Nojoto: Largest Storytelling Platform
ujjwalsingh3200
  • 243Stories
  • 280Followers
  • 2.3KLove
    0Views

Ujjwal Singh

  • Popular
  • Latest
  • Video
3fc8afd3cedf9dc91234fd69e5c07d2a

Ujjwal Singh

कुछ हादसों को हम कभी अपनाना नहीं चाहते,

नहीं चाहते है ये मानना कि जो चला गया 
अब वो कभी वापस नहीं आएगा,

क्योंकि ये भ्रम हमें अंदर से टूटने नहीं देता,
वो उलझाये रखता है हमारे मन को कि जो 
उस दरवाजे से चला गया वो एक दिन वापस जरूर आएगा |


                              Ujjwal Singh
                             @ekk_khayal #humantouch
3fc8afd3cedf9dc91234fd69e5c07d2a

Ujjwal Singh

इस साल हमने पाया तो कुछ नहीं,
मगर  खोया बहुत कुछ हैं |🙂



@ekk_khayal
Ujjwal Singh #HappyNewYear
3fc8afd3cedf9dc91234fd69e5c07d2a

Ujjwal Singh

जब इंसान टूटता है, 
तो उसके टूटने की आवाज नहीं आती,  

हर तरफ सन्नटा छा जाता है जैसे रेगिस्तान में उसे 
अकेला छोड़ दिया गया हो, 
और दूर दूर तक उसकी आवाज सुनने वाला कोई नहीं | 

तब लम्बे समय तक कुछ महसूस नहीं होता,  
ना भुख ना प्यास
ना प्यार ना घृणा 

मुझे ऐसा लगता है की वो कुछ वक्त के लिए मर सा जाता है,  
वो ज़िंदा दिखता जरूर है लेकिन शायद होता नहीं, 

                          
                          @ekk_khayal
                          Ujjwal Singh #Anhoni
3fc8afd3cedf9dc91234fd69e5c07d2a

Ujjwal Singh

Ujjwal Singh;//
किसी से इश्क करने में, किसी को भूल जाने में,
एक ज़माने लग गये उसे दिल की बात बताने में |

ये प्यार मोह्हबत के चक्कर से अब मैं दूर रहता हूँ,
वफ़ा की बात कौन करता अब तो इस ज़माने में ||

 #Ocean
3fc8afd3cedf9dc91234fd69e5c07d2a

Ujjwal Singh

हर जगह अब फरेब ही फरेब है, 
तुम भी अब झूठ कहने लगी हो पाखी |
 
और अब तो मुहब्बत में साथ जीने मरने के 
कसमे इतने मसहूर हो गए हैं कि,
अब हर कोई सिर्फ कसमे ही खाता है |

अपने और परायो के बीच की लकीर अब धुंधला सी गयी हैं, 
और मैं आज भी उस लकीर के ठीक बीच में खड़ा हूँ 
जिसे न अपनो की समझ हैं न पराये की |


                             Ujjwal Singh
                            @ekk_khayal #covidindia
3fc8afd3cedf9dc91234fd69e5c07d2a

Ujjwal Singh

ये उन् दिनों की बात है मासूम सी एक शक्श थी, 
ना ये की हुश्न कात्तीला, मगर देखने में आम थी |

ना ये वो रहे तो ये ज़मी जन्नत लगे,  
मगर वो साथ हो तो हर सफ़र सफर लगे |

कोई भी रंग हो मगर खुदा का वो रूप थी,
कभी गर्मियों मे छाव तो कभी सर्दियों में धुप थी |

ना ये की गुम गई हो कंही परिंदो की झुण्ड सी,
मगर ये कि उसकी शुर्खियाँ है तितलियों की पंख सी |


 
                          Ujjwal Singh
                          @ekk_khayal #PoetInYou
3fc8afd3cedf9dc91234fd69e5c07d2a

Ujjwal Singh

चाय पे चर्चा हो या दारू का खर्चा जिसका ब्रेकअप हो 
बिल उसे ही देना पड़ता है,
वक्त के किसी मोड़ पर जब सब छोड़ कर चले जाते हैं, 
तो बड़े खामोशी से सब सहना पड़ता है |

हम स्टड भी है हम कूल भी है,
घर वालो के लिए हम नालायक और नामाकूल भी है |

हम शायद उम्र से पहले बड़े होने लगते है,
घर की जिम्मेदारियों के बोझ तले हम धीरे-धीरे खड़े होने लगते है |
तुम्हे पता वो बाप अपने बच्चो को छाओ में रखने के लिए वो 
सुबह से शाम तक धूप में जलता है,

हर  सख़्त आदमी के अन्दर एक मासूम सा बच्चा पलता है |
जो शायद बहार आना चाहता है, अपने दिल की बात कहना चाहता है,

मगर समाज के इस एक तरफ़ा सोच ने उसे बाहर से सख़्त 
और अन्दर से कमजोर बना रखा है,
पर तुम परेशान ना होना हम है ना हमने तो सब संभाल रखा है |


                                    @ekk_khayal
                                    Ujjwal Singh #TomAndJerryMovie
3fc8afd3cedf9dc91234fd69e5c07d2a

Ujjwal Singh

कहते है कि हर किसी को अपनी बात कहने का और सुनने का हक़ है,
लेकिन हमारे साथ ऐसा नहीं होता, हमे अगर कुछ कहना 
हो तो हम हज़ार बार सोचते है,

और अगर किसी लड़की ने डाँटा तो चुप चाप सुन लेते है, 
ऐसा नहीं कि हम डरते है रिस्पेक्ट करते है |
दोस्त की अगर किसी से लड़ाई हुई तो पूरा गैंग बुला लेते है,
चाचा विधायक है हमारे हम ये कह कर हर किसी को धमकाते है |

अगर चोट भी लगी हो तो खुद को दर्द महसूस नहीं होने देते,
हमने बचपन से यही तो सुना है "ये लड़के है ये नहीं रोते" |
बहन की विदाई हो या गर्लफ्रेंड की सगाई हम रोएंगे नहीं, 
भाई साहब 4 दिन की रोड ट्रिप हम सोयेंगे नहीं |

हम अक्सर दूसरों के बेटो से मापे जाते है,
हर महीने की सैलरी और कपड़ो से हमारे औक़ात नापे जाते है |


                                         (1) #lightindark
3fc8afd3cedf9dc91234fd69e5c07d2a

Ujjwal Singh

ये वक्त सिर्फ खुद को संभाल कर थामे रखने की जरुरत है,  

क्योंकि शायद अब किसी शख्स में इतनी काबिलियत 
नहीं बची, 
कि वो ज़िंदगी के इस सफर में तुम्हारा हाथ थामे उम्र 
भर साथ चल सके |
 

                                 @ekk_khayal
                                 Ujjwal Singh #LostInNature
3fc8afd3cedf9dc91234fd69e5c07d2a

Ujjwal Singh

Ujjwal Singh//;
सबकी यही शिकायत है तुम मुझे समझते नहीं हो, 
ये कोई नहीं कहता क्यों तुम कुछ कहते नहीं हो | #SardarPatel
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile