Nojoto: Largest Storytelling Platform
akashsingh1918
  • 10Stories
  • 29Followers
  • 40Love
    0Views

Akash Singh

All is best ,when you're best

  • Popular
  • Latest
  • Video
4ad801031b3a0f9bab2601cbcd8b3cb6

Akash Singh

नफरत भी अक्सर उसी से 
होती है, जिसे कभी आप 
हद से ज्यादा चाहते थे #Today#Love#Thinking  Rinu Maan Aditi Arya Kumari Sarika Srivastava

#today#Love#Thinking Rinu Maan Aditi Arya Kumari Sarika Srivastava #विचार

4ad801031b3a0f9bab2601cbcd8b3cb6

Akash Singh

अच्छे लोग और अच्छी सोच
हर शख्स के पास नहीं होतीं Manoj Kumar Sarika Srivastava Kundan Kumar Yadav

Manoj Kumar Sarika Srivastava Kundan Kumar Yadav #विचार

4ad801031b3a0f9bab2601cbcd8b3cb6

Akash Singh

कभी कभी चित्र और चरित्र 
एक जैसे नहीं होते Aditi Arya Kumari Pradeep Kumar

Aditi Arya Kumari Pradeep Kumar #विचार

4ad801031b3a0f9bab2601cbcd8b3cb6

Akash Singh

यहाँ हर शख्स चमकना चाहता है लेकिन सूरज की तरह जलना नहीं सुविचार Nilima Majumder Aditi

सुविचार Nilima Majumder Aditi

4ad801031b3a0f9bab2601cbcd8b3cb6

Akash Singh

मत सोच ऐ इंसान कि मैं अकेला हूँ यहाँ हर शख्स अकेला है Mohd Mujahid Khan

Mohd Mujahid Khan

4ad801031b3a0f9bab2601cbcd8b3cb6

Akash Singh

जिंदगी इतनी आसान होती 
तो हर शख्स रोकर नहीं आता सुविचार Nilima Majumder

सुविचार Nilima Majumder

4ad801031b3a0f9bab2601cbcd8b3cb6

Akash Singh

मत यकीन करना तुम 
हाथ की  लकीरों पर ,
किस्मत उनकी भी होती है
जिनके हाथ नहीं होते आज का विचार Aditi

आज का विचार Aditi

4ad801031b3a0f9bab2601cbcd8b3cb6

Akash Singh

जो गिरकर सम्भल गया उसे 
हम इंसान कहते हैं 
जो सभी का दर्द अपनाये उसे 
हम भगवान कहते हैं विचार आज का

विचार आज का

4ad801031b3a0f9bab2601cbcd8b3cb6

Akash Singh

Present india

September 21, 2019



हैलो दोस्तों आप सभी को मेरा प्यार भरा नमस्कार
आपका अपना Akash@Think  में स्वागत है
विषय - आज की घूसखोरी कल की कमजोरी
✍️आज समाज में हर तरफ नकारात्मक विचारों का 
बहुत ही बोलबाला है 
जो कि नहीं होना चाहिये क्योंकि अगर समाज में नकारात्मक विचारों का ज्यादा प्रचलन होगा तो वैसा ही समाज 
होगा,और फिर वैसे ही लोग होंगे 
आज हमने देखा एक लड़का अपने पिता से 
अपनी पढाई करने के लिए किताबों को खरीदने के लिए
पैसा मांग रहा था 
बोल रहा था "कि पापा 20 रुपये दे दो कुछ पैसे
हमने एकत्रित किये हैं तो उनको निकालकर 
किताबें लेना चाहता हूँ जिसमे मात्र 20 रुपये 
कम पड़ रहे हैं "

तब उस लड़के का पिता  बोले " अरे ! क्या 
करेगा पढ लिखकर कौन तुझे अधिकारी बनना है ,और बन 
भी जाएगा तो उसमें घूस पड़ेगी और इतने पैसे 
हैं नहीं जो दे दूंगा "
इतना सुनकर वो लड़का मायूस होकर  वापस 
चला गया 
तो मुझे बड़ा दुख हुआ कि देखो आज हमारे देश मे नकारात्मक विचारों और नकारात्मक लोगों का कितना वर्चस्व कायम है 
जिससे आगे आने वाली पीढ़ी कुछ कर ही नहीं 
सकती ,और अगर ऐसे ही हालात पैदा होते रहे तो एक दिन वो आएगा कि समाज फिर अशिक्षितों से भर जाएगा 
जिसमे हम सभी को इस बात का ध्यान रख करके भ्रष्टाचार के खिलाफ  लड़ना होगा जो कि बहुत जरूर है 
जय हिंद 
आपका अपना 
लेखक 
           डॉo आकाश सिंह
लखीमपुर खीरी आज की घूसखोरी ,कल की कमजोरी
 Nilima Majumder

आज की घूसखोरी ,कल की कमजोरी Nilima Majumder

4ad801031b3a0f9bab2601cbcd8b3cb6

Akash Singh

हेलो दोस्तों नमस्कार
मैं आपको आज बताने जा रहा हूँ कि आज के युवा जिसे प्यार कहते हैं वो प्यार नहीं एक व्यापार है 
अब आप कहेंगे कैसे ? 
तो सुनो 
आज हम आप हर जगह सोशल मीडिया पर जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम,ट्वीटर आदि पर जो आज के  युवा जवान हैं जिनको देश के लिए कुछ करना चाहिए ,जिनको अपने माँ बाप का नाम रोशन करना चाहिये 
वो सब इन सभी नेटवर्किंग मीडिया पर ,कितने कितने दुःख के 
पोस्ट डालते हैं बिल्कुल देवदास की तरह मरे पड़े हैं ऐसा लिखते हैं कि अब इनकी जिंदगी में कुछ बचा ही नहीं है 
अल्कोहल ,सिगरेट, का इस्तेमाल करते जा रहे हैं
और जब इन लोगों से इसका कारण पूछो तो कहेंगे 
, कुछ नहीं वो मुझे छोड़ के चली या चला गया 
मैंने उसे बहुत प्यार किया था ,मैंने ये किया था मैंने वो किया था,वो मेरी जान थी अगैरा बगैरा 
जब इनके ब्रेकअप का कारण पूछो तो पता चला कि वो मुझसे कहती थी कि मेरे पापा का सपना है कि मेरा दामाद एक सरकारी ऑफीसर हो ,वो खूब कमाता हो स्मार्ट हो 
और वो गुण अब तुम्हारे अंदर नहीं है  तो मैं तुमसे शादी या प्यार नहीं कर सकती ,या मेरे पापा ने मुझसे पूछा है कि तुम जिससे 
प्यार करती हो बेटी ,वो लड़का क्या कर रहा है 
क्या वो आत्मनिर्भर है कि नहीं 
तब लड़की कहती है नहीं पापा वो तो एक अवारा लड़का है
और फिर उनके मन मे सवाल आते हैं कि वो मुझे कहाँ शॉपिंग करा पायेगा ,वो कहीं नहीं घुमा पायेगा 
वो गरीब है 
बस इतना कहके लड़के, लड़की को और लड़कियां लड़के को छोड़ देती हैं 
फिर वो ही लड़के या लड़किया या तो आत्महत्या कर लेते हैं या फिर देवदास बन जाते हैं 
नशा करते हैं खुद को बर्बाद करने लगते हैं 
तो हमे ये समझ नहीं आता कि ये दुनिया में प्यार चल रहा है
या व्यापार 
हम इसे प्यार नहीं कह सकते ये आज का एक व्यापार है
प्यार तो वो है जिसमें कोई स्वार्थ नहीं होता 
उसे हम प्यार कहते हैं
धन्यवाद 
जयहिंद दोस्तों 
हमें बताएं कैसी रही ये हमारी कहानी 
आपका अपना भाई, बेटा
डॉ आकाश सिंह 
गोलागोकर्णनाथ लखीमपुरखीरी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile