Nojoto: Largest Storytelling Platform
sakshamsinghyogi4384
  • 4Stories
  • 6Followers
  • 23Love
    0Views

Saksham Singh Yogi

Poetic Nature... Still Learning about myself 😊

  • Popular
  • Latest
  • Video
4700306385de312974d8aab2666cf393

Saksham Singh Yogi

*शिक्षक*
मैं तो अनजान था जब आया स्कूल, तूने ही तो मुझे पढ़ना सिखाया।
गिरा जब-जब भी मैं तूने ही तो मुझे उठना सिखाया ।।
अरे मैं तो रोते हुए आया था तूने ही तो मुझे हंसना सिखाया ।
भटका जब जब भी मार्ग से मैं तूने ही तो सही रस्ता दिखाया ।।
होगा किसी के लिए स्वर्ग कुछ और, मेरे लिए तेरी चरणों से बड़ी कोई जन्नत नहीं ।
बस फेरते रहना हाथ आशीर्वाद से इससे बड़ी कोई मन्नत नहीं ।।
डांटा तूने फटकारा लेकिन उससे भी ज्यादा प्यार किया।
उस मीठी सी डॉट ने हीं तो आज मुझे हर मुश्किल से लड़ने को तैयार किया।।
मेरे लिए तेरा दर्जा भगवान से भी बड़ा है ।
जो दी है तूने शिक्षा वो शायद गीता के ज्ञान से भी बड़ा है ।।
पसंद होगा लोगों को कुछ और मेरे लिए तो तेरी डांट ही सबसे प्यारी है।
जो कुछ भी दिया तूने *कवि सक्षम योगी* जीवन भर आभारी है।।

Written by - *कवि सक्षम योगी* #Worldteachersday #Gurupurnima #Teacher  #sikshak #guru #teachers
4700306385de312974d8aab2666cf393

Saksham Singh Yogi

पिता - एक प्यार से भरा नाम ।

मगर कंधो पर ढेर सारे काम ।।

दिन भर कामों मे जुटे रहना हो ।

या सबकी जरूरते पूरी करना हो ।।

थकता नहीं वो हारता नहीं वो ।

अपने दर्द को कभी दर्शाता नहीं वो ।।

हम सबके परिवार की शान है वो ।

सच कहूँ तो मेरा अभिमान है वो ।।

सिर्फ पिता नहीं पिता के रूप में स्वयं भगवान है वो ।

परिवार की खुशी के लिए रात दिन एक करता है ।।

वो बाप ही होता है जो बस हमारे एक मुस्कान के लिए हर परिस्थितियों से लड़ता है । 

नमन करता हूँ हर पिता की ऐसी उदारता को

जिसमे शक्ति है सहन करने की हर एक आपदा को ।।

कवि सक्षम योगी करता है नमन हर एक पिता को ।

नतमस्कत हूँ देख कर एक बाप की अपार क्षमता को ।।

- कवि सक्षम योगी #FathersDay #papa #FathersDay #HappyFathersDay #pita #papalove #dad #dady
4700306385de312974d8aab2666cf393

Saksham Singh Yogi

निराश होना न कभी.........

निराश होना न कभी असफलता से ।

गहन विचार करना बस गंभीरता से ।।

अगर हो रहे सफल नहीं तुम ।

तो कर मत देना अपने दृढ़ता को गुम ।।

याद करना उन महापुरुषो को ।

किए हुए उनके संघर्षो को ।।

उन गाँधी भगत मंडेला और एपीजे को ।

उनके संघर्षो के नतीजे को ।।

अपनी कमियो को जड़ से तुम मार दो ।

अगर हो रहे असफल तो सफलता को ललकार दो ।।

मत मानो हार असफलता के चुनौतियों से ।

अगली बार डट कर लड़ना और बेहतर नीतियों से ।।

अगर करते रहोगे निरंतर प्रयास तो तुम्हे सफल होने से कोई रोक नही सकता ।

अरे इन चुनौतियों की क्या औकात है आगे बढ़ने से तुम्हे कभी वो टोक नही सकता ।।

कवि सक्षम योगी इस कविता से बस यही  समझाते है ।

निरंतर प्रयास करने वालो के सफलता कदम चूम कर जाते है ।।

                             -   कवि सक्षम योगी #Star #Motivational #Inspiring
4700306385de312974d8aab2666cf393

Saksham Singh Yogi

"बच्चे"......
बच्चे कद से छोटे लेकिन मन के बड़े होते हैं ...
चलते हैं गिरते हैं गिर गिर कर खड़े होते हैं...
बच्चे कद से छोटे लेकिन मन के बड़े होते हैं ...
उनकी बिना फिक्र वाली दुनिया उसी में व्यस्त रहते हैं...
खेल-खिलौने गुड्डे-गुड़ियों में ही मस्त रहते हैं...
ना किसी बात की चिंता ना ही कोई अफसोस रहता है...
खेल-कूद में भी क्या जबरदस्त जोश रहता है...
मन नाटक और मिजाज मस्ती से भरे होते हैं...
बच्चे कब से छोटे लेकिन मन के बड़े होते हैं...
बच्चे कब से छोटे लेकिन मन के बड़े होते हैं... बच्चे

बच्चे #कविता


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile