Nojoto: Largest Storytelling Platform
arvindbhanker4389
  • 23Stories
  • 4.8KFollowers
  • 402Love
    0Views

Arvind Bhanker

हाँ लिख रहा हु में इस से खुशी मिलती है। यह मेरे जिंदा रहने का सबुत देती है। गलत लिखने से बचना और ठी

https://m.facebook.com/arvind.bhanker.9

  • Popular
  • Latest
  • Video
44d38e4220a9711b8f9f2883a4623b92

Arvind Bhanker

याद है मुझे अच्छे से
3 बजे थे तब
रात भी घनी थी 
फिर भी 
जब शहर तुम्हारा गुजरा था
ट्रेन की खिड़की खोली थी 
सोचकर यही की
काश ख्वाबो की जगह
अब असल में भी दिख जाओ तुम
मुरादे जो खुदा से मांगी
पुरी हो जाए अभी #love
44d38e4220a9711b8f9f2883a4623b92

Arvind Bhanker

किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकान आई 
मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आई

ए अंधेरे देखले मुंह तेरा काला हो गया
मां ने आंखें खोल दी घर में उजाला हो गया

जब भी इस्ती मेरी सैलाब में आ जाती है
मां दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है

तेरे दामन में सितारे होंगे तो होंगे ए फ़लक
मुझे मेरी मां की मेली ओढनी अच्छी लगी

मुशलशल गेसुओ की ब्रहमी अच्छी नही होती
हवा सबके लिए ये मोसमी अच्छी नही होती
Manoowar मां के आगे यूं कबी खुल कर मत रोना
जहा बुनियाद हो वहा इतनी नमी अच्छी नही होती

ये ऐसा कर्ज है जो में अदा कर ही नहीं सकता
मैं जबतक घर ना लोटू मेरी मां सजदे में रहती है

-- मनोवर राणा #maa #mother #motherday #nojoto #hindi #poetry
44d38e4220a9711b8f9f2883a4623b92

Arvind Bhanker

तेरा चुप रहना 
मेरे जहन में क्या बैठ गया
इतनी आवाजें तुझे दी 
के मेरा गला बैठ गया
यूं नहीं है फकत मैं ही उसे चाहता हूं
जो भी उस पेड़ की छाव में गया बैठ गया
उसकी मर्जी वो जिसे पास बैठा ले अपने
इस्पे क्या लड़ना फला मेरी जगह बैठ गया
--tehzeeb Hafi #sayri #love #innocent #single #nojoto #nojotohindi #poetry
44d38e4220a9711b8f9f2883a4623b92

Arvind Bhanker

तुम्हे हुस्न पर दस्त-रस है कि
 महोबत महोबत बड़ा जानते हो
तो फिर ये बताओ तुम उसकी
आंखो के बारे में क्या जानते हो
ये जियोग्राफीया फलसफा
साइकोलॉजी साइंस रियाजी वगैरा
भी जान ना अहम है लेकिन 
क्या तुम उसके घरका पता जानते हो
--Tehzeeb Hafi #love #innocent #single #valentine #friends
44d38e4220a9711b8f9f2883a4623b92

Arvind Bhanker

'' मैं हैरान हूं यह सोचकर , 
किसी औरत ने क्यों नहीं उठाई उंगली ?  
तुलसी दास पर ,जिसने कहा , 
"ढोल ,गंवार ,शूद्र, पशु, नारी,
ये सब ताड़न के अधिकारी।"

मैं हैरान हूं , 
किसी औरत ने
क्यों नहीं जलाई "मनुस्मृति"
जिसने पहनाई उन्हें
गुलामी की बेड़ियां ? 

मैं हैरान हूं , 
किसी औरत ने क्यों नहीं   धिक्कारा ?  
उस "राम" को
जिसने गर्भवती पत्नी सीता को , 
परीक्षा के बाद भी
निकाल दिया घर से बाहर
धक्के मार कर।

किसी औरत ने लानत नहीं भेजी
उन सब को, जिन्होंने
" औरत को समझ कर वस्तु"
लगा दिया था दाव पर
होता रहा "नपुंसक" योद्धाओं के बीच
समूची औरत जाति का चीरहरण ? 
महाभारत में ? 

मै हैरान हूं यह सोचकर , 
किसी औरत ने क्यों नहीं किया ? 
संयोगिता अंबा -अंबालिका के
दिन दहाड़े, अपहरण का विरोध
आज तक !

और मैं हैरान हूं , 
इतना कुछ होने के बाद भी
क्यों अपना "श्रद्धेय" मानकर
पूजती हैं मेरी मां - बहने
उन्हें देवता - भगवान मानकर? 

मैं हैरान हूं, 
उनकी चुप्पी देखकर
इसे उनकी सहनशीलता कहूं या
अंध श्रद्धा , या फिर
मानसिक गुलामी की पराकाष्ठा ?''

44d38e4220a9711b8f9f2883a4623b92

Arvind Bhanker

तुम क्या जानो उस दरिया पर क्या गुजरी। 

तुमने तो बस पानी भरना छोड़ दिया।
                              - Tehzib Hafi #love #quotes #poetry #hindi #lovepoetry
44d38e4220a9711b8f9f2883a4623b92

Arvind Bhanker

तु चल साथी सम्मा जलाकर
मैं मशाल जलाकर आऊँगा 
तु अकेला नहीं है इस लड़ाई में 
मैं पीछे कारवाँ बनाता लाऊँगा #motivation #nojoto #hindi #nojotohindi #love #pyar
44d38e4220a9711b8f9f2883a4623b92

Arvind Bhanker

 #Dosti #Love #Nojoto #Nojotohindi #motivation #poetry #Dosti #Relationship #Rain #rehnde #hindi #feelings
44d38e4220a9711b8f9f2883a4623b92

Arvind Bhanker

 #Shayari #EkTarfaPyar #love #pyar #hindi #nojoto #nojotohindi #motivation #Valentine
44d38e4220a9711b8f9f2883a4623b92

Arvind Bhanker

 #EkTarfaPyar #love #quotes #poetry #hindi #nojoto #nojotohindi #motivation #pyar
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile