Nojoto: Largest Storytelling Platform
anjaanshiv6176
  • 81Stories
  • 553Followers
  • 1.1KLove
    649Views

anjaan shiv

समाज सेवक एवं शायर

  • Popular
  • Latest
  • Video
415fc2f42fe9cc5ed4877a3e2431fc02

anjaan shiv

एक इश्क़ था पर कभी ना जताया उसने
हमारा रिश्ता हर किसी से छुपाया उसने

वो भी भुलाना नहीं चाहती थी शायद मुझे
ना चाहते हुए भी शायद उसने भुलाया मुझे।

अब वो किसी और कि होने जा रही है
ये बात बड़े ही दबे-मन उसने बताया मुझे।

मुमकिन है कि दुबारा कभी न मिले हम
मिलेंगे कभी तो राहों में उसने बताया मुझे।

उम्र भर ख़ुश रहने की दुआ दे रही है मुझे
जिंदगी भर के लिए जिसने रुलाया है मुझे।

 दुआ है उसकी जिन्दगी खुशहाली में गुजरे
प्यार होता क्या है जिसने बताया है मुझे।

©anjaan shiv love
415fc2f42fe9cc5ed4877a3e2431fc02

anjaan shiv

#humarikahani
415fc2f42fe9cc5ed4877a3e2431fc02

anjaan shiv

उनको हाँसिल कर मुक्कमल होना चाहते थे.

उनसे बिछड़े तो आधे भी न रहे..

©anjaan shiv
  #Joker
415fc2f42fe9cc5ed4877a3e2431fc02

anjaan shiv

उनकी हर एक बात सरे आम बताने नहीं होते.
प्रेम गर दोनों तरफ़ से हो तो जताने नहीं होते.
ये तो कारण है आपकी नासमझी की..
हर किये वादे उनको कभी निभाने नहीं होते..

©anjaan shiv #Joker
415fc2f42fe9cc5ed4877a3e2431fc02

anjaan shiv

अब तो बस उनसे ही प्यार करना है.
थोड़ा बहुत नहीं बेशूमार करना है.
क्या हुआ जो वो इस जनम मेरे ना हुए?
अगले जनम तक उनका इंतजार करना है

©anjaan shiv #Joker
415fc2f42fe9cc5ed4877a3e2431fc02

anjaan shiv

काश! तुम आंखों की बारिश के जज्बात जान लेते.
लबों की नहीं तो दिल की बात मान लेते..
मुझे छोड़कर जाने की हिम्मत ना हुई होती 
अगर तुम मेरे दिल के हालात जान लेते...

©anjaan shiv #हालात_ए_जिंदगी
415fc2f42fe9cc5ed4877a3e2431fc02

anjaan shiv

जिसके साथ रहना चाहता था , उसी से दूर जाना पड़ा.
सकूं के छाँव को छोड़कर, दुःख के धूप को अपनाना पड़ा.
सिर्फ़ एक जिन्दगी को कमाने के ख़ातिर
एक पूरी जिन्दगी को गवाना पड़ा।
जब वो साथ था तो लिपट कर रो लेते थे.
अब उससे बिछड़कर भी मुस्कुराना पड़ा।
ओ आँखों से ओझल भी होता तो तड़प जाता था.
अब हर रोज़ उसकी फोटो से काम चलाना पड़ा।
और अपने ही देश मे परदेश क्यों होते हैं.
क्यों पंछियों को घर छोड़कर जाना पड़ा।
वो आके गले से लगा लेगा इसी उम्मीद में जिंदा हूँ.
और इसी उम्मीद में हर रोज़ मर जाना पड़ा।

©anjaan shiv #jingagi
415fc2f42fe9cc5ed4877a3e2431fc02

anjaan shiv

मोम को आग से पिघलाया जा रहा है.
पंछियों को दाने से फुसलाया जा रहा है..
मुहब्बत कभी ईबादत की चीज़ हुआ करती थी.
अब सर-ए-बाज़ार इसे नुमायाँ जा रहा है।

जिस गाँव मे गुजरी हैं उनकी पुस्ते कई
उनके बच्चों को शहर लाया जा रहा है।

उनका दिल अब कहीं और लग गया है शायद
हमारी मोहब्बत को झूठा बताया जा रहा है।

कुछ तो खामियाँ है उसके भी किरदार में
आईने में जिसे मासूम दिखाया जा रहा है।

मोम को आग से पिघलाया जा रहा है।

©anjaan shiv #pyaar
415fc2f42fe9cc5ed4877a3e2431fc02

anjaan shiv

मोम को आग से पिघलाया जा रहा है.
पंछियों को दाने से फुसलाया जा रहा है..
मुहब्बत कभी ईबादत की चीज़ हुआ करती थी.
अब सर-ए-बाज़ार नुमायाँ जा रहा है।

©anjaan shiv #तिज़ारत
415fc2f42fe9cc5ed4877a3e2431fc02

anjaan shiv

हवाएँ दीये को बुझाने में लगें हैं.
दीये ख़ुद को बचाने में लगें हैं..
उनको अब हमसे रिहाई चाहिए.
हम ही रिश्ते को निभाने में लगें हैं...

©anjaan shiv #Joker
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile