Nojoto: Largest Storytelling Platform
pawanprajapati1144
  • 172Stories
  • 1.9KFollowers
  • 3.9KLove
    25.9KViews

pawan prajapati

बहुत आसान है इस दोर में खुद को खुदा मान लेना कितना मुश्किल है ख़ुद को वास्तव में जान लेना। सच तो यह है... जो ख़ुद को जान लेते है वो खुदा को जान लेते है जिसने खुद को नहीं जाना तो उसने क्या जाना ।

  • Popular
  • Latest
  • Video
4c2d4d4221281eabd1920880641fe4f2

pawan prajapati

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!


आगे बढ़ने को रखा कदम, गुरु ने साथ निभाया है।

मन चंचन विकृत हुआ कभी गुरुने मार्ग दिखाया है।

नही थी पहिचान अपनी हमें, तुमने खोज बताया है।

खोये हुये अंधकार जीवन में तुमने दीप जलाया है।

परीक्षा तक सीमित नही, जीवन जीना सिखलाया है।

शिक्षा रूपी वरदान देकर हमें, ज्ञान का दीप जलाया है।

©pawan prajapati
4c2d4d4221281eabd1920880641fe4f2

pawan prajapati

एक ही तमन्ना,एक ही आरजू,
  निस्वार्थ मिलें हम,और न हो कोई धोका 

जुड़ाव हमारा हो ऐसा जैसे पतंग और डोर का।

©pawan prajapati
  #Happy_Hug_Day
4c2d4d4221281eabd1920880641fe4f2

pawan prajapati

जीवन के इस पथ पर "वादा" करना और उसे निभाना उतना ही जरूरी होता है 
जितना कि पेट भर खाना खाने के बाद उसे "पचाना"

©pawan prajapati
  #Happy_promise_day
4c2d4d4221281eabd1920880641fe4f2

pawan prajapati

एक ना एक दिन मिल जायेगी मंजिल 
ठोकरे ही तो है कोन-सा खाकर मर जायेंगे

अगर तैरना सीखना है, 
तो समुंद्र में उतरना पड़ेगा
फिर चाहे इतिहास बन जाये,
या अखबार में छप जाये।

©pawan prajapati
  #alone
4c2d4d4221281eabd1920880641fe4f2

pawan prajapati

किसी ने सच कहा है कि
 "समझाना किसी जब 
किसी को समझना हो, 
नही तो कभी न समझेगा 
आपकी समझ को"

©pawan prajapati
  #friends
4c2d4d4221281eabd1920880641fe4f2

pawan prajapati

कहते सब है ठोकर से बड़ा गुरु नही, 
 .
  . 
  . 

न जाने कितनो ने खाई है ठोकर 
मुझे बताओ तो सही कितने सुधरे है|
  (कडवा सच)

©pawan prajapati
  #Thoughts

Thoughts #Quotes

4c2d4d4221281eabd1920880641fe4f2

pawan prajapati

White आपका गुरुर आपका स्वाभिमान हैं, 
स्वाभिमान के समांतर ना कोई मान हैं
ना कोई सम्मान हैं! 
हमारे स्वाभिमान की रक्षा मे खड़ा, 
एक मात्र हमारे देश का संविधान हैं। 

भारतीय संविधान निर्माता भारतरत्न डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी के जन्मदिवस पर मेरा उनको शत् - शत्  नमन 🙏

©pawan prajapati
  #Friendship
4c2d4d4221281eabd1920880641fe4f2

pawan prajapati

होली में बरसे रे गुलाल, कहियो रे हुल्यारे से.. २
हम्हारे ए यार, पीने वाले रे
खाने वाले, बजाने वाले रे 
ये कर देंगे कमाल......कहियो रे हुल्यारे से । 
होली पे सब पीके चंगा रे
जहाँ न होये, वही कर दे दंगा रे
फिर करते है धमाल.....कहियो रे हुल्यारे से ।
नये-नये वस्त्रों की करें पूजा रे
नाले-नलियों की करे सेवा रे
होली पर इन्ही से है शान.....कहियो रे हुल्यारे से । 
पीके नाचे तो ये ऐसे नाचें रे 
फ़िल्मी सितारे ये क्या नाचें रे
फ़िल्मी दुनियाँ हो गई कंगाल....कहियो रे हुल्यारे से ।
होली पर सब मिले गले रे
फिर अपने हो हो या पराये रे
भारतियों का यही है सम्मान... कहियो रे हुल्यारे से ।

©pawan prajapati
  #Color
4c2d4d4221281eabd1920880641fe4f2

pawan prajapati

लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा, मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे मेरा कि,

मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा।

inqlaab zindabad 23 March Shahid Divas

©pawan prajapati
  #shaheeddiwas
4c2d4d4221281eabd1920880641fe4f2

pawan prajapati

दुनियाँ की सारी मुशीबतो से लड़, 
 बस आशा मत रख।
आशा टूटती है तो स्वस्थ आदमी भी मर जाता है।

©pawan prajapati
  #Hopeless
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile