Nojoto: Largest Storytelling Platform
anilsinghania9517
  • 116Stories
  • 5.2KFollowers
  • 2.2KLove
    4.2KViews

Anil Singhania

आंधी में टूटा हुआ पत्ता हूँ मैं तो.......

  • Popular
  • Latest
  • Video
49795bb28e55f0d6b120b4ce08db70ca

Anil Singhania

ज़िन्दगी से  लड़ाई  ज़बर हो गयी 
चाहतें  सारी ही दर-बदर हो  गयी !!


पीड़ मेरी तो किसने सुनी  सदियों से 
चीख बच्चों की भी 'बेअसर'हो गयी !!


जानता कौन था जब सड़क पर चला 
भूख से मर गया तो 'ख़बर' हो गयी !!

हाकिमों का फर्ज़ था कि सोचें मेरी 
सोच सारी चुनावी  'मगर' हो गयी !! #ज़बर
49795bb28e55f0d6b120b4ce08db70ca

Anil Singhania

#सड़क 
ज़िन्दगी से  लड़ाई  जबर हो गयी 
पीड़ जो  भी  थी  बेअसर हो गयी !

जानता कौन था जब सड़क पर चला 
भूख से मर गया तो 'ख़बर' हो गयी !!

हाकिमों का "फर्ज़' था कि सोचें मेरी 
सोच सारी 'चुनावी'  मगर  हो गयी !!!

अनिल #सड़क
49795bb28e55f0d6b120b4ce08db70ca

Anil Singhania

रोज़े 
अपने सर पर मेरे हिस्से के सब बोझे रखती है 
अपनी आँखों में मेरी खुशियों के मौके रखती है !

उसको मालुम है कि मेरा भूखा रहना ठीक नहीं 
तभी तो मन में रखकर मंदिर वो रोज़े रखती है ! #रोज़े
49795bb28e55f0d6b120b4ce08db70ca

Anil Singhania

कुछ ख़ुद का..... 

अब ना ज़ख्मों को यूँ सिकाई दे 
फेंक इन  यादों की  कमाई दे !

तू तो ये खत जला नहीं सकता
ला  मुझे ही  दियासलाई  दे !!!

                              अनिल #footsteps
49795bb28e55f0d6b120b4ce08db70ca

Anil Singhania

मर रहा इंसान तो इसको बचाना चाहिये 
 है कहीं भगवान तो फिर लौट आना चाहिए !!

लाश उठकर कह रही है भूख ने मारा मुझे 
'मीडिया' का ज़ोर है मज़हब बताना चाहिए !!

'खेत' में रहता पुजारी बो रहा है बीज को 
छोड़ कर मंदिर हमें 'खेतों' में जाना चाहिए !!

भूख को भी अनसुना करने लगे हाकिम अगर 
भूख को ही बम बना संसद में जाना चाहिए !!

शेर कहने का सलीका तो 'अनिल' आया नहीं 
है समझ इतनी मगर सच ही सुनाना चाहिए !! #muddat
49795bb28e55f0d6b120b4ce08db70ca

Anil Singhania

तमाशा पसंद मुल्क में तमाशा जारी है 
चंद लोगों की बेअक्ली मुल्क पर भारी है । 

कोरोना मिटा देंगे सफ़ेद कोट के सिपाही 
मगर  ला-इलाज़ तो नफ़रत की बीमारी है। 

अश्वथामा  तो मरा मगर नर नहीं  कुंजर 
कुछ यूँ खबर देना टीवी की जिम्मेदारी है।

49795bb28e55f0d6b120b4ce08db70ca

Anil Singhania

#मुश्किल

वक्त मुश्किल में मेरी खिल्ली यूँ उड़ाई लोगों ने 
दी हैं दो रोटी और फोटो 'चार' खिंचाई लोगों ने !

फिर मैंने बाँट ली रोटी एक भुखे कुत्ते के साथ 
कुत्ता तो मुस्काया पर ये बात बुरी बताई लोगों ने !!
49795bb28e55f0d6b120b4ce08db70ca

Anil Singhania

आसान नहीं है, क्रांतिकारी होना.. 

क्रांति करने से पहले क्रांति करनी होती है
खुद के साथ 
 और लाना पड़ता है इंक़लाब ख़ुद में,किसी इंक़लाब से पहले
 और.. 
दुश्मन से पहले मारना पड़ता है 
ख़ुद के रिश्तों को 
ख़ुद की चाहतों को 
ख़ुद के परिवार को 
और  
ख़ुद की हसरतें तो दबा देनी होती हैं नारों में  !

महबूबा बनाना पड़ता है गोली, टोली और किताबों को,  
और हाँ 

क्रांति भी यूँ ही नहीं आती किसी लफ़्फ़ाज़ के साथ,  
चुनती है 
अपना महबूब ख़ुद !!!
जो  करेगा मुहब्बत उससे किसी मुहब्बत से ज्यादा !!!!

क्यूंकि मुहब्बत नहीं है आसान, 
और आसान नहीं है 
क्रांतिकारी होना !!!!!
तीनों चिर युवाओं को नमन !! क्रांति

क्रांति

49795bb28e55f0d6b120b4ce08db70ca

Anil Singhania

ज़िन्दगी की रंगत शायरों की संगत ने संवारी है
तभी,मिट्टी हो जाने से पहले जीने की तैयारी है !

ये हवाऐं गुमां में हो गयीं बस जुल्फ़ें बिखेर कर 
और हमने तूफान में दिया जलाने की शर्त मारी है !! #ज़िन्दगी
49795bb28e55f0d6b120b4ce08db70ca

Anil Singhania

हमने तो ये ज़िंदगी बेतरतीब सजाई है 
बस  मुस्कुराहट ही हर दर्द की दवाई है!

जो कमाया यहाँ से सब यहीं पर खर्चा है  
बस ये फ़ाक़ामस्ती है जो हमने बचाई है !! #कमाई
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile