Nojoto: Largest Storytelling Platform
kavitamodani4746
  • 11Stories
  • 102Followers
  • 85Love
    0Views

Kavita Modani

teacher

  • Popular
  • Latest
  • Video
4c01008dc377955532e108bc3343dc7b

Kavita Modani

ना गिरना इस उम्मीद में कि कोई तुम्हें उठा लेगा
ना रोना की तुम्हें कोई मना लेगा 
ये दुनिया तो एक मंच हैं दूर खड़े देखने  वाले तमाशबीनों का,
हर  मुश्किल के लिए खुद को ही दृढ़ बना लेना। ।
सुप्रभात, आपका दिन शुभ रहे 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻💖😛🙏🏻😊😊

©Kavita Modani #adishakti
4c01008dc377955532e108bc3343dc7b

Kavita Modani

ना गिरना इस उम्मीद में कि कोई तुम्हें उठा लेगा
ना रोना की तुम्हें कोई मना लेगा 
ये दुनिया तो एक मंच हैं दूर खड़े देखने  वाले तमाशबीनों का,
हर  मुश्किल के लिए खुद को ही दृढ़ बना लेना। ।
सुप्रभात, आपका दिन शुभ रहे 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻💖😛🙏🏻😊😊

©Kavita Modani #Meme
4c01008dc377955532e108bc3343dc7b

Kavita Modani

दुनिया मे सब  छीनना  आसान  होता है सिवाय  इज़्ज़त के, 
इज़्ज़त कभी छीन नहीं सकते है उसे कमानी पड़ती है।

©Kavita Modani #AloneInCity
4c01008dc377955532e108bc3343dc7b

Kavita Modani

चलो एक नयी शुभारंभ करते है, 
अब उम्मीद औरों से नहीं खुद से करते है।

©Kavita Modani #Bicycle
4c01008dc377955532e108bc3343dc7b

Kavita Modani

हो गए है कुछ  लोग, 
दुनिया की भीड़ में  खो  कर 
अब अक्सर कब दिखाई देते लोग।

©Kavita Modani #hindikahawat
4c01008dc377955532e108bc3343dc7b

Kavita Modani

तुम्हारा इंतजार अब  ना होगा मुझ से, 
आंख लगा कर बैठी  हूं,मैं इस पल में, 
जब  तुम  आओगे जला दूंगी चिराग खुशियों के, 
झूम उठेगा सारा आलम साथ बैठेंगे हम तुम सनम। ।

©Kavita Modani #8LinePoet  kiran kee kalam se

#8LinePoet kiran kee kalam se #शायरी

4c01008dc377955532e108bc3343dc7b

Kavita Modani

मै शिक्षक हूं ।जी हां मै ऐक शिक्षक हूं।
कुम्हार का रूप दिया है मुझे,  जो चोट मर कर घड़ा बनाता है।
पर यह बीते दिनों की बात है कि चोट  खाकर बच्चो के भविष्य का आकार बनाता था ।
आजकल तो थोड़ी सी चोट पर घड़ा  बिखर कर जाता है।
 डॉक्टर सुई लगाए केंची चलाए सब सहन हो जाता है।
और हम ऊंगली भी लगाए आहाकर मच जाता है।
आहकार को सुनकर  कभी ऐसा लगता है कि  रहने दो कच्चा इस आकर को।
पर अगले ही पल आदत से मजबूर,
फिर से घड़ा बनाता हूं। 
सभी भूल कर फिर   से चोट लगा देता हूं।
आज मैंने दिल को समझा लिया है,
समय की मांग यही
है कि हाथ बांध कर घड़ा बनाओ।
आकर मिले या ना मिले बस आगे बढ़ते जाओ।
कविता मोदानी
4c01008dc377955532e108bc3343dc7b

Kavita Modani

Fate change when, उम्र
उम्र जिन्दगी  का तकाजा है।
हर दिन ढलती जाती है,
जिन्दगी में हम आगे
 बढ़ते है
पर उम्र फिसलती जाती है।
हंसता गाता बचपन निकाल जाता है।
फिर आता है यौवन,जो कि जिम्मेदारियों  के बोझ से दब जाता है।
अन्तिम पड़ाव में बुढ़ापा बीमारियों की दस्तक देता है।
बस इस जिन्दगी के इसी  खेल में उम्र फिसलती जाती है।
रेत का घरौंदा है यह उम्र।
कब किसी  का पांव पड़े और घरौंदा बिखर जाता है।
जब घरौंदा  टूटने वाला है  तो क्यों ना इसे खुशियों से भर ले।
जितनी भी उम्र  है बस हंस के जी ले। क्योंकि उम्र जिन्दगी का तकाजा है 
हाथ से फिसलती जाएंगी।
कविता मोदानी 
विनय इंटरनेशनल स्कूल #fate
4c01008dc377955532e108bc3343dc7b

Kavita Modani

दूरियां  दिलों की बढ़ी।
गलतफहमियां और बढ़ने लगी।।
तुमने वह भी सुना को मैंने कभी कहा भी नहीं
4c01008dc377955532e108bc3343dc7b

Kavita Modani

आजादी के जश्न का आज फिर से मौसम आया है।
 Socail मीडिया  में सभी   ने मिल कर झंडा फहराया है।
प्रधानमंत्री लाल किले से  हुंकार भर रहे है 
हर समस्या हर उपलब्धि को उन्होंने वहां उठाया है।
 आजादी तो मिल गई हमें। लेकिन प्रश्न वहीं है कि
 हमने देश को क्या दिया और क्या हमने पाया है  ।

आज चारो तरफ जो पानी का कहर बना  वह भी तो हमारी ही देन है।।
प्रकृति के साथ छेड़छाड़ किया इसीलिए यह परिणाम हमने पाया है।
चारो तरफ कचरा। यह किसने फैलाया है। 
ऐक घर में चार चार गाड़ी लेकर ट्रैफिक किसने बढ़ाया है। 
हर  पढ़ालिखा शक्स  विदेशो की तरफ खींचा जा रहा है।
यही माहौल हमने यहां बनाया है।
कितना ही चिल्ला कर जयहिंद बोलो
 लेकिन हर व्यक्ति देशहित से ऊपर खुद को है पाया है।
कविता मोदानी मोरबी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile