Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser2145657197
  • 71Stories
  • 151Followers
  • 978Love
    2.0KViews

Tanendra Singh Khirjan

WRITER || POET || SPOKESMAN FROM SHERGARH RAJASTHANTANENDRA SINGH RATHORE

https://tanendrasingh.blogspot.com

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
4104095d3fefb1a7493639b2271f958d

Tanendra Singh Khirjan

बूंद-बूंद में जीवन हैं
वृक्ष-वृक्ष में आत्मा
जल से जीवन, पेड़ से प्राण
दोनों ही परमात्मा

©Tanendra Singh Khirjan #WorldEnvironmentDay #environment #today #New #post #follow #Poetry 

#flowers
4104095d3fefb1a7493639b2271f958d

Tanendra Singh Khirjan

#RepublicDay2021
4104095d3fefb1a7493639b2271f958d

Tanendra Singh Khirjan

आज समर में खेत हुआ, रणबंका रणधीर।
परलोके सिधाविया मोटा जसवंत वीर।।

याद आसी बातड़ी, याद आसी बोल।
मझधार में छोड़ ने जसवंत गयो परलोक।।

चोखी बातां शेर री भलो रियो जसोल,
मीठी रही हथावड़ी और मीठा रिया हा बोल

जसवंत याद थुं आवसी अधरातों अध पोर,
थारा जसडा गुंजसी डंका चारों ओर

अटल बिहारी नाम ने कियो थे किर्तीरूप
आज तो रोवे बादळी लेे गई संग सरूप।।

मायड़ नीपजे पूतड़ा, घणा लगावे फेर।
एडा जणे थुं दिकरा नहीं दुश्मी नही बेर।।

साठ चौरासी नमन करूं, दंडवत जोडूं हाथ।
रेजो दाता भेळीया, फूल कमल रे साथ।।

©Tanendra Singh Khirjan जसवंत सिंह जी जसोल
#jaswantsinghjasol

जसवंत सिंह जी जसोल #jaswantsinghjasol #कविता

4104095d3fefb1a7493639b2271f958d

Tanendra Singh Khirjan

भूपेश सिंह जी हाड़ा को महाराजाधिराज़ पद पर आसीन होने की ढेरों शुभकामनाएं 🙏🇮🇳🚩💐


#KargilDay

भूपेश सिंह जी हाड़ा को महाराजाधिराज़ पद पर आसीन होने की ढेरों शुभकामनाएं 🙏🇮🇳🚩💐 #KargilDay #कविता

4104095d3fefb1a7493639b2271f958d

Tanendra Singh Khirjan

मां भारती के लाडलों की शहादत पर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजली
बहुत याद आओगे रावत साहब 😥🇮🇳
#independentindia 
#India 
#bipinrawat

मां भारती के लाडलों की शहादत पर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजली बहुत याद आओगे रावत साहब 😥🇮🇳 #independentindia #India #bipinrawat #कविता

4104095d3fefb1a7493639b2271f958d

Tanendra Singh Khirjan

निज हित के प्रयास भुलाकर,
निज प्राणों से ऊपर उठकर 
जो देश के हित सब करते हैं
वो वीर भला कब मरते हैं!

तीक्ष्ण धूप में, शीत- धार में
घोर बसंत में, सूखे पतझड़
कदम बड़े जो धरते हैं
वो वीर भला कब मरते हैं!

काल के बादल छा जाने से
ग़म का तम सब छाया है
ये मत सोचो क्या- क्या खोया
ये सोचो क्या पाया है 
अभिनव भारतवंश के बेटे 
सूर कभी नहीं डरते हैं
वीर भला कब मरते हैं!

भारत मां के कण- कण मिलकर 
सृष्टि खुद कर जोड़- जोड़कर
मुख से मधुर सा गान करेगी
रावत पुष्प के नाम करेगी
देश के खातिर सबकुछ तज दो
दिल- मस्तक में ये समर रहे
बिपिन सिंह रावत अमर रहे
बिपिन सिंह रावत अमर रहे

✍🏻🇮🇳 तनेंद्र सिंह राठौड़ 
8239613264

©Tanendra Singh Khirjan बहुत याद आओगे रावत साहब 🇮🇳

#bipinrawat

बहुत याद आओगे रावत साहब 🇮🇳 #bipinrawat #कविता

4104095d3fefb1a7493639b2271f958d

Tanendra Singh Khirjan

घिर-घिर आयी चांदनी, बादळ रुखों छांव।
सन बिसे इक्कीस में , मायड़ धरेला पांव।।

भुजबल करो कठोर अबे, मांग करो पुरजोर।
मायड़ भासा राज ने, रखो ताज सिरमौर।।

सब सूं राखां हेत सदा, सब भासा है संग
पण शूर धरा पर सोवणो, राजस्थानी रंग।।

जनगणना दिन रुप में,, सगळों देणो सात
हिन्दी आंग्ल बाद मे, पहली मायड़ मात।।

अमर करादो कमधजो , दिन आयो प्रभात
देणी भळोणों गांव में , खुद सूं कर सरुआत।।

आको रजथानों गूंजसी,, जय-जय मायड़ भास।
बुलन्द करो आवाज ने, और मन राखो विश्वास।।

अरज करे हैं तन खिरजों, मायड़ लिखो हजार
नित गुम जा ला मावड़ी, भीतर दिन दो चार।।

🖋️ तनेंद्र सिंह खिरजा

©तनेंद्र सिंह राठौड़ #WallTexture
4104095d3fefb1a7493639b2271f958d

Tanendra Singh Khirjan

यहां आसमां धरातल से नित मिलने को आता हैं
वीर प्रभु की शौर्य धरा पर आथित्य सुख को पाता है

लिखने को तो लिखी जा सके अरबों अश्क कहानियां
बिखरी बिखरी पड़ी हुई है पग पग पर कुर्बानियां

यहां खड़ी हैं दृढ़ पहाड़ी, शिव को अर्घ चढ़ाती है
खिरजा के दर्शन करने तो, स्वयं गौरी भी आती हैं

क्या लिखूं मैं अमर कहानी, मेरा गांव निराला हैं
कहीं खड़े हैं अजर उम्मेदे , शहीद प्रभु को पाला है

कभी पूछा जन्नत का तो, कभी नहीं बतलाऊंगा
हाथ पकड़कर लाकर उसको, खिरजा को दिखलाऊंगा

माना तुझ पर नहीं खड़े हैं नवभारत के पाषाण यहां
माना तुझमें नहीं जड़े हैं हीरों के बखाण यहां

यहां नहीं है आधुनिकता, न सोने के द्वार हैं
तूं जैसा भी है ए खिरजा , मुझे तुझसे प्यार हैं

🖋️ तनेंद्र सिंह खिरजा

©तनेंद्र सिंह राठौड़ #village #khirjan
4104095d3fefb1a7493639b2271f958d

Tanendra Singh Khirjan

🚩 स्वाभीमान 🚩
                 ~तनेंद्र सिंह खिरजा

जौहरकुंड में जली रानियां, अग्नि चीखें भरती थी।
चारदीवारी में रावल की, नब्ज उफानें करती थी।।

रुक रुककर अंजाम बदलता, मेवाड़ धरा पर जंग छिड़ी।
खिलजी की टोली अब जाकर, रावल रत्न के संग भिड़ी।।

दौर चला अब रजपूती का, शासन के गलियारों से।
एक तरफ सेना थी भयंकर,एक तरफ हथियारों से।।

तलवारों और भालों से,दोनों दल भी अड़े रहे
चितौड़ दुर्ग की रक्षा हेतु,गोरा बादल डटे रहे।।

मेवाड़ से अस्त हो रहा,सूरज लाल सा तप्त हुआ।
एक तरफ़ पद्मिनी जौहरी,शांत रावल का रक्त हुआ।।

फिर भी आंच नहीं आयी थी,स्वाभीमान की ख्याति पर।
गोरा बादल लड़ रहे थे,भाले खाकर छाती पर।।

राख देखकर क्षत्राणी की,खिलजी पानी हो खड़ा।
घुटनों के बल बैठा बैरी,फूट-फूट कर रो पड़ा।।

अब इतिहास न पूछो हमसे,ये स्याही से रिछा आब नहीं।
और रक्त से जो लिखा गया है,फिल्मों का कोई ख्वाब नहीं।।

कलम मेरी तलवार बनी हैं,भाले तुम्हारे पास पड़े।
आओ मिलकर स्वाभीमान पर,लड़े सदा हम साथ खड़े।।

🚩जय भवानी🚩

©तनेंद्र सिंह राठौड़ #JusticeForNikitaTomar
4104095d3fefb1a7493639b2271f958d

Tanendra Singh Khirjan

सरहद की सीमा के अंदर
दुश्मन पांव पसार गया,
हिन्दुस्तान की दीवारों में ही
हिन्दुस्तानी मार गया
जुल्म बढ़े थे हर कोने में
सरहद सीमा टूट गई
किसी की बाहें किसी की राहें
हाथों की विमा छूट गई
गला रेत दिया ईमानों का
अपने ही मुल्क गद्दारों ने
हाथ सिमट लिए थे नेता
सियासी अंगारों में
अब तो भारत जाग उठा था
हर दुश्मन भी हार गया
सुलग रहा वो भारतवर्ष
कसाब को जिंदा मार गया
देशप्रेम और सच्चा भारत 
कोई नहीं अब न्यारा है
याद रहे तुमको गद्दारों
हिन्दुस्तान हमारा है

✍️तनेंद्र सिंह राठौड़ खिरजा

©तनेंद्र सिंह राठौड़ #2020 #poem 

#MumbaiTerrorAttack
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile