातिल हो ये यकीन दिलाते हो 
करवटों से बाते करना सिखाते हो 
तुम आज भी सपनो में नजर आते हो 
यकींन तुम रक़ीब से रिश्ता निभाते हो
इसी लिए मुझसे गम के आशु छुपाते हो 
मुद्दतों न भुला जिनका चहरा तुम वो हो
मैं अक्सर ये भरम के दाग मिटाता हु 
अरे जब भी याद करता हु तुम्हे सोना 
इस सत्य की नींद को बिस्तर पर रुलाता हु
सत्यभगत
3dbc4be2a38702fff4d25454b8ca620e

सत्य भगत नामदेव

एक मेयार की कहानी लिखनी है तुम पर
लेकिन बक्त को औऱ इन्तेक़ाम चाहिए है
सत्यभगत






                                     मेयार - standard #love 
#poetry
#pen
#qutes
#life 
#standard
#kahani
#book
3dbc4be2a38702fff4d25454b8ca620e

सत्य भगत नामदेव

सिमटी हुई जिन्दगी का कौन सा किनारा है 
मैं वो दरिया हु जो न अब अपना न तुम्हारा है
सत्यभगत #love
#pyar 
#life
#pen
#dariya 
#jindgi
3dbc4be2a38702fff4d25454b8ca620e

सत्य भगत नामदेव

दुनिया से अलग है मेरे दिल के मसले 
काटो को चूमता हु की फूलो का दिल जले
सत्यभगत
3dbc4be2a38702fff4d25454b8ca620e

सत्य भगत नामदेव

लोग इंजीनियरिंग से तो निकल जाते है 
लेकिन इंजीनियरिंग लोगो से नही निकलती 
सत्यभगत #इंजीनियरिंग
#engineering
3dbc4be2a38702fff4d25454b8ca620e

सत्य भगत नामदेव

औरो की ख़ुशी को मरने बाले 
मरते है एक रोज खुद की ख़ुशी के लिए
सत्यभगत

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile