Nojoto: Largest Storytelling Platform
ankitmishra4564
  • 282Stories
  • 401Followers
  • 1.8KLove
    33Views

Ankit Mishra

मुझे पसन्द नही यू "गैरो पर" उगलियॉ उठाना इसलिए थोड़ा मुश्किल है मेरे "किरदार" में आना।

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
47cbf57079bf3e2dccb480c154c75e97

Ankit Mishra

अक्सर इश्क़ बदनाम हो जाता है
जब कोई खास आम हो जाता है

तल्खियॉ समेटने लगते है रिश्ते अपनी अपनी
फिर किसी एक के सर सारा इल्जाम आता

©Ankit Mishra टूटते रिश्ते
#Smile

टूटते रिश्ते #Smile

47cbf57079bf3e2dccb480c154c75e97

Ankit Mishra

मन के हाल यू आजमा ले कैसे
सिर्फ तकियॉ मेरा मुझे सम्भाले कैसे

जी तो करता है तेरे आगोश में आकर पूछ लू
इतने तुफॉ-ए-समन्दर हम खुद में पाले कैसे

©Ankit Mishra #Light
47cbf57079bf3e2dccb480c154c75e97

Ankit Mishra

इंच भर भी जिसे छोड़ने का दिल न करे,
झगड़े कि उस ज़मीन सी हो तुम.. #purpose #day
47cbf57079bf3e2dccb480c154c75e97

Ankit Mishra

अपने हाथो से तेरी पलको को भींच कर
ख्वाब घोलता हू
मैं तुझसे अपने दिल का हाल-ए-राज़ खोलता हू
तेरी रूह मेरी रूह से जुद़ा न रहे कभी
बस इसलिए
तुझे खुद़ा समझ कर इबादत कि तरह अपने  दिल के हर जज्बात बोलता हू। #इश्क़ मुकम्मल कि #दुआ करना

#इश्क़ मुकम्मल कि #दुआ करना

47cbf57079bf3e2dccb480c154c75e97

Ankit Mishra

यू ही नहीं भला मेरी जिंदगी का पल पल मुश्किलो से गुजरता,
शायद मालूम है उसे उसके हर किये सलीकें से किये वादों पर पहले खुदा मरता

47cbf57079bf3e2dccb480c154c75e97

Ankit Mishra

धूप में गुनगुनाहट का एहसास देने को
हवा में इश्क़ का ख्वाब देने को...

काटो से किसी गुलाब कि तरह निकल कर लो फिर आ गयी फरवरी,
दो दिलो कि आशिकी का जवाब देने को #fab #ईश्क़ का #महीना
47cbf57079bf3e2dccb480c154c75e97

Ankit Mishra

थे हम भी कभी एक ही शाख के परिन्दे
पर वो था कि अकेला ही उड़ चला 

अपने सज़र को शाम ढलते ढलते..
Again! I remained alone... फिर से

फिर से

47cbf57079bf3e2dccb480c154c75e97

Ankit Mishra

जिनके ज़हन कि दहलीज़ पर 
पॉव रखने से भी खुद को रोकता हू।

बस आज़ कल आते जाते 
मैं सिर्फ उन्ही को सलाम ठोकता हू।

जानता हू मैं कि बेपनाह है मुझमें वो 
फिर डर जाता हू मुक्कमल ख्वाब को

कि छूट ना जाए मुझसे भी कभी ये इश्क़ 
जब उन तमाम अधूरी कहॉनियो को सोचता हू फिक्र थी कभी मुझे भी

फिक्र थी कभी मुझे भी

47cbf57079bf3e2dccb480c154c75e97

Ankit Mishra

जो मुझे जीने कि सदा दे ऐसा ख्वाह भी क्या है कोई ?
इश्क़ में मिली तकलीफ़ो से निज़ात दिला दे भला ऐसी भी शराब है कोई ? दर्द आसानी से बटते नही है

दर्द आसानी से बटते नही है

47cbf57079bf3e2dccb480c154c75e97

Ankit Mishra

Happy New Year गिरते सम्भले कभी धीम तो कभी तेज चलते चलते
आखिर पहुच ही गया परिन्दा उम्मीदों और खुशियो के सजर पे

तो उस बीते हुए साल का शुक्रिया जिसने जिंदगी कि में किताब तजुर्बेकारी का एक पन्ना और जोड़ दिया...heartily thanks for 31dec. Night

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile