Nojoto: Largest Storytelling Platform
vijaypawar9894
  • 162Stories
  • 430Followers
  • 1.3KLove
    1.1KViews

ViJay Pawar

नाक़ामयाब कोशिशों की मुक़म्मल क़िताब😇 instagram-@_do_panktiyan_

facebook.com/ViJaypawar1012/

  • Popular
  • Latest
  • Video
4c139ff27d4e6069c6538e4c2ab16681

ViJay Pawar

ये सूरज, चांद,सितारे फीके हैं सब आगे तुम्हारे,
जन्नतों में भी हूर हैं पर उनसे प्यारा तेरा सुरुर हैं,
मैं आज कल नशे में हूं चूर ये सब तेरा कसूर हैं,
दुनिया का दस्तूर भी देखो जिसे हम चाहते हैं उसी से हम दूर हैं,
मैं महबूब की राह में आंखें बिछाये बैठा था,
लेकिन एक परिंदा आ के कह गया जनाब दिल्ली अभी दूर हैं।

©ViJay Pawar #Connection
4c139ff27d4e6069c6538e4c2ab16681

ViJay Pawar

कैफियत मेरी आंखों से ज़ाहिर हैं,
सुना हैं तू आंखें पढ़ने में माहिर हैं।

©ViJay Pawar

4c139ff27d4e6069c6538e4c2ab16681

ViJay Pawar

चलचित्र के चंचल क़िरदार सा जमाना,
लोगों में आकाशवाणी सी वफा ढूंढता हैं।

©ViJay Pawar

4c139ff27d4e6069c6538e4c2ab16681

ViJay Pawar

बगावत हमारे खून में हैं जनाब,
वफ़ा की उम्मीद हमसे ना कीजिए।

©ViJay Pawar #Rose
4c139ff27d4e6069c6538e4c2ab16681

ViJay Pawar

झूठे अल्फाजों का चोला ओढ़े हुऐ,
हर शक्स यहां बेगुनाह बना फिरता हैं।

©ViJay Pawar #Nofear
4c139ff27d4e6069c6538e4c2ab16681

ViJay Pawar

कभी वक्त मिले तो बताना जरूर,
हमें आपको सुनना हैं बड़े गौर से।

©ViJay Pawar #doubleface
4c139ff27d4e6069c6538e4c2ab16681

ViJay Pawar

मेरी बातों पर मुस्कुराने वाले,
अगर मेरी ख़ामोशी सुन ले तो उदास हो जाएं।

©ViJay Pawar ख़ामोशी

ख़ामोशी

4c139ff27d4e6069c6538e4c2ab16681

ViJay Pawar

मैं इन दरख़्तों से पूछ्ना चाहता हूँ की,

"तुमने मेरे अफशां ख़्वाबों को कही जाते देखा हैं?"

©ViJay Pawar मैं इन दरख़्तों से पूछ्ना चाहता हूँ की,
"तुमने मेरे अफशां ख़्वाबों को कही जाते देखा हैं?"


अफशां-बिखरे
#Goodevening

मैं इन दरख़्तों से पूछ्ना चाहता हूँ की, "तुमने मेरे अफशां ख़्वाबों को कही जाते देखा हैं?" अफशां-बिखरे #Goodevening #Life

4c139ff27d4e6069c6538e4c2ab16681

ViJay Pawar

हमारी खुशियां जिंदगी को नागवार है,
पर हम भी मुस्कुराने के तलबगार हैं,
किस्मत के भरोसे बैठे तो,
मेहनत का हाथ छूट गया है,
अब लगता है मानो,
कोई अपना हमसे रूठ गया है,
कभी तो इतना परेशान हो जाते हैं,
खुद को इससे बमुश्किल बाहर निकाल पाते हैं,
छोड़ना चाहते हैं हर वो कोशिश,
जो हमने मंजिल को पाने के लिए की है,
खम्बख़्त ख़्वाहिशें हैं कि अधूरी हैं,
और जिद है कि छूटने का नाम नही ले रही हैं,
खैर कभी तो हम खुद को संवारेंगे,
सम्मान भरी निग़ाहों से खुद को शीशे में निहारेंगें,
वादा तो नहीं करेंगें,
पर हमारा संघर्ष,हमारी कोशिश,
हमारे अंत तक जारी रहेगी,
और जो बाजी आज हमारी नहीं हैं,
कल वो हमारी होगी।

©ViJay Pawar #koshish 

#Thinking
4c139ff27d4e6069c6538e4c2ab16681

ViJay Pawar

जहां के सारे बेबुनियादी वादों को दरकिनार कर ,
शिद्दत से की गई छोटी सी कोशिश का नाम हैं, जिंदगी...

©ViJay Pawar #proposeday
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile